सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

एफएयू-जी गेम का टीजर रिलिज। FAU-G game teaser release

FAU-G Game
FAU-G game का टीजर रिलिज हुआ है। इस टीजर में गलवान घाटी के दृश्य को दिखाया गया है। FAU-G game  टीजर को डेवलपर ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस भारतीय गेम को नवंबर में लांच कर दिया जाएगा। यह भारत के लिए बड़े गर्व की बात है अब वह Pubg  जैसा आनंद FAU-G game  में पाएंगे और साथ ही भारतीय जवानों के बारे में जान पाएंगे।

एफएयू-जी गेम का टीजर FAU-G Game Teaser

भारत में PUBG Mobile बंद होने के पश्चात FAU-G game की घोषणा कर दी गई थी इस गेम को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी। जो कि अब पूरी होने जा रही है हालांकि nCore Game के डेवलपर ने game launch date की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन dashara के इस पावन अवसर पर उन्होंने इस गेम का टीजर रिलीज किया है जो कि एक खुशी की बात है।YouTube FAU-G Game teaser link- https://youtu.be/ZlgIW1dWFK8

nCore ने ट्विटर पर शेयर किया teaser 

nCore Game company ने 1.06 मिनट का टीचर अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया है । