रविवार, 16 जनवरी 2022

पुष्पा मूवी की कहानी। पुष्पा मूवी रिव्यू, एक्टिंग, कास्ट।Pushpa Movie Story. Pushpa Movie Review, Acting, Cast, Pushpa movie download

साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पहली पैन इंडिया फिल्म पुष्पराज द राइस पार्ट 1थियेटरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी के बाद करे तो इसमें चंदन की तस्करी दिखाई दी है जिसके मुख्य किरदार pushraj है। इस किरदार को अल्लू अर्जुन ने बखूबी से निभाया है। जंगल में देहाती मजदूरी करने वाले एक अनाथ मजदूर के जयराम की दुनिया के बेताज बादशाह बनने की दास्तान को रोमांचक अंदाज में पेश किया है। हम आपको पुष्पराज मूवी में  देखने के लिए कुछ खास कारण बताने वाले हैं।
Pushpa


IMDB Ratings: 8.110

Directed: Sukumar

Released Date: 17 December 2021 (India)

Genres: Action, Adventure, Crime

Languages: Hindi Original

Film Stars: Allu Arjun, Fahadh Faasil, Rashmika Mandanna, Jagapathi Babu

अल्लू अर्जुन का स्टाइल


movie pushma the rise देखने की पहली वजह इसमें अल्लू अर्जुन है जो कि 100 सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार है। उन्होंने 18 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने कई फिल्में और नंदी अवार्ड भी मिल चुका है यह अवार्ड आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठा फिल्म सम्मान होता है। इतना ही नहीं उनका नाम भारत के सबसे महंगे एक्टर में लिया जाता है। वर्ष 2014 के फोर्ब्स इंडिया टॉप 100 सेलिब्रिटी में उनका नाम भी शामिल था। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक चंदन तस्कर और पुरुष पर राज का किरदार निभाया है सच कहे तो pushraj के किरदार को जमकर एंजॉय किया है। लकड़ी काटने वाले मजदूर से गैंग लीडर बनने तक के हर एक कवर में उन्होंने अपनी बॉडी लैंग्वेज एक्टिंग और डायलॉग डिलीवर से उनमें में नई जान डाल दी। और इन दिनों पुष्पा और सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहे हैं के गाने डायलॉग हर जगह सुनाई दे रहे हैं और लोग भाग इस मूवी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

अल्लू अर्जुन के डायलॉग्स

अल्लू अर्जुन के dialogue बहुत धासू है कि लोग को बहुत अच्छे लग रहे हैं और भरपूर आनंद ले रहे हैं उनके गाने से instagram reel youtube reel facebook reel और तरह-तरह के एक्टिंग करके enjoy videos कर रहे हैं ऐस ही यह समझ में आता है, कि लोगों को यहां मूवी काफी काफी या बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।

रश्मिका मंदाना खूबसूरत अदाएं

South Indian Actress Rashmika Mandanna अपनी खूबसूरत अदाओं से हर किसी को आकर्षित कर देती हैं दीवाना बना देती हैं। उनकी यही अदा उनकी नई फिल्म पुष्पराज में देखने को मिलती हैं। उन्हें नेशनल क्रश भी कहा जाता है।रश्मि मैं फिल्मी परिवार की शुरुआत फिल्म किरकिरी पार्टी से की थी जो कि साल 2016 में रिलीज हुई थी। उसके बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू किया था उन्होंने बकायदा तेलुगु भाषा सीखी थी movie pushpa the rise में अपने करियर केदार श्रीवल्ली के लिए उन्होंने विशेष रूप से चित्तूर की भाषा सीखी Film में उनका किरदार बिल्कुल साधारण है, एक दूध बेचने वाली मजदूर की लड़की हैं इसलिए उनको डि glam किया गया है। वेज सिंपल लंगा वोनी और साड़ियों में दिखाई दे रही है इसके अलावा Rashmika Mandanna अपनी बेहतर अदाओं और डांस से दर्शकों का भरपूर एंटरटेन कर रही है।

कहानी

Pushpa movie की कहानी की बात करें तो पुष्पराज एक शातिर लाल चंदन की लकड़ी का तस्कर है। जो सिंडिकेट में रैंकों के माध्यम से तीव्र गति से आगे बढ़ता है। इसी दौरान उनका पाला पुलिस से पड़ जाता है।यहां फिल्म तिरुपति के पृष्ठभूमि पर बनी है। पुष्पराज फिल्म मैं रश्मिका मंदनना ने अल्लू अर्जुन की प्रेमिका का किरदार निभाया है।

Pushpa movie download


पुष्पा मूवी को आप amazon prime video, netflix hotstar ,disney plus और भी कई OTT flatform पर देख सकते हैं और इन्हें download भी कर सकते हैं या आप इसे Theater में जाकर भी देख सकते हैं। Pushpraj Movie को आप अन्य site के भी माध्यम से download करें करें कर सकते लेकिन यह illegal तरीका है आप इसका इस्तेमाल ना करें।

लेबल:

रविवार, 5 दिसंबर 2021

सिटी ऑफ ड्रीम्स 2 ने मचाया तहलका,सत्ता के लिए अपनो को धोखा ।City ​​of dreams 2 web series in hindi, review

सही बात है की सियासत में कोई किसी का सगा नहीं होता। सत्ता पाने के लिए अपने सगे और खून के रिश्ते को भी ठुकरा देते हैं। ऐसे लोग सत्ता पाकर शक्तिशाली बनना चाहते हैं। सत्ता से एक ऐसी शक्ति प्राप्त हो जाती है जिन्हें समाज में ऊंचा दर्जा धन दौलत सारी चीजें प्राप्त होती है। कुर्सी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। यहां पर कुर्सी की कीमत जान से भी ज्यादा होती है। यदि अगर ऐसा नहीं होता तो सत्ता के लिए बेटा अपने बाप को भतीजा अपने चाचा को पत्नी अपने पति को दगा नहीं देती। साधारण शब्दों में कहें तो सत्ता के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। सिटी आफ ड्रीम्स ऐसी ही सियासत पर बनी एक रोमांचक वेब सीरीज है।
City of dreams

Director: Nagesh Kukunoor

Cast: Atul Kulkarni, Priya Bapat, Eijaz Khan, 

Sachin Pilgaonkar, Ankur Rathee, Sushant Singh

Streaming on: Disney+ Hotstar

Release date: 30th July 2021

मुनव्वर राणा का एक शेर है, 'बुलंदी देर तक किस शख़्स के हिस्से में रहती है, बहुत ऊंची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती है.' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई web series सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 2 के एक प्रमुख किरदार अमेय राव गायकवाड़ यानी साहिब (अतुल कुलकर्णी) पर ये शेर बिल्कुल सटीक बैठता है. एक वक्त था जब वो सूबे का सबसे शक्तिशाली राजनेता था, मुख्यमंत्री था, उसके एक इशारे पर हर तरफ खलबली मच जाती थी. लेकिन एक हादसे के बाद वो शरीर से लाचार क्या हुआ राजनीति से भी बाहर कर दिया गया. उसकी अपनी ही बेटी उसे बंधक बनाकर और अपने भाई की हत्या कराकर सत्ता का सुख भोग रही है. एक बूढ़े शेर की तरह साहिब छटपटाता है। दांव-पेंच चलता है, लेकिन हर बार हार जाता है. इस वेब series में वो सबकुछ है, जो आप वर्तमान समय में देश की राजनीति में देख रहे हैं या पहले देख चुके हैं।

Pushpa movie download

राजनीति में सत्ता के लिए रिश्तों का खून


city ​​of dreams season 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां first season की खत्म हुई थी. अपने भाई आशीष गायकवाड़ (सिद्धार्थ चंदेकर) की हत्या और पिता अमेय राव गायकवाड़ उर्फ साहिब (अतुल कुलकर्णी) के लकवाग्रस्त होने के बाद पूर्णिमा गायकवाड़ (प्रिया बापट) सूबे की CM बन चुकी है. वो अपने पिता के खास और पूर्व सीएम जगदीश गुरव (सचिन पिलगांवकर) और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से नेता बने वसीम खान (एजाज खान) को अपनी तरफ मिलाकर सत्ता का आनंद ले रही है. इधर, साहिब का स्वास्थ्य धीरे-धीरे ठीक हो रहा है. वो अपने बेटे की हत्या और अपनी सत्ता छीनने से निराश होकर पूर्णिमा से बदला लेना चाहता है. जनता के मध्य पिता के आशीर्वाद से सरकार चलाने का नाटक करने वाली पूर्णिमा को पता है कि शेर को बहुत ज्यादा दिन मांद में बंद नहीं रखा जा सकता, इसलिए वो सावधान है.

सत्ता के 'चरित्र' का सियासी संतुलन


पूर्णिमा अपनी सरकार को बचाए रखने के लिए भले ही सियासी दांव-पेंच का प्रयोग करती है, लेकिन वो राजनीति में कुछ नया करना चाहती है. उसके इरादे अपने बाप से बहुत ज्यादा शरीफ नजर आते हैं. जैसे एक जगह वो अपने सलाहकार से कहती है कि वो चुनाव में black money के इस्तेमाल के पक्ष में नहीं है. उसे अपने बाप की तरह लोगों से लूटकर पैसे नहीं कमाना है. कमीशन के तौर पर जो पैसे उसे मिल जाते हैं, उतना ही उसके लिए ठीक है।


लेकिन सलाहकार के समझाने पर वो अपने पिता के रखे कालेधन को चुनाव में प्रयोग करने के लिए राजी हो जाती है. हालांकि, राजनीति में सबकुछ साफ-सुथरा नहीं होता है. पूर्णिमा गायकवाड़ को भी एक ऐसी राजनेता के रूप में दिखाया गया है जो सत्ता के लिए हत्या कराती है. अपनों का खून बहाती है. समलैंगिंक रिश्ते बनाती है. यहां तक कि सीक्रेट शादी तक कर चुकी है.

सिटी ऑफ ड्रीम्स 2 वेब सीरीज में वर्तमान समय के किरदार


इतिहास और अतीत के बिना न तो वर्तमान खड़ा रह सकता है और न ही इस पर भविष्य रूपी इमारत खड़ी हो सकती.
 इस सत्य से अनजान पूर्णिमा गायकवाड़ अपने धुन में सरकार चला रही होती है, लेकिन उसका पिता लगातार बाजी पलटने के मौके तलाशता रहता है. इसके लिए कभी वो विपक्ष को उकसाता है, तो कभी पैसों के दमपर बवाल कराता है. यहां तक कि बेटी की सरकार पर सवाल उठे, इसलिए शहर में दंगे भी करवाता है. लेकिन बेटी भी पिता से कम चालबाज नहीं है. वो वसीम खान के जरिए उनके हर चाल को नाकाम कर देती है. वैसे वसीम खान जैसे कुछ किरदारों को देखकर असल जिंदगी के कुछ लोग याद आते हैं. जैसे महाराष्ट्र के पूर्व एपीआई सचिन वझे, जो पुलिस अफसर से शिवसेना में शामिल हुए और फिर ठाकरे सरकार बनते ही महकमे में वापस आ गए थे. फिलहाल सस्पेंड चल रहे हैं। राजनीति में ये सब चलते रहता है।

सिटी ऑफ ड्रीम्स 2 वेब सीरीज देखनी चाहिए या नहीं?


web series city of dreams season 2 के  director नागेश कुकुनूर ने कसा हुआ निर्देशन किया है. एक साथ कई दिशाओं में चल रही कहानी को पिरोए रखना और उसे ट्रैक पर बनाए रखना बहुत मुश्किल काम होता है। नागेश के साथ भी यही दिक्कत दिखती है. कहानी के कई पहलुओं को स्थापित करने की कोशिश में, मुख्य कथानक पर से उनका ध्यान हट जाता है. कुछ चीजें अनावश्यक रूप से जुड़ी दिखाई देती हैं, तो कुछ पहले ही समझ में आ जाती हैं. हालांकि, रोचक ट्विस्ट एंड टर्न है, जो कि एक पॉलिटिकल थ्रिलर web series से अपेक्षित है. अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट, एजाज खान, सचिन पिलगांवकर, सुशांत सिंह और फ्लोरा सैनी सहित सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है. पूर्णिमा के character में प्रिया और साहिब के character में अतुल सीरीज खत्म होने के बाद भी जेहन में बने रहते हैं. background score और music आकर्षक हैं. बेहतरीन dialogue के साथ artists का great body language देखने को मिलता है. कुल मिलाकर, इस web series को जरूर देखा जाना चाहिए.

लेबल:

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

क्रिप्टो करेंसी क्या है?,क्रिप्टोकरेंसी में कैसे निवेश करें।What is Crypto Currency?,How to Invest in Cryptocurrency

Cryptocurrency: क्रिप्टो करेंसी एक वित्तीय लेन देन का माध्यम है। भारतीय रुपया और विदेशी डॉलर के समान। इसमें सिर्फ इतना अंतर है के आप इसे डिजिटल रूप में देख सकते हैं आभासी रूप में नहीं देख सकते हैं और ना ही आप इसे छू सकते हैं।इसलिए इसे डिजिटल करेंसी कहते हैं।
Cryptocurrency


क्रिप्टो करेंसी क्या है?(What is Crypto Currency?)

Cryptocurrency एक वित्तीय लेन देन का माध्यम है भारतीय रुपयों की तरह और अमेरिकी डॉलर की समान, इसमें सिर्फ फर्क इतना है कि यह आभासी है मतलब कि आप इसे देख नहीं सकते और ना ही आप इसे छू सकते हैं। इसीलिए इसे डिजिटल करेंसी भी कहते हैं। इसका पूरा व्यवसाय इंटरनेट के माध्यम से होता है। किसी और देश की  लेन देन के लिए मध्यस्थ होते हैं जैसे भारत में केंद्रीय बैंक, लेकिन crypto currency के कारोबार में कोई भी केंद्रीय बैंक नहीं होता।  इसे केवल ऑनलाइन नेटवर्क के द्वारा ही संचालित किया जाता है। इसी कारण इसे अनियमित तौर का बाजार कहा जाता है क्योंकि यह हमें पल में अमीर बना देती है, और एक ही झटके में जमीन पर ला देती है। लेकिन फिर भी ऐसी कंडीशन होने के पश्चात भी लोग बाग इसमें निवेश करते ही जा रहे हैं। इस करेंसी पर किसी भी देश का कंट्रोल नहीं है।

क्रिप्टोकरेंसी मीनिंग(cryptocurrency meaning)

क्रिप्टो करेंसी की मीनिंग की बात करें तो क्रिप्टो करेंसी डिजिटल करेंसी है आभासी करेंसी है आप इसे ना देख सकते हैं ना छू सकते हैं। यह केवल नंबर्स में दिखाइ देती है इसे केवल आप इंटरनेट के माध्यम से संचालित करें कर सकते हैं। इसे डिजिटल करेंसी भी कहते। और इस पर किसी भी देश का नियंत्रण नहीं है। यह पल में अमीर और पल में गरीब बना देती है।

क्रिप्टोकरेंसी में कैसे निवेश करें(how to invest in cryptocurrencies)

क्रिप्टो करेंसी को आप दो तरीकों से खरीद सकते है।  cryptocurrency को खरीदने का सबसे आसान तरीका एक्सचेंज के माध्यम से खरीदना है। दुनियाभर सैकड़ों क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज का काम कर रहे हैं। भारत की अगर बात करें तो यहां पर काम cryptocurrency एक्सचेंज में जेबपे, Coinswitch Kuber,WazirX Go,coin dcx के अलावा कई exchange का कार्य करती  है। इसके अलावा Binance और coinbase जैसे International प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं, जहां से bitcoin, ethereum, tether और dodgequin समेत दुनिया भर की digital currencies खरीदी जा सकती हैं। 

क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है


क्रिप्टो करेंसी एक आभासी करेंसी है ।ना इसे आप देख सकते हैं,ना ही आप इसे छू सकते हैं। यह केवल डिजिटल माध्यम में होती हैं । इस करेंसी पर किसी भी देश का नियंत्रण नहीं होता है अगर आप इसे हैक करने की कोशिश करते हैं तो यह शून्य हो जाती हैं। यह ब्लॉकचेन पर आधारित करेंसी हैं। cryptocurrency डिजिटल माध्यम में ही काम करती है।

भारत में क्रिप्टोक्यूरेंसी प्रतिबंध

(cryptocurrency ban in india)


क्रिप्टो करेंसी बैंन पर सरकार बात कर रही हैं क्योंकि यह कैसी करेंसी है जिस पर किसी भी देश की सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है। अगर किसी करेंसी पर किसी भी देश का नियंत्रण नहीं होगा तो यह गलत होगा। इससे इलीगल एक्टिविटीज को बढ़ावा मिलेगा। इससे किसी भी देश को नुकसान हो सकता है। इस करेंसी में निवेश बहुत अधिक बढ़ गए हैं। गवर्नमेंट ने भी इसके प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी है। क्योंकि यहां करेंसी किसी भी देश के लिए सुरक्षित नहीं है।

बिटकॉइन क्या है?

Bitcoin भी क्रिप्टो करेंसी का उदाहरण है। Bitcoin भी एक आभासी करेंसी हैं ना आप इसे देख सकते ना छू सकते हैं। यह केवल डिजिटल फॉर्म में होती है। इसे डिजिटल करेंसी भी कहते हैं।

लेबल:

सोमवार, 1 नवंबर 2021

द फैमिली मैन-2 की कहानी हिंदी में ।The Family Man-2 web series in hindi ,The Family Man-2 web series Review

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 'The Family Man 2' सीरीज की। इस वेब सीरीज में किस प्रकार से एक्टर ने अपना किरदार निभाया है।The Family Man के web series की बात करे तो फर्स्ट वेब सीरीज ने जिस तरह का ड्रामा लोगों को पेश किया, वह दर्शको को पसंद आया। अपनी दर्शको के इस आशा को The Family Man 2 web series में भी कायम रखा । एक्शन और ह्यूमर तो है ही लेक‍िन इस बार सीरीज में एक नई रोमांचक कहानी भी है जिसके तार पिछले सीजन के आतंकवादी मिशन से कनेक्टेड हैं। पहले सीजन के सभी मुख्य एक्टर के अलावा इस सीजन में एक्ट्रेस सामंथा अक्क‍िनेनी भी नजर आई. आइए जानें कैसा चला The Family Man 2 web series का कारवां, क्या नया रहा इस सीजन में और क्या अब सीजन का द एंड हो होगा या नहीं।
The Family Man-2


Movie : The Family Man 2

Cast: Manoj Bajpayee, Sharib Hashmi, Samantha Akkineni, Priyamani, Sunny Hinduja, Sharad Kelkar

Directed by: Raj Nidimoru-Krishna DK

Release date: 4th June 2021

Streaming on: Amazon prime video

कहानी 

The Family Man web series के निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने दर्शकों को बेहतरीन कहानी परोसने में कोई कमी नहीं छोड़ी।पिछली टाइम की बात की जाए तो श्रीकांत तिवारी और उनकी सीक्रेट एजेंसी की युद्ध आतंकवाद‍ियों से था, लेकिन इस बार उनका आमना सामना एक तमिल श्रीलंकन बागी सरकार से भी है जो स्वयं को बहुत बड़े क्रांतिकारी मानते हैं। इन गैंग में कई ऐसे सदस्य हैं जो अपनी सरकार को पावर में लाने के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं। इन्हीं में एक मह‍िला बागी भी है राजी (सामंथा अक्‍क‍िनेनी), जो अकेले ही दस-दस लोगों को टपकाने में काफी है. उसे बंदूक चलाने और हाथ-पैर चलाने तोड़ने के अलावा प्लेन तक चलाने की ट्रेन‍िंग दी गई है। मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी उसके बाजुओं पर है। The Family Man 2 release date 4 jun 2021

प्रधानमंत्री बसु (सीमा बिस्वास) और श्रीलंका के राष्ट्रपति दोनों देश के बीच एक समझौते का करार होना है. इसके लिए श्रीलंका की सरकार उस बागी गैंग के एक खास आदमी की डिमांड करती है. प्रधानमंत्री इसके लिए राजी भरती हैं और फिर उस बागी गैंग के सदस्य को ढूंढ़ने का काम एजेंसी को सौंप दी जाती है। उस बागी गैंग के सदस्य को एजेंसी ढूंढ निकलती है पर उसे श्रीलंका को सौंपने से पहले एक बम धमाके में उसकी मौत हो जाती है। इस मौत के बाद उसका भाई जो कि बागी गैंग का लीडर स्तब्ध हो जाता है और अपनी सत्ता को करने में आतंकवादी समीर (दर्शन कुमार) से हाथ मिला लेता है. इंट्रेस्टिंग बात तो ये है कि समीर ने ही उसके बागी भाई को टपकाया है जिसका पता उनके अलावा और किसी को भी नहीं है। बागी गैंग का बॉस भाई की मौत का बदला लेने और अपनी सरकार को सक्र‍िय करने के लिए अपने आदमियों को मिशन पर लगा देता है।

इस मिशन का उद्देश्य प्रधानमंत्री बसु और श्रीलंका के राष्ट्रपति की मिलाप को मौत के नजारे में बदलने का है। इसके लिए वे जिस प्राविधिक का उपयोग करते हैं वह बेहद डेंजर और गुप्त होता है। यह प्राविधिक सिर्फ राजी को मालूम है जिसे प्लेन उड़ाने की ट्रेन‍िंग मिली है. सांवला रंग-रूप, चेहरे पर शांत पर क्रोध हाव-भाव, पुरुषों की ज्यादती सहती राजी, वह चेन्नई में एक छोटी सी फैक्ट्री में काम करती है. वह अपनी ओरिजनल पहचान छुपाकर रह रही है जो कि बस उस दिन का इंतजार कर रही है जब उसके बागी भाई-बहनों की मौत का बदला लिया जा सके. मिशन के ऐलान के पश्चात राजी वापस अपने बचे हुए बागी साथ‍ियों से मिलती है और कार्य को पूरा करने में लग जाती है।

वहीं दूसरी तरफ श्रीकांत तिवारी अब एक आईटी कंपनी में जॉब करने लगा है। पत्नी और बच्चों के सामने फैमिली मैन की छव‍ि बनाने की कोश‍िश कर रहा है. लेक‍िन उसके मन में अब भी एजेंसी में चल रहे म‍िशन को जानने की सुगमता रहती है. वह जेके से हर म‍िशन की पूरी जानकारी लेता है, साथ ही उनकी सहायता भी कर देता है. पत्नी के जन्म दिन पर सुच‍ि के साथ उसकी दो दो बात हो जाती है और गुस्से में सुच‍ि कह देती है कि बेहतर था कि श्रीकांत अपने पुराने काम में वापस लौट जाता। श्रीकांत को तो जैसे मन मांगी इच्छा बिना कहे मिल गई. दूसरे दिन वह कंपनी रिजाइन देता है और वापस एजेंसी ज्वॉइन कर लेता है।

  श्रीकांत तिवारी के लिए प्रधानमंत्री बसु और श्रीलंका के राष्ट्रपति की सफल मिलाप करवाना इतना सिम्पल काम नहीं है।उसके इस मिशन में बाधा डालने के लिए श्रीकांत के पुराने दुश्मन उसके पर‍िवार पर नजर गड़ाए बैठे हैं।वे श्रीकांत की बेटी को किडनैप कर लेते हैं. अब एक ओर श्रीकांत के सामने देश सेवा के लिए चेन्नई में अपने मिशन को पूरा करने का कार्यभार है, तो दूसरी तरफ मुंबई में किडनैप अपनी बेटी को आतंकवाद‍ियों के गिरफ्त से बचाना। दोनों के वायर एक दूसरे से लिंक हैं पर श्रीकांत के लिए कौन कितनी इनपोर्ट रखता है यह जानने के लिए सीरीज जरूर देखनी पड़ेगी। एक तरफ पिता का और दूसरी ओर देश का फर्ज. श्रीकांत इन दोनों में से किसे बचाएगा और किसकी कुर्बानी देगा यह देखना होगा? 

एक्ट‍िंग 

पहले सीजन की बात करे तो जिस श्रीकांत तिवारी को देखा था, उसमे अभी भी किसी प्रकार से चेंज नहीं हुआ। हां कार्य जरूर बदला पर दिल तो अभी भी देश के लिए धड़कता है। श्रीकांत के रोल में मनोज बाजपेयी दर्शकों की उम्मीद पर 100% खरे उतरे हैं. अपने गुस्से को हल्के नोट पर ह्यूमरस अंदाज में व्यक्त करने का तरीका अब भी नहीं बदला।सामंथा अक्क‍िनेनी ने राजी के रोल को पूरी तरह सिद्ध किया है। कैसे एक अबला नारी सी दिखने वाली ओरत खूंखार और निर्दयी बन जाती है, इसे राजी ने बखूबी दिखाया है। वेब सीरीज की डिमांड के मुताबिक राजी को शो में पूरे समय चेहरे पर एक सपाट भाव लेकर चलना था जो कि सामंथा ने इतनी बारीकी से पेश किया कि एक बार को शक हो जाए कि ये फिल्मों में नजर आने वाली वही चुलबुली-खूबसूरत सामंथा ही है. श्रीकांत तिवारी के चरित्र में मनोज बाजपेयी तो राजी के रोल में सामंथा बिल्कुल सटीक नजर आए हैं. सीरीज के मुख्य किरदारों में इस टाइम श्रीकांत तिवारी की बेटी धृति (अश्लेषा ठाकुर) को भी अहम रोल मिला ।चीढ़चीड़े स्वभाव को अश्लेषा ने भी शानदार तरीके से दिखा। इसके अलावा , सनी हिंदुजा, शरद केलकर,वेदांत सिन्हा, शार‍िब हाशमी, सीमा बिस्वास, द‍िलीप ताह‍िल, शाहाब अली, प्र‍ियामण‍ि समेत अन्य कलाकारों की भी तारीफ बनती है. 

कहां खल रही कमी? 

The Family Man सीरीज कमी की बात करें तो इस बार सीरीज में मूसा (नीरज माधव) की कमी खल रही है। शो के पहले पार्ट में मासूम से दिखने वाले खूंखार आतंकवादी मूसा ने जो तबाही मचाई और जिस तरह सस्पेंस थ्र‍िलर दिखाया गया था, वह इस बार कहीं कम दिखी. हां, राजी ने भले ही मूसा की स्थान लिया पर वह आक्रामकता इस बार के सीजन में पहले से कम दिखी. कहीं कहीं पर लगा कि शो में कुछ सीन्स को जबरदस्ती डाल दिया गया है। आप के हिसाब से और कुछ भी हो सकता है।

लेबल:

रविवार, 16 मई 2021

बुद्ध पूर्णिमा हिंदी में।Buddha poornima in hindi

नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है बुद्ध पूर्णिमा के बारे में की किस तरह से Buddha Purnima पर पूजा की जाती है,उसका महत्व, और क्यों मनाई जाती हैं और गौतम बुद्ध के बारे में ? इन सभी बातों को जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

बुद्ध पूर्णिमा का महत्व 

बुद्ध पूर्णिमा का महत्व इसलिए है कि उन्होंने अपने माता - पिता, पत्नी, पुत्र ,राज-पाट त्याग कर वनों में भटके और कठोर तपस्या के बाद बोधगया में गौतम बुद्ध को को सत्य का ज्ञान प्राप्त हुआ था। गौतम बुद्ध का जन्म वैशाख मास की बुद्ध पूर्णिमा को हुआ था। इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता हैं। Buddha Purnima दोनों धर्म को मानने वाले के लिए पर्व के रूप में मनाया जाता है। बुद्ध के अनुयायि बुद्ध पूर्णिमा को मनाते हैं और हिदुओं में गौतम बुद्ध को भगवान विष्णु जी के नवे अवतार मानते है। ज्यादा तर लोग गौतम बुद्ध के जन्म स्थान नेपाल में लुंबनी को मानते है। वैसे इस बार Buddha Purnima 2021 में 26 मई दिन बुधवार को है। यह दिन हिन्दू धर्म बुद्ध धर्म के एक पर्व की तरह है।
Buddha poornima in hindi

पर्व का नाम        बुद्ध पूर्णिमा
                         वैशाख पूर्णिमा
                     
अन्य नाम          गौतम बुद्ध जयंती

अनुयायि             बौद्ध

तिथि                वैशाख पूर्णिमा


बुद्ध पूर्णिमा कैसी मनाई जाती हैं?

Buddha Purnima के दिन घर के मंदिर में विष्णु जी के पास दिया जलाकर फूल चढाकर पूजा की जाती है और घरों को भी  सजाया जाता है। मुख्य द्वार पर हल्दी से कुमकुम से स्वस्तिक बनाया जाता है व घर के आंगन में रगोली भी बनाई जाती है। बोधिवृक्ष के आस-पास दिया जलाया जाता है एवं वृक्ष के  जड़ में दूध विसर्जित फूल चढाए है , गरीबों को भोजन व कपड़े भी दान किया जाता है।

बुद्ध पूर्णिमा क्यों मनाई जाती हैं?

सिद्धार्थ यानी गौतम बुद्ध अपना घर-परिवार त्यागने के बाद सत्य की तलाश में सात वर्षो तक वनो में भटकते रहे। यही पर उन्होंने कठोर तप किया और अंत में उन्हें वैशाख पूर्णिमा के दिन बोधगया नामक स्थान में बोधिवृक्ष के नीचे बुद्धत्व ज्ञान प्राप्त हुआ। और तभी से इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में जाना जाता है और Buddha Purnima के रूप में मनाया जाता है।

बुद्ध पूर्णिमा में किस की पूजा की जाती है?

बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध की की पूजा की जाती है। भगवान गौतम बुद्ध को हिंदुओं में विष्णु जी का नौवा अवतार माना जाता है। परन्तु बौद्ध धर्म को मानने वाले गौतम बुद्ध के विष्णु जी के नवे अवतार को नहीं मानते है।

लेबल:

सोमवार, 10 मई 2021

अक्षय तृतीया का महत्व । Akshay Tritiya ka mahatva

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले Akshaya Tritiya की क्या खास बात है इस  दिन और इस का महत्व की ,वैसे तो यह दिन बहुत शुभ माना जाता है इस दिन पर सारे मंगल कार्य किए जाते हैं इस दिन खरीदी शुभ कार्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जाते हैं। 
Akshaya Tritiya पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष को मनाई जाती हैं । इस लिए इस तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है। लेकिन इस बार Akshaya Tritiya 14 मई 2021 शुक्रवार को है। तो आइए जानते अक्षय तृतीय से जुड़े अन्य बातें।

Akshaya Tritiya का महत्व

Akshaya Tritiya पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष को मनाई जाती हैं । इस लिए इस तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है। लेकिन इस बार Akshaya Tritiya 14 मई 2021 शुक्रवार को है। इस दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की जाती हैं। इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया  की तिथि को बहुत ही शुभ माना जाता है। और इस अवसर पर लोग तरह-तरह की वस्तुओं की खरीदी करते है जैसे सोना-चांदी  कपड़े, गाड़ी और भी बहुत कुछ, क्यों यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा इस शुभ कार्य किए जाते है जैसे शादी, अक्षय तृतीया पर विवाह मुहूर्त, ग्रह प्रवेश आदि। इस दिन कोई पचांग देखने की कोई जरूरत नहीं होती बल्कि यह पूरा दिन ही शुभ होता है।
Akshay Tritiya 2021


पर्व का नाम     अक्षय तृतीया

अन्य नाम        अक्षय तृतीया,अख तीज

धर्म                हिन्दू

तिथि              वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया

अनुयाई         हिदू ,जैन

उद्देश्य           धर्म, पुण्य , पितरों की पूजा,सुख शांति

उत्सव           व्रत , दान ,पूजा

पितरों का पिंड दान

Akshaya Tritiya  की तिथि को बहुत ही शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया का पर्व पितरों को प्रसन्न करने के भी शुभ  माना गया है। इस दिन पिंड दान करने से  पितरों का आशी्वाद  मिलता है। पितरों के आशी्वाद से  जीवन में आने वाली दुःख  दूर हो जाते है। अक्षय तृतीया से सतयुग और त्रेता युग का आरम्भ माना जाता है। एवम् इसके साथ ही इस तिथि पर द्वापर युग का समापन माना जाता है।

अक्षय तृतीया पर पूजा 

इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती हैं। मान्यता के अनुसार पूजा करने से जीवन सुखी रहता है।  एव सारी इच्छाएं पूर्ण होती है।  इस दिन भगवान परशुराम की भी पूजा की जाती है, क्यों इस दिन भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था। भगवान परशुराम जी विष्णु जी का छटवा अवतार माना जाता है। 

अक्षय तृतीया क्या है?

अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है।

अक्षय तृतीया पर क्या करना चाहिए

अक्षय तृतीया  पर सोना - चांदी ,आभूषण, कपड़े, गाड़ी, अन्य प्रकार की खरीदी करना चाहिए। इसके साथ शुभ कार्य शादी  और अन्य शुभ कार्य कार्य करना चाहिए।



लेबल:

मंगलवार, 4 मई 2021

'द बिग बुल' की कहानी हिंदी में । story of 'The Big Bull' in hindi,The Big Bull Review

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 'द बिग बुल' सीरीज की। इस वेब सीरीज में किस प्रकार से एक्टर ने अपना किरदार निभाया है। यह कहानी शेयर बाज़ार पर आधारित है इस वेब सीरीज में बैंकिंग सिस्टम की खामी का फायदा उठाकर किस तरह से हेमंत शाह यानी अभिषेक बच्चन आगे तो बढ़ते है और उतने जल्दी पकड़े जाते है। कहानी में कभी-कभी ऐसा लगता कि सच इस तरह से हो सकता है, क्या या नहीं । इसलिए आपको इसमें थोड़ा सब्र करना होगा जैसी कहानी आगे बढ़ती है वैसे-वैसे एक्साइटमेंट बढ़ते जाता है। इस वेब सीरीज में हेमंत शाह यानी अभिषेक बच्चन एक गुजराती मिडिल क्लास फैमिली से  है और यह कहानी इन्हीं से शुरू होती है, इसलिए इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें।

'द बिग बुल' की कहानी

इस फिल्म की कहानी मे हेमंत शाह यानी अभिषेक बच्चन एक मिडिल क्लास फैमिली से है, लेकिन वह बड़े सपने देखता है। और वह उसे हासिल करना चाहता है और जल्दी एक अमीर आदमी बनना चाहता है। उसका एक छोटा भाई है, वीरेन शाह यानी सोहम शाह। वीरेन शाह को पता होता है, कि शेयर बाजार में निवेश करके पैसों को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। हेमंत शाह भी पैसा लगता है। सीखने के बाद हेमंत भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सब-ब्रोकर बन जाता है, फिर ब्रोकर उनकी कंपनी प्रॉफिट में जाती है। हेमंत बैंकिंग सिस्टम में खामियों का फायदा उठाने लगता है। इसी वजह से वह जल्दी से अमीर बनता जाता है। बहुत जल्द ही शेयर बाजार का बड़ा बादशाह बन जाता है। वह साधारण आदमी को भी शेयर बाजार में निवेश के टिप्स देता हैं और समझाता भी है।इससे साधारण लाखों लोग पैसा कमाते हैं।

Film : The Big Bull

Artists : Abhishek Bachchan, Ileana D'Cruz, Nikita Dutta, Ram Kapoor

Director : Kuki Gulati

इस तरह से वह जनता के बीच भी बहुत फेमस हो जाता है। क्यूकी वह जमीन से जुड़ा हुआ होता है। इसी बीच उसके निजी जीवन में एक लड़की आती है वो तो उसे मिडिल क्लास थे तब से प्यार करते थे । उसका नाम प्रिया पाटिल यानी निकिता दत्ता है, जिसे वह प्यार करने लगता है, उससे शादी करना चाहता है, लेकिन लड़की के पिता अपनी बेटी की शादी एक Stock broker से नहीं करना चाहते। प्रिया पाटिल के पिता उसकी शादी कहीं और फिक्स करा देते है, तो हेमंत उस लड़के को पैसे देकर मना करा देते है। इस प्रकार उनकी शादी प्रिया पाटिल से हो जाती है। इधर, तेजी से उड़ रहा हेमंत तब घबराने लगता है, जब उसके खिलाफ एक न्यूज रिपोर्टर मीरा राव यानी इलियाना डीक्रूज़ उनके बारे में लिखने लगती है। मीरा हेमंत शाह के व्यवसाय के संचालन के तरीकों के बारे में आर्टिकल लिखती है। उसके द्वारा किए जा रहे घोटालों को पर्दाफाश करती है। इस तरह एक दिन हेमंत शाह अरेस्ट वारनेट आता है और वे कानून की गिरफ्त में आ जाता है। इसके बाद उसके साथ उन्हें जेल हो जाती है? क्या हेमंत शाह दोबारा सफलता की सीढियां चढ़ पाता है या फिर हमेशा के लिए सब खत्म हो जाता है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको वेब सीरीजी देखनी चाहिए।

कहानी में ट्विस्ट

कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है,जब हेमंत शाह बैंकिंग सिस्टम के लूप के जरिए उचाई पर तो चले जाते है, वैसे उनके भाई वीरेन शाह को डर लगने लगता है, की हम गलत कर रहे है, तो वह इसकी जानकारी एक लड़की के द्वारा न्यूज रिपोर्टर मीरा राव यानी इलियाना डीक्रूज़ को देते इस तरह रिपोर्टर को पता चलता है। तो वह उनके बारे में लिखने लगती है। 

'The Big Bull' वेब सीरीज का परफॉर्मेंस कैसा है?

किसी भी फिल्म को सुपरहिट बनाने में पांच बातें सबसे इंपॉर्टेंट होती है। कहानी, एक्टिंग, कैरेक्टर, एडिटिंग और म्यूजिक। वेब सीरीज 'द बिग बुल' के कहानी और कैरेक्टर तो सभी को पहले ही पता है। ऐसे में एक्टिंग, एडिटिंग और म्यूजिक पर सफलता निर्भर है। फिल्म 'The Big Bull' की पूरी टीम को शायद ये बात पहले से पता थी, इन्हीं कारणों से ही सभी बातों पर विशेष जोर दिया गया है। जैसा कि पहले ही बताया कि एक्टिंग की बात तो बहुत अच्छी है। गाने सिचुएशन के हिसाब से ठीक-ठाक लग रहे हैं। डायरेक्‍टर कूकी गुलाटी ने निर्देशन के साथ ही कहानी और script पर मेहनत की है। कुल मिलाकर यह सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।

लेबल:

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

तांडव वेब सीरीज की कहानी हिंदी में।Story of Tandava web series in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं तांडव वेब सीरीज की। किस  वेब सीरीज में किस प्रकार से एक्टर ने अपना रोल प्ले किया है। यह कहानी राजनीति पर आधारित है इसमें एक दूसरे के प्रति राजनीतिक षड्यंत्र भी रचे गए हैं। कहानी कभी-कभी बोर करती है, इसलिए आपको इसमें थोड़ा सब्र करना होगा जैसी कहानी आगे बढ़ती है वैसे-वैसे एक्साइटमेंट बढ़ते जाता है। इस वेब सीरीज में समर प्रताप यानी सैफ अली खान प्रधानमंत्री का बेटा है और यह कहानी इन्हीं से शुरू होती है, इसलिए इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें।

तांडव की कहानी

तांडव कहानी है समर प्रताप सिंह नाम के एक व्यक्ति की, जो देवकीनंदन प्रधानमंत्री का बेटा है और राजनीतिक सत्ता अपने हाथ में पाने के लिए कुछ भी कर सकता किसी भी हद तक जा सकता है। समर  बहुत चालाक है, भ्रष्ट , दुस्ट है और खतरनाक भी। उनके साथ है गुरपाल है , जो मालिक के लिए कुछ भी करने को तैयार है वे अपने मालिक के प्रति वफादर है ,वे शहर के सारे लोगो को अपने काबू में करना चाहते है। गुरपाल निर्दयी है उसमे दया नाम की कोई चीज नहीं है, जो काम समर प्रताप सिंह के लिए करता वह उसे कभी बुरा भी नहीं लगता। गुरपाल समर प्रताप के लिए किसी का भी मर्डर कर सकता है। वैसे तो गुरपाल एक शांत  स्वभाव के दिखाई देते है लेकिन है, नहीं।

प्रधानमंत्री देवकीनंदन तीन शर्तों से देश के प्रधानमंत्री बने रहे हैं और एक बार फिर से लड़ते है ,एक बार पुन चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले हैं। लेकिन प्रधानमंत्री की गद्दी हथियाने के लिए उन्हें के बेटे समर प्रताप सिंह ही षड्यंत्र रचता  है। परन्तु उनका टाइम खराब होता है ,और बात उन पलट जाती है जब समर प्रताप अपने ही षड्यंत्र में खुद फंसने लगता है। लेकिन वो अपनी पूरी कोशिश के साथ इससे उबरने में लगा हुआ है। वे इसमें गुरपाल की मदद लेते है, और उन से उल्टे सीधे काम करवाता है।

कहानी बढ़ती है और बढ़ती है कहानी धीरे-धीरे बढ़ती है इसमें शायद आप बोरियत महसूस करोगे । क़भी तो ऐसा लगेगा कि आपको यह मूवी नहीं देखना चाहिए ,लेकिन आपको इसमें सब्र करना।क्योंकि कहानी काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है, इसमें देखने के लिए बहुत से इंटरेस्टिंग टर्म्स है। यह कहानी राजनीतिक सत्ता को हथियाने के ऊपर बनी हुई है। यह कहानी आपको राजनीतिक चीजों की याद दिलाती है।शायद आपको एक समय पर ऐसा भी लगेगा कि यह कहानी का उद्देश्य क्या है ?और आखिर में कहानी क्या बताएंगी।
तांडव वेब सीरीज की कहानी हिंदी में।Story of Tandava web series in Hindi
Photo by IMDb

Movie : Tandv

Artist : Saif Ali Khan, Dimple Kapadia, Sunil Grover, Gauhar Khan, Tigmanshu Dhulia, Kumud Mishra, Anup Soni, Mohammed Jesan Ayub

Director : Ali Abbas Zafar

सीरीज का परफॉरमेंस कैसा है?

परफॉरमेंस की बात करें तो समर प्रताप सिंह यानी सैफ अली खान एक घायल शेर बने हुए है और उनकी दर्द भरी दहाड़ देखने लायक है। सैफ अली खुद इस बात को मानते हैं कि उन्हें खतरना बोलो डार्क रोल निभाने में  काफी जड़ा मजा आता है । उनकी ये बात भी सच है कि वह इसमें काम भी बेहतरीन करते हैं और वे इसमें अपना 100% भी देते। तांडव में भी उनका काम देखने लायक है। अली के साथी बने सुनील ग्रोवर ने गुरपाल के किरदार को बेमिसाल,जबरदस्त तरीके से निभाया है। सुनील ग्रोवर की बात ही अलग है ऐसा लग रहा है, के वे उनका असली रोल है। 
पूरी वेब सीरीज गुरपाल एक ऐसा व्यक्ति है जो खतरनाक हैं और वह कब क्या कर लेगा यह तो आपको भी पता नहीं होगा , लेकिन उनकी यही हरकतों से  कहानी देखते-देखते दर सा लगने लगेगा। इस वेब सीरीज सुनील ग्रोवर रोल थोड़ा हटेला दिया हुआ है, लेकिन फिर भी इस रोल में फिट लग रहे है। 

एक्टिंग का तांडव

इस शो की बात करे तो की डिम्पल कपाड़िया ने भी  जबरदस्त काम किया है। उनके साथ-साथ ही सोनी  तिग्मांशु धुलिया , गौहर खान ने अपने रोल को अच्छे से निभाया है। कुमुद मिश्रा की एक्टिंग हमने जैसी देखी है, तांडव में उससे कुछ कम है। इन सभी के लिए अलावा जीशान अयूब अपने किरदार में जबरदस्त जमे हैं। एक निडर और निष्पक्ष स्टूडेंट के रूप में जीशान जी ने  जबरदस्त काम किया है। इन सभी के अलावा और भी कई एक्टर्स इस शो में सपोर्टिंग कास्ट में हैं और सभी एक्टर ने अपने किरदारों को जबरदस्त तरीके से अदा किया है।

अली अब्बास जफर डायरेक्टर  ने इस शो को बॉलीवुड  के तरीके में बनाया है। ये सीरीज जबरदस्त टर्न्स और ट्विस्ट से भरी हुई है, इसमें आवश्कता है बस थोड़ा संयम रखने की है। स्टार्टिंग एपिसोड में भले ही आपको लगे कि आखिर ये क्या और क्यों हो रहा है, लेकिन बाद में चीजें एक दूसरे से जुड़ने लगती हैं और आप भी शो के साथ जुड़ जाते हैं। सब-मिलाकर तांडव वेब सीरीज राजनीति पर आधारित है, साथ ही यह सीरीज बढ़िया है।

लेबल:

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

हनुमान जयंती 2021।Hanuman Jayanti 2021

हनुमान जयंती 2021।Hanuman Jayanti 2021
हेल्लो दोस्तो आज हम हनुमान जयंती  के बारे में बात करेंगे। हनुमान जयंती पूरे भारत में मनाई जाती है। हनुमान जयंती पर अलग-अलग जगह पर धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं। हनुमान जी को बाहुबली माना जाता है। व हनुमान जी के कई राज्यों में चमत्कारी स्थान भी है। उनमें से चमत्कारी स्थान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की तहसील सौसर में चमत्कारी जामसावली हनुमान मंदिर है। यहां पर बहुत सी संख्या में श्रद्धालु लोग आते हैं ,अलग-अलग राज्य से भी आते हैं। वैसे भारत में कुल 37 चमत्कारी हनुमान मंदिर है।

हनुमान जयंती कब मनाई जाती है? 

हनुमान जयंती चित्र महास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसे ही हनुमान जन्मोत्सव के रूप में भी जाना जाता हैं। शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती कार्तिकी कृष्णा चतुर्दशी और चैत्र शुक्ल पूर्णिमा दोनों ही दिन मनाया जाता है। 2021 में चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा 27 अप्रैल आज दिन मंगलवार को है। इसी दिन हनुमान जी के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भी पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार बजरंगबली यानी कि हनुमान जी के आराध्य प्रभु श्री राम को माना जाता हैं। इसी लिए पवनपुत्र हनुमानजी को प्रसन्न करने के उनकी पूजा के  साथ हनुमान जी के आराध्य प्रभु श्री राम पूजा की जाती हैं। इस दिन पूर्णिमा होने के कारण भगवान विष्णु की पूजा और सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया जाता है और कथा सुनी जाती है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है।

हनुमान जयंती पर पूजा-अर्चना 

हनुमान जयंती के उपलक्ष में जगह जगह पर कार्यक्रम किए जाते हैं। यहां प्रमुख हिंदुओं का त्यौहार की और इसे त्यौहार की तरह भी सेलिब्रेट किया जाता है।इस दिन पूर्णिमा होने के कारण भगवान विष्णु और सत्यनारायण कथा का आयोजन भी किया जाता है और कथा सुनी जाती है। हनुमान जयंती के उपलक्ष पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। और हनुमान जयंती पर पैदलयात्रा निकाली जाती है। और हनुमान जयंती पर विशेष जातियों का भी आयोजन किया जाता है। और इसमें बहुत से बच्चे हिस्सा लेकर कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हैं। परन्तु इस बार corona काल होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट बंद होगी। और इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाएंगी।

हनुमान जयंती पर कार्यक्रम

हनुमान जयंती पर गांवो-शहरो में पूजा पाठ, हनुमान चालीसा पाठ का किया जाता है। इस अवसर पर गांवो-शहरो में जगह - जगह पर भंडारों का आयोजन भी किया जाता है। हनुमान जयंती के अवसर नाटक भी किया जाता है। श्रद्धालु अपने घरों में भी हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी किया करते है।

हनुमान जयंती का महत्व

पवन पुत्र हनुमान भगवान शिव के 11अवतार है। हनुमान जी को अन्य - अन्य नामों से भी जाना जाता है।उनके 108 नाम भी है। इसी दिन बजरग बली का जन्म हुआ था। हनुमान जी भक्तो के सभी कष्टों को दूर करते है , इस लिए इन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है।

लेबल:

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

मिर्जापुर -2 की कहानी हिंदी में ।Mirzapur-2 story in hindi,Mirzapur-2 Review

नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं Mirzapur 2 कि किस तरह पंकज त्रिपाठी ने लगातार सुर्ख़ियों में बने हुये है ,उन्होने किस तरह Mirzapur में अपना किरदार निभाया और यह लोगों को कितना पसंद आया । Mirzapur का first part देखने के बाद दर्शक Mirzapur 2 का बेसब्री से से इंतजार कर रहे थे आखिर ही रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया। Lock down के कारण Web series की Demand काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।
क्योंकि लोग  Lockdown के समय में टाइमपास के लिए Web series ज्यादा देखना पसंद करते थे। और यही उनके इंटरनेट का साधन था। वैसे भी web series का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है और अधिक से अधिक Bollywood star  में Web series में काम कर रहे हैं और इसमें अच्छी खासी फीस भी मिल जाती है।

Web series : Mirzapur 2 Review 

Starcast : Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Divyendu Sharma, Shweta Tripathi, Rasika Duggal, Vijay Verma

Director : Gurmeet Singh and Mihir Desai

 'Mirzapur 2' कहानी में पहले सीजन की तरह घात-प्रतिघात खूब है और दिवाली से पहले ही इसमें गोली, बारूद और तमंचों की आतिशबाजी भी जमकर है। हालांकि, कहीं-कहीं खासकर पहले दो एपिसोड में कहानी थोड़ी स्लो लग सकती है पर Overall पहले सीजन के मुकाबले ज्यादा इन्टेन्स है। एक बात और, पहले सीजन के उलट 'Mirzapur 2' में महिलाएं सिर्फ Sex object नहीं हैं। इस पार्ट में महिलाओं का कैरेक्टर स्ट्रॉन्ग है। कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने किरदार में कमाल कर रहे हैं। kalin bhaiya के बेटे munna tripathi का किरदार निभा रहे दिव्येंदु शर्मा ने अक्खड़ और बिगड़ैल युवक के रूप में पहली Series में जो उम्मीद जगाई थी, उसे Mirzapur 2 में भी बरकरार रखा है।


अब बात करते हैं कथानक की। इस बार कहानी पिछली बार से ज्यादा Twist के साथ हमारे सामने आती है। 'Mirzapur 2 ' की कहानी केवल राजा के बारे में नहीं है बल्कि उनके सिपाहियों, रानियों और उनकी लॉयल्टी की भी है। कहानी पिछली बार की ही तरह काफी ग्रिपिंग भी हैं और समझने में आसान भी। हां, बीच में कुछ ऐसे सीन भी हैं, जिन्हें देखते हुए धैर्य की जरूरत होती है तो कुछ ऐसे सीन भी होंगे जिन्हें देखते हुए आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा। गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता, munna tripathi, kalin bhaiya की बीवी Bina Tripathi और Sharad Shukla सभी Mirzapur की गद्दी पाने के लिए किसी पर भी घात करते दिखते हैं।

Ali Fazal उर्फ Guddu Pandit  'मिर्जापुर की गद्दी' के साथ भाई  पत्नी की मौत का बदला लेने आए हैं और इसमें उनका साथ देती है Shweta Tripathi यानी गोलू। गुड्डू पूरी सीरीज में घायल हैं और कदम-कदम पर Golu उनका साथ दे रही हैं। जहां ये दोनों अपने बदले की तैयारी में लगे हैं, वहीं पिछली बार की ही तरह Divyendu Sharma यानी munna tripathi खुद को 'योग्य' साबित करने में जुटे हुए हैं। सीरीज में जान डालने वाले kalin bhaiya (पंकज त्रिपाठी) एक मजबूर पिता-पति के रूप में ही नजर आ रहे हैं। जहां 'बदले' और खुद को 'योग्य' साबित करने की होड़ में ये पुराने खिलाड़ी एक-दूसरे से टक्कर ले रहे हैं, वहीं नई एंट्री Ratishankar Shukla के बेटे Sharad Shukla की हुई है, जो Mirzapur को अपना बनाकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं। शरद का किरदार अंजुम शर्मा निभा रहे हैं।Mirzapur 1  'की कहानी और जौनपुर तक सीमित थी, लेकिन इस बार उसका विस्तार लखनऊ और बिहार के सिवान तक हुआ है। Politics के तड़के के साथ कहानी में कुछ ऐसे नए ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे, जिन्हें देखकर आप कहानी को Real life से जोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। maqbul ओरिजिनल नाम शाहजी चौधरी है उन्होंने बेस्ट एक्टिंग की है उन्होंने अच्छे बॉडीगार्ड का किरदार निभाया है उन्होंने अपने रोल के प्रति अपने मालिक के प्रति वफादारी का काम किया है।

'Mirzapur 2' की एक चीज, जो इसे पिछली बार से अलग बनाती है, वह है 'स्त्री शक्ति'। पिछली बार जहां दर्शकों को Strong female characters की कमी खली थी, वहीं इस बार शो के मेकर्स ने इस बात का पूरी तरह से ख्याल रखा है। Female characters के साथ खूब Screentime share किया गया है। कहानी में सभी महिलाएं फिर चाहे वह गोलू गुप्ता का किरदार निभा रहीं श्वेता त्रिपाठी हों, बीना के किरदार में रसिका दुग्गल हों, डिंपी के किरदार में हर्षिता गौर हों या माधुरी के किरदार में ईशा तलवार, सभी पिछली बार से ज्यादा सशक्त हैं। गोलू 'रिवॉल्वर रानी' के अवतार में नजर आएंगी, तो त्रिपाठी खानदान की बहू बीना भी बेबस और लाचार नहीं बल्कि आंखों में आंखें डालकर बाबूजी को जवाब देती हैं।

Mirzapur-2 की कहानी

गुड्डू पंडित और गोलू अपने connection से बिहार के सिवान के दद्दा त्यागी के बेटे भरत त्यागी से अफीम के बिजनेस के लिए बात करते हैं और उसे मना लेते हैं। दूसरी तरफ, रतिशंकर शुक्ला का बेटा शरद शुक्ला अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए कालीन भैया और मुन्ना त्रिपाठी के साथ आ जाता है। शरद को गुड्डू से अपनी पिता की मौत का बदला तो लेना ही है, लेकिन त्रिपाठियों से मिर्जापुर भी छीनना है। kalin bhaiyaव्यापारी और बाहुबली से आगे बढ़ते हुए राजनेता बनने की चाह में अपने बेटे मुन्ना त्रिपाठी की शादी मुख्यमंत्री की विधवा बेटी माधुरी से शादी करा देते हैं। kalin bhaiya की पत्नी बीना त्रिपाठी एक लड़के को जन्म देती है। उस बच्चे का पिता कौन है, यह सस्पेंस है।

गुड्डू के पिता अपराध की आंच में सुलगते और बर्बाद होते मिर्जापुर को बचाने तथा अपने बेटे बाबलू और बहू स्वीटी को न्याय दिलवाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। इसमें उनका साथ देते हैं IPS अधिकारी मौर्या। अंत आते-आते एक बार फिर मिर्जापुर की गद्दी की लड़ाई kalin bhaiya और गुड्डू पंडित के बीच में सिमट जाती है। बीना अपने पति और सौतेले बेटे मुन्ना के खिलाफ गुड्डू और गोलू का चुपके-चुपके साथ देती हैं। इसमें उनका क्या स्वार्थ है और मुन्ना त्रिपाठी और शरद शुक्ला का क्या होता है, इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको Mirzapur 2 देखना पड़ेगा। कहानी का Climax बताकर हम आपका मजा किरकिरा नहीं करना चाहते हैं।

सीरीज के अमेजिंग फैक्टर्स

सीरीज का सबसे amazing और Secret character robin उर्फ Radheshyam Aggarwal हैं। राधेश्याम यूं तो Allrounder हैं, लेकिन पेशे से Investment का Business देखते हैं जो Guddu Pandit की बहन डिंपी से प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं। यह अकेला ऐसा Character है, जो इस पूरी Black and white series को कलरफुल बनाए हुए है। रॉबिन का किरदार निभा रहे प्रियांशु पैन्यूली अपने किरदार के साथ जस्टिस करते हुए नजर आते हैं और पूरे सीजन में इनकी ये सिक्रेटिव पर्सनेलिटी दर्शकों को बांधकर रखती है।  series के आखिर में Munna Tripathi का पत्नी के लिए प्यार और सपोर्ट दिल जीत लेता है। मुन्ना का, 'आदमी को ज़िन्दगी में क्या चाहिए? एक साथी और इज्जत' जैसे Dialogue उसके Character में जान डाल देता है।

कौन और क्यों न देखें Mirzapur 2?

अगर आप लाइट सीरीज देखना पसंद करते हैं तो हो सकता है यह आपको पसंद न आए। शुरुआती दो Episode में Screen पर दिखाए गए खून-खराबे से हो सकता है कि आपका मन बैठ जाए।
 भाषा के लिहाज से देखा जाए तो Mirzapur-1 की तरह ही इसमें भी भरपूर गालियां हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश या बिहार से बाहर के हैं या किसी नॉन-हिंदी बेल्ट क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं तो कहीं-कही भाषा समझने में आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप cinema में suspense पसंद नहीं करते हैं तो भी यह series आपके लिए नहीं है।

कहां कमजोर है Mirzapur-2

शुरुआती दो episode की कहानी इतनी स्लो चलती है कि एक पल को यह आपको बोर कर सकती है। आपको खुद को कम-से-कम दो episode तक बांधकर रखना पड़ता है। हां, इसके बाद स्टोरी में जैसे-जैसे नए character आते जाते हैं, स्टोरी उतनी ही पावरफुल नजर आने लगती है। दद्दा त्यागी की स्टोरीलाइन शुरुआत में जरूर आपको अमेज करती है, लेकिन अंत तक उनका पार्ट खत्म हो जाता है। दद्दा का किरदार नाममात्र ही नजर आता है। हो सकता है यह कोशिश बिहार फैक्टर को जोड़ने के लिए की गई हो।

प्रश्नोत्तरी

1.मिर्जापुर सीज़न 2 के किस एपिसोड में गुड्डू और मुन्ना की मुलाकात हुई थी?
उत्तर कॉलेेज में

2.मिर्ज़ापुर 2 में लैप डांसर का नाम
उत्तर ज़रिना

लेबल:

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

आश्रम 2 की कहानी हिंदी में

Ashram 2 क्यों चर्चा में है क्या है इसकी कहानी


हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं आश्रम 2 कि किस तरह त्रिधा चौधरी ने लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है ,उन्होने किस तरह आश्रम में अपना किरदार निभाया और यह लोगों को कितना पसंद आया । Aashram का first part देखने के बाद दर्शक आश्रम 2 का बेसब्री से से इंतजार कर रहे थे आखिर ही रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया। लॉक डाउन के कारण वेब सीरीज की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। क्योंकि लोग बाग लॉकडाउन के समय में टाइमपास के लिए वेब सीरीज ज्यादा देखना पसंद करते थे। और यही उनके इंटरनेट का साधन था। वैसे भी वेब सीरीज का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है और अधिक से अधिक बॉलीवुड स्टार में वेब सीरीज में काम कर रहे हैं और इसमें अच्छी खासी फीस भी मिल जाती है।

त्रिधा चौधरी कौन है?

त्रिधा चौधरी एक Indian model और एक Heroine है। वे सबसे ज्यादा famous वेब सीरीज Aashram और web series बंदिश बैंडिट्स से हुई है और चर्चा में भी। MX player पर रिलीज वेब सीरीज Aashram से वे ट्रेंडिंग में चल रही है।

करियर की शुरूआत

Tridha Chaudhary का जन्म 22 नवंबर 1990 को कोलकाता पश्चिम बंगाल मे हुआ। Tridha chaudhari कई भाषाओं फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से की थी।
2016 में Tridha Chaudhary ने अपने करियर की शुरुआत Star Plus चैनल के शो दहलीज़ से शुरू किया। जिसमे उन्हें Harshad Arora के Opposite Lead roll में cast किया गया।

2019 में वह वेब सीरीज सेंटर लॉक मर्डर में नजर आई थीं। उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट में भी कार्य किया। MX player पर release हुई web series ‘ashram’ में Bobby deol के साथ बबीता यानी की त्रिधा चौधरी ने कई सारे Intimate scene दिए हैं।उन्होंने इसके release से पहले ही अपने Bold scene को लेकर बात की थी।

Aashram की कहानी

आश्रम की कहानी शुरू होती है दलित परिवार की एक लड़की पम्मी (अदिति पोहानकर) के कुश्ती मैच से, जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री(Former Chief Minister) की मौजूदगी में उसके साथ भेदभाव होता है और ऊंची जाति की लड़की को Favre से जिता दिया जाता है। हरियाणा समेत अन्य राज्यों में दलित-ऊंची जाति के विभेद की एक झलक aashram में बखूबी दिखती है, जब पम्मी के चचेरे भाई की शादी में घोड़ा चढ़ने को लेकर दलित और ऊंची जाति के लोगों के बीच भयंकर झड़प होती है। पम्मी बाद में एक लोकल Reporter की मदद से थाने जाकर अपने भाई के ऊपर हमला करने वालों के खिलाफ हत्या की कोशिश धारा में मुकदमा दर्ज कराती है।इसके बाद तो जैसे हंगामा मच जाता है।ऊंची जाति के लिए हॉस्पिटल पर हमला कर डॉक्टरों को बंधक बना लेते हैं और पम्मी के भाई सत्ती (तुषार पांडे) के इलाज में रुकावट डालते हैं।इसके बाद दलितों के मसीहा के रूप में बाबा निराला (बॉबी देओल) अपने करीबी भोपा (चंदन रॉय सान्याल) और सुरक्षा अधिकारी माइकल (जहांगीर खान) के साथ अस्पताल पहुंचते हैं और ऊंची जाति के गणमान्य लोगों को सबक सिखाकर सत्ती का इलाज कराते हैं। बाद में पम्मी के चचेरे भाई की धूमधाम से बारात भी निकलवाते हैं. इस घटना से पम्मी काफी प्रभावित होती है और परिवार के इनकार के बावजूद बाबा निराला के आश्रम में साध्वी की जिंदगी गुजारना चाहती है।काफी जतन के बाद वह बाबा निराला के आश्रम पहुंचती है और वहां हॉस्टल में रहकर कुश्ती की ट्रेनिंग भी करती है।
इस बीच बाबा निराला की लोकप्रियता की तरफ राज्य के सीएम और पूर्व सीएम (Former Chief Minister) का ध्यान जाता है और दोनों बाबा संग अपने रिश्ते बढ़ाकर फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन बाबा निराला को जहां फायदा दिखता है, वहीं उसके कदम बढ़ते हैं।बाबा निराला का अतीत और वर्तमान धोखाधड़ी, हत्या और दुष्कर्म जैसी वारदातों से भरा है, जिसकी लोगों को भनक तो है, लेकिन अंधविश्वास के सामने आलोचना और बुराई कहां टिकती है। इसी का फायदा उठाकर निराला बाबा धर्म की आड़ में अपनी पाप की दुनिया को और बढ़ाता जाता है, जहां aashram में साध्वियों(Natives) के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) की वारदातें होती रहती हैं और Drugs का कारोबार भी खूब फलता-फूलता है. लेकिन एक नरकंकाल मिलने के बाद एएसआई उजागर सिंह और doctor नताशा Reporter अक्की के साथ गुत्थी सुलझाने के चक्कर में आश्रम तक पहुंच जाते हैं. हालांकि, पुलिस से लेकर राजनेता तक बाबा के कवच के रूप में काम करते हैं और उसे हर तरह के अवरोधों से बचाते हैं. Aashram web series का first season प्राण प्रतिष्ठा से शुरू होता है और फिर गृह प्रवेश, दु:स्वप्न, सेवादार, अमृत सुधा, विष हरण, गति रोध, शुद्धिकरण और फिर महाप्रसाद जैसे episode पर खत्म होता है, जहां पम्मी, सत्ती, उजागर सिंह, हुकूम सिंह, बबीता, तिनका सिंह, भोपा, माइकल और कविता समेत सभी पात्र बाबा निराला की दुनिया या उसकी दुनिया में घट रहीं घटनाओं के आगे-पीछे चक्कर लगाते दिखते हैं. Aashram के पहले सीजन में कथित तौर पर बबीता के रूप में हनीप्रीत की भी Entry हो चुकी है. बाकी अगले सीजन की कहानी और दिलचस्प होने वाली है, जहां बाबा निराला के पतन की दास्तां दिखेगी। 

मैं आश्रम 2 कहाँ देख सकता हूँ?(Where can I watch Ashram 2?)

Ashram 2 वेब सीरीज का आनंद लेने के लिए आपको फ्री में Mx player पर Web series आश्रम 2 देखने को मिल सकती हैं। आप Mx player पर और अन्य वेब सीरीज भी देख सकते हैं वह भी मुफ्त में यहां पर हर प्रकार की वेब सीरीज आपको देखने को मिलेगी।

लेबल:

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

O Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai। ओ पता नहीं जी कौन सा नशा करता है

O Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai  

हेलो फ्रेंड से आज हम बात करने वाले हैं कि किस तरह से o pata kon sa nasha karta hai song के 1 हफ्ते में ही 200 मिलियन  हो गए हैं। यह गाना लोगों को काफी पसंद आया है लोगों ने इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून ही बनाया है। और दिनों दिन इस इस गाने के वीडियो सॉन्ग डाउनलोड्स बढ़ती ही जा रहे हैं यह गाना इतनी जल्दी ऐसा पॉपुलर हो गया है कि इस पर मिलियंस view और download आने लग गए हैं YouTube पर 200 millions उस पार हो गए है। आज हम बात करेंगे कि यह गाना किसने बनाया है। तो चलिए शुरू करते हैं।
O Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai

Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai कौन है इस गाने के singer


Popular पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu's के पंजाबी गाने फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। उनके Punjabi songs , शादी, पार्टी, रिसेप्शन, बर्थडे आदि कई जगह पर सुनने को मिलता है। एवं उनके द्वारा गाए जाने वाले गानों को काफी लोग पसंद भी करते हैं

यह गाना Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai Song ,Harrdy Sandhu's ने गया है .Popular Punjabi singer है। उनका जन्म पटियाला पंजाब में हुआ था।अन्ना अपने करियर की शुरुआत पहली फिल्म यारा दा केचप के लिए भी काफी के लिए प्रशंसा प्राप्त की थी। वैसे तो वो पंजाबी सिंगर है।

इनका पूरा नाम Harrdy Sandhu's है। इन्होंने अपने  करियर की शुरुआत starting में cricketer से शुरुआत की थी। वैसे तो के दाएं हाथ के गेंदबाज थे उन्होंने क्रिकेट ने पंजाब के लिए खेला था।

O Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai गाने की पूरी जानकारी

 
Starring :- Harrdy Sandhu and Sargun Mehta Singer :- Afsana Khan 
Music :- Avvy Sra 
Lyrics & Composer :- Jaani 
Video :- Arvindr Khaira 

DOP :- Anurag Solanki 
Editor :- Zipsi 
Choreographer:- Sahaj Singh, Shreoshi
Kumar 
Creative Director/Steadicam Operator:- Amaninder Singh 
Assistant Directors:- Sukhman Singh, Satnam Singh, Jais Sivia 
Supporting AD's :- Gurdeep Singh, Karan, Karan Maini, Monty, Viggfx, Harleen Production Head :- Richa 
Costume: Lavika Singh, Jyoti Aneja 
Asst. costume: Kavleen 
Project by :-Avadh Nagpal and Dilraj Nandha Line producer :- Neeraj ( Bhatt Production ) Art Director :- Sonu Art 
Recording Studio :- Desi Melodies Studio Mix Master :- Gurjinder Guri & Akash bambar Sound Engineer :- Man Romana & King Singh Guitars :- Shomu Seal Creative design & Art work by :- Aman Kalsi & Viggfx Stills: Shubham Lotey (Graphics Network) and Arpan Chahal 

Team Harrdy Sandhu :- 
Management: Avadh Nagpal (Artist's Network) 
Hair: Rashid the artist 
Make Up: Jimmy 
Assistant: Rahul Nayyar 

Team Sargun Mehta :- Make Up: Coco Balluci Hair: Rajshri Patil Team: Vinod Yadav, Jodha Singh 

Online Promotion by :- Net Media 

Instagram Reels Promotion :- Boss music

Productions Digitally distributed by :- UMG 

Produced by :- Jaani & Arvindr khaira 
Label :- Desi Melodies

लेबल:

सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

एफएयू-जी गेम का टीजर रिलिज। FAU-G game teaser release

FAU-G Game
FAU-G game का टीजर रिलिज हुआ है। इस टीजर में गलवान घाटी के दृश्य को दिखाया गया है। FAU-G game  टीजर को डेवलपर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस भारतीय गेम को नवंबर में लांच कर दिया जाएगा। यह भारत के लिए बड़े गर्व की बात है अब वह Pubg  जैसा आनंद FAU-G game  में पाएंगे और साथ ही भारतीय जवानों के बारे में जान पाएंगे।

एफएयू-जी गेम का टीजर FAU-G Game Teaser

भारत में PUBG Mobile बंद होने के पश्चात FAU-G game की घोषणा कर दी गई थी इस गेम को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी। जो कि अब पूरी होने जा रही है हालांकि nCore Game के डेवलपर ने game launch date की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन dashara के इस पावन अवसर पर उन्होंने इस गेम का टीजर रिलीज किया है जो कि एक खुशी की बात है।YouTube FAU-G Game teaser link- https://youtu.be/ZlgIW1dWFK8

nCore ने ट्विटर पर शेयर किया teaser 

nCore Game company ने 1.06 मिनट का टीचर अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया है । गेम के इस टीचर में गलवान घाटी का दृश्य दिखाया गया है जो कि एक बहुत अच्छा दृश्य है यह मुझे और आपको काफी अच्छा लगेगा क्योंकि यह भारतीय वीरों के बारे में है। इस गेम की लॉन्च डेट बताई नहीं गई है लेकिन कहा जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी तक  गेम लांच हो जाएगा लेकिन यूजर को इस गेम का आनंद लेने के लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ेगा। FAU-G full from फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स है। nCore Game की और से कहा गया है की FAU-G गेम को नवंबर में रिलीज कर दिया जाएगा।

 उनका यह हिंदी में बयान -"अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय पाती है,

 प्रकाश हमेशा अंधेरे पर विजय प्राप्त करेगा।

 मई जीत आशीर्वाद फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स, हमारे एफएयू-जी।

 नवंबर 2020 में लॉन्चिंग!" आप नीचे देख सकते हैं-

nCore game Twitter tweet
https://mobile.twitter.com/nCore_games

Akshay Kumar ने भी किया tweeted  

nCore Games के अलावा सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी #tag के साथ FAU-G के टीचर को ट्विटर अकाउंट के माध्यम से शेयर किया। 

उनका यह हिंदी में बयान -"आज हम बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं, और हमारे फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स, हमारे FAU-G को मनाने के लिए कौन सा बेहतर दिन है!

दशहरे के शुभ अवसर पर पेश है #FAUG का टीज़र।"  आप नीचे देख सकते हैं-

Akshay Kumar Twitter tweet
https://mobile.twitter.com/akshaykumar

battle of soldiers के बारे में 

जैसा कि आपने दिखाई होगा कि इस गेम में सैनिक बिना हथियार के लड़ रहे हैं। इस गेम का दृश्य गलवान घाटी में चीन के साथ लड़ाई से प्रेरित है। FAUG  गेम की ग्राफिक्स क्वालिटी बहुत अच्छी है। हालांकि इस गेम में समय-समय के 7 गेम को और बेहतर बनाने के लिए इसमें समय-समय पर अपडेट भी आएंगे। जिससे कि यूजर को गेम खेलने में नए टास्क मिलते रहेंगे।


 

लेबल:

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

आर्यभट्ट और रामानुजन के बीच समान गुणवत्ता । Similar quality between aryabhatta and ramanujan

similar-quality-between-aryabhatta-and-ramanujan

Aryabhattaऔर Ramanujan के बीच समान गुणवत्ता 

Aryabhatta प्राचीन भारत के महानतम गणितज्ञ और ज्योतिष विद्वान थे। रामानुजन भी प्राचीन भारत के महानतम गणितज्ञ थे। आर्यभट्ट भारतीय गणितज्ञ में महत्वपूर्ण स्थान रखते थे। रामानुजन भी भारतीय गणितज्ञ में महत्वपूर्ण स्थान रखते थे। आर्यभट्ट ने पाई के नियमों पर कार्य किए ठीक उसी प्रकार रामानुजन ने भी पाई के नियमों और सूत्रों पर कार्य कार्य किए।Aryabhatta ने सूत्र एवं प्रमेय लिखे ठीक उसी प्रकार Ramanujan ने भी सूत्र एवं प्रमेय लिखे। आर्यभट्ट के गणितो का आधुनिक युग में भी अस्तित्व है,ठीक उसी प्रकार Ramanujan के गणितो का आधुनिक युग में भी अस्तित्व है। Aryabhatta गणितीय भाग में बीजगणित भी शामिल है ठीक उसी प्रकार रामानुजन के गणितीय भाग में बीजगणित शामिल है। आर्यभट्ट ने गणित को सूत्र रूप में लिखा। ramanujan college भी है। रामानुजन ने  गणित के सूत्र प्रतिपादित किए।

दैनिक जीवन की स्थिति के लिए aryabhatta का अनुप्रयोग Application of aryabhatta to daily life Situation

Aryabhatta प्राचीन भारत के महान गणितज्ञ और ज्योतिष विद्वान थे। इन्होंने Aryabhatta के ग्रंथ की रचना की जिसमें ज्योतिष शास्त्र से संबंधित लेख है। दैनिक जीवन की स्थिति के लिए आर्यभट्ट का अनुप्रयोग गणित और खगोल विज्ञान का एक संग्रह जिससे भारतीय गणित साहित्य में बड़े पैमाने पर कार्य किया और आधुनिक समय में भी इनका अस्तित्व है।आर्यभट्ट के गणितीय भाग में बीज गणित अंकगणित सरल त्रिकोणमिति और गोलियां त्रिकोणमिति भी शामिल है यहां आज भी उपयोग किए जा रहे हैं उन्होंने बिना द्विघात श्रंखला का पर भी कार्य किए। Aryabhatta आर्य-सिद्धांत, खगोल गणना के क्षेत्र में भी कार्य करते थे। उन्होंने क्षेत्रमिति गणित ज्यामितिक प्रगति, सरल द्विघात युगपत एवं अनिश्चित समीकरण प्रदान किए।


लेबल:

गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

Dussehra Festivity।दशहरा उत्सव

Dussehra Festivity।दशहरा उत्सव
हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे दशहरे के बारे में की क्या है दशहरा का महत्व और विजयदशमी की कहानी है ,और रामलीला का आयोजन और साथ ही शमी के वृक्ष का महत्व इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे दशहरा या विजयादशमी की कंप्लीट कहानी तो चलिए शुरू करते है....
दशहरा या विजयादशमी यह प्रमुख हिंदुओं का त्यौहार है। यह त्यौहार पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है। इसलिए इसे Vijayadashami के रूप में मनाया जाता है । यह त्यौहार अश्विनी मास के शुक्ल पक्ष के दशमी को मनाया जाता है। भगवान राम ने रावण का वध किया था और मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था इसी वजह से 'विजयादशमी ' को मनाया जाता है।

Dussehra का महत्व  

विजयदशमी हिंदुओं का एक त्यौहार ही है। इसका सांस्कृतिक महत्व है । भारत एक कृषि प्रधान देश है इस समय कृषक की फसल निकल जाती है जिससे वह खरीदी कर नए वस्त्र खरीदता है इस फसल के पैसे से बहुत खुशी होती है। क्योंकि वह मेहनत करके इस फसल को तैयार करता है। और Vijayadashami के दिन इसे त्यौहार के रूप में मनाया जाता है इस दिन लोग बाग अपने घरों में स्थित अपने कामकाज के सामान गाड़ी कृषक अपनी खेती के सामान को को धोकर उनकी पूजा-अर्चना करता है और इस दिन वह मां दुर्गा एवं संबंधित लोगों को सोना चढ़ाने के लिए जाते हो या सोना शमी वृक्ष के पत्ते हैं इसे वे सोना कहते हैं। यह त्यौहार शाम के समय नए-नए वस्त्र पहनकर सोना चढ़ाने के लिए लोग मंदिर जाते हैं और संबंधित लोगों को सोना आदान-प्रदान करते हैं।

Vijayadashami की कहानी  

नवरात्रि के 9 दिनों के पश्चात दसवां दिन को विजयदशमी के नाम से जाना जाता है इस दिन भगवान राम ने 14 वर्ष के वनवास के दौरान रावण का वध किया था क्योंकि उन्होंने सीता माता का हरण किया था । क्योंकि रावण सीता माता को वापस नहीं लौटना चाहता था । भगवान राम और रावण के भाई मेघनाथ द्वारा सीता माता को छोड़ने का आग्रह रावन से भी किया फिर भी वह नहीं माने। इसी वजह से भगवान राम और रावण के बीच युद्ध हुआ जिसमें भगवान राम की विजय हुई । युद्ध समाप्ति के पश्चात भगवान राम 14 वर्ष का वनवास पूर्ण करते हुए अयोध्या की ओर प्रस्थान करते हैं इसी उपलक्ष में अयोध्या में दीप उत्सव का आयोजन किया जाता है जिस पूरी अयोध्या में दीप लगाए गई गए थे ।यह भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास वापस लौटने पर गए थे हैं इसलिए इसे दिवाली के रूप में मनाया जाता है दिवाली हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है।

युद्ध से यह समझ आता है कि बुराई हमेशा बुरा ही होता  हैं।  अच्छा कर्म करोगे अच्छा फल प्राप्त करेंगे वैसे तो रावण भगवान शिव का उपासक था लेकिन उसकी एक गलती अहंकार ने उसे मृत्यु के मुंह में ढकेल दिया। वैसे तो यह रावण की बहन सूर्पनखा की वजह से हुआ था क्योंकि उसकी नाक काट दी गई थी इसी वजह से उसने अपने भाई रावण को युद्ध के लिए भड़काया था। 

इसलिए हमें जो भी फैसले लेने चाहिए वह सोच समझ कर लेना चाहिए दूसरों के बहकावे में आकर कुछ उल्टा सीधा करने का प्रयास नहीं करना चाहिए जिससे कि आप खुद किसी मुसीबत में ना पढ़ सके।

Ramlila का organized  

इस दिन पूरे भारतवर्ष में जगह जगह पर अलग-अलग तरीकों से रामलीला का आयोजन किया जाता है इस रामलीला के आयोजन से समाज में यह संदेश दिया जाता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत होती है और हमें सदा अच्छे कार्य करने चाहिए । इस रामलीला के आयोजन में लाखों लोग जाते हैं यह रामलीला शहरों में गांव में आयोजन किया जाता है और इसमें अनेक लोग हिस्सा लेते हैं और यहां एक त्यौहार की भांति मनाया जाता है इसमें लोग बड़ी उत्साह उमंग से पूरे परिवार के साथ रामलीला को देखने के लिए जाते हैं। 

Vijaydashmi 2019 में तो काफी अच्छी देखने को मिली पर 2020 की Vijayadashami के हर्षोल्लास के साथ को मनाने तो मिलेगी और पर आप भीड़ भाड़ वाली प्रोग्राम नहीं कर सकते क्योंकि कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। तो कृपया आप घर में रहे सुरक्षित रहें।

Shami के tree का महत्व  

शमी का वृक्ष पूजनीय होता है, शमी के वृक्ष का धार्मिक महत्व है। शमी के पत्तों को बांटने का यह महत्व है कि इस दिन भगवान राम ने बुराई के प्रतीक रावण का वध किया था। और तभी से यहां प्रथा चली आ रही है और रावण दहन और शस्त्र पूजन के साथ-साथ शमी का भी पूजन किया जाता है और यह शमी के पत्ते को देवी मां को भी चढ़ाया जाता है।


लेबल:

शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

नौ देवियाँ के नाम एवम् उनका अर्थ । Navdurga's Name and Meaning

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे कि नवरात्रि क्या है, और नवदुर्गा के नाम व अर्थ , तीर्थ स्थल ,और नवरात्रि त्यौहार कैसी मनाते हैं , हम बताएंगे इसकी कंप्लीट कहानी तो चलिए शुरू करते है....

Navdurga's-name-meaning

Navratri क्या है ? 

नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पावन पर्व है। नवरात्र' शब्द से नव विशेष रात्रियों का बोध होता है। नवरात्रि शब्द एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'नौ रातें'अर्थात नवरात्रि। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति / देवी के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। दसवाँ दिन दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है। नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है। पौष, चैत्र, आषाढ,अश्विन मास में प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है। नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों - महालक्ष्मी, महासरस्वती या सरस्वती और महाकाली के नौ स्वरुपों की पूजा-अर्चना होती है,जिनके नाम और स्थान क्रमशः इस प्रकार है नंदा देवी(विंध्यवासिनी), रक्तदंतिका,शाकम्भरी(सहारनपुर), दुर्गा,भीमा(पिंजौर) और भ्रामरी(भ्रमराम्बा) नवदुर्गा कहते हैं। नवरात्रि एक महत्वपूर्ण प्रमुख पावन त्योहार है जिसे पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। 

नवरात्रि का सातवां दिन नवरात्रि के सातवें दिन को महासप्तमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मां कालरात्रि यानी माता काली की पूजा करने का विधान है l मां कालरात्रि की पूजा करने से सारे भूत-प्रेत भी भाग जाते हैं। मां कालरात्रि बेहद शक्तिशाली है, जो भक्तों के दु :ख हर लेती हैं,जो लोग विधि-विधान से मां कालरात्रि की पूजा अर्चना करते हैं,उसे संकटों से मुक्ति मिल जाती हैं।

Navdurga के नाम व अर्थ 

नवरात्रि के इस पावन पर्व को पूरे भारत वर्ष में बडी धूम से मनाया जाता है,और गायन,भजन- कीर्तन पूजा-पाठ और भी बहुत कार्यक्रम किए जाते है।

 नौ देवियाँ के नाम एवम् उनका अर्थ (Names and Names of Nine Goddesses)  :-

शैलपुत्री -      पहाड़ों की पुत्री होता है।

ब्रह्मचारिणी -   ब्रह्मचारीणी।

चंद्रघंटा -        चाँद की तरह चमकने वाली।

कूष्माण्डा -      पूरा जगत उनके पैर में है।

स्कंदमाता -     कार्तिक स्वामी की माता।

कात्यायनी -     कात्यायन आश्रम में जन्मि।

कालरात्रि -       काल का नाश करने वली।

महागौरी -         सफेद रंग वाली मां।

सिद्धिदात्री -        सर्व सिद्धि देने वाली।

तीर्थ-स्थल-Holy pilgrimage

इसके अतिरिक्त नौ देवियों की भी यात्रा की जाती है जो कि दुर्गा देवी के विभिन्न स्वरूपों व अवतारों का प्रतिनिधित्व करती है

(1) माता वैष्णो देवी जम्मू कटरा

(2) माता चामुण्डा देवी हिमाचल प्रदेश

(3) माँ वज्रेश्वरी कांगड़ा वाली 

(4) माँ ज्वालामुखी देवी हिमाचल प्रदेश

(5) माँ चिंतापुरनी उना 

(6) माँ नयना देवी बिलासपुर 

(7) माँ मनसा देवी पंचकुला 

(8) माँ कालिका देवी कालका 

(9) माँ शाकम्भरी देवी सहारनपुर

नवरात्रि त्यौहार कैसी मनाते हैं? (How do you celebrate Navratri festival?)

नवरात्रि भारत के विभिन्न राज्यों में अलग ढंग से मनायी जाती है। भारत के गुजरात राज्य में इस त्यौहार को बड़े पैमाने से मनाया जाता है। गुजरात में नवरात्रि समारोह   गरबा और डांडिया के लिए काफी प्रचलित (fameus) है। यह पूरी रात भर चलता है। देवी के सम्मान में भक्ति प्रदर्शन के रूप में गरबा, 'आरती' से पहले किया जाता है और  उसके बाद डांडिया समारोह होता है । पश्चिम बंगाल के राज्य में  मुख्य त्यौहारो में दुर्गा पूजा बंगाली कैलेंडर में, सबसे अलंकृत  है। नवरात्रि में जगह-जगह पर भंडारों का आयोजन किया जाता है और भक्तजन इस भंडारे का सेवन करना अवश्य जाते हैं और इसमें वे अपनी स्वेच्छा से चंदा, दान या अनाज के रूप में देकर भंडारे के कार्यक्रम मैं सहयोग प्रदान करते हैं। कुछ अमीर लोग तो 1 दिन का भंडारा का खर्च स्वयं निर्वाह करते हैं। इस दुर्गा पूजा के उत्सव का जश्न  दक्षिण, मैसूर के राजसी क्वार्टर को पूरे महीने रोशन सजावट करके भी मनाया जाता है।


लेबल:

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

FAU-G क्या है ।What is FAU-G।2020

What-FAU-G-2020


भारत चीन सीमा विवाद के बीच भारत में pubg ban हो गया। Pubg game को तो आप जानते ही होंगे। एक लोकप्रिय गेम है छोटे-बड़े आदि के मुंह पर pubg का नाम हमेशा आता है लेकिन भारत सरकार ने इस गेम को बैन कर दिया ईसी के बीच आत्मनिर्भर भारत में FAUG नाम का एक गेम आने वाला है , लेकिन कुछ लोग fauji mobile से पहचान रहे है खोज रहे है।  तो आइए हम इसके बारे में आपको बताते हैं..

FAU-G क्या है ? (What is FAU-G)

FAU-G -  Fearless And United-Guards
इस गेम का उद्देश्य pubg game के स्थान पर भारतीय विकल्प प्रदान करना है । यह गेम एक मल्टीप्लेयर गेम है इस गेम में मनोरंजन के अलावा खिलाड़ी हमारे देश के सैनिकों (जवानों ) के बलिदान के बारे में जानेंगे और साथ ही इस गेमर का आनंद ले पाएंगे। यह नया गेम भारत के युवाओं गेमिंग मनोरंजन का एक गेम है। FAU-G के साथ हम आशा कर रहे है ,की खिलाड़ी खेल जैसा खलेगे व सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जानेंगे। यह गेम हमारे सैनिकों एवं  शहीद के परवारजनों के लिए योगदान करते है। यहां गेम 'भारत के वीर' ट्रस्ट की ओर राजस्व का 20 प्रतिशत दान करेगा। इसके साथ यह गेम आत्मनिर्भर भारत  के  बात को भी पूर्ण करता है। यह गेम भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा घरेलू और विदेशी दोनों ताकत,खतरों से निपटने के लिए वास्तविक परिदृश्यों पर आधारित है।

क्यों हुआ Pubg  बैन?(Why Pubg ban?)

आप के मन में यह जानने के काफी उत्सुकता होगी की pubg किस कारण भारत में बैन हुआ था।आज हम आप को बताने जा रहा इसके पीछे के क्या वजह थी । Pubg पर आरोप था के वह भारतीय खिलडियों के डेटा को बाहर के सर्वरों पर बेच रहे है और इस प्रकार वह इस डेटा  का दुरूपयोग के रही है । यहां जानकारी आईटी विभाग द्वारा साझा की गई थी। इस के बाद pubg ने इस गेम में कुछ सुधार भी किए थे । परन्तु इस बार यह हुआ की भारत चीन सीमा विवादों के बीच pubg को भारत ने बैन के दिया ।pubg गेम के पब्लिशर Tecent Game (chaina) और VNG Game Publishing हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि के Pubg game चाइना का है इसमें भारतीय खिलाड़ियों के डाटा को चुरा कर इसका गलत इस्तेमाल ना करें इसलिए भारत में सावधानीपूर्वक इस गेम को भारत में बैन कर दिया इस बीच भारत में एक और नया भारतीय गेम FAUG की लहर छाई हुई है। जी हां FAU-G, या fauji new game ही है।

कब लॉन्च होगा? FAUG game(When will the FAUG game launch?)

भारत में FAU-G (fauji game launch date लोगो के प्रश्न) गेम के अक्टूबर के अंत में लॉन्च हो सकता है क्योंकि इसके पहले स्तर के सेट के साथ गालवान घाटी की पृष्ठभूमि में बाद के रिलीज में तीसरे व्यक्ति की शूटिंग गेमप्ले थी। गेम Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध होगा

What-FAU-G-2020

Bollywood superstar Akshay Kumar

अक्षय कुमार ने अपने टि्वटर (Twitter)अकाउंट के माध्यम से ट्वीट (twit) कर इस गेम की जानकारी दी है उन्होंने इस गेम की फोटो भी ट्विटर अकाउंट पर शेयर कि है अक्षय कुमार ने कहा है कि हम पूर्ण रूप से भारतीय है या PUBG के स्थान पर भारतीय खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है।


कौन है इसके संस्थापक , प्रकाशक?(Who is its founder , publisher?)

दोस्त आपको इस गेम के बारे में न्यूज,ट्विटर Facebook  से पता तो चल  ही गया होगा पर आपको इस गेम के बारे में पूरी जानकरी नहीं होगी तो चलिए आज हम आपको इसके बारे पूरे जानकारी से अवगत करते है।
इस गेम कंपनी का नाम ncore compny है , यह कंपनी बेंगलुरु में स्थित है  इस गेम के प्रकाशक और अध्यक्ष बेंगलुरु के विशाल गोडल है। और इस गेम के साथ संस्थापक दयानिधि एमजी है।इस गेम विभिन्न शैलियों विशेष रूप से कोर गेम्स में गहराई से अनुभव है इन्होंने दुनिया भर के सुपरएविल मेगाकॉर्प के वैंग्लोरी जैसे शैली-परिभाषित MOBA खेलों का प्रबंधन किया है।इन्होंने रोवियो जैसे वैश्विक स्टूडियो का भी अनुभव है। और उनके पास अनुभवी टीम भी है और यहां गेम को बनाने के लिए एक से एक कॉन्पिटिशन को पीछे छोड़ने के लिए कार्य कर रही है।

लेबल: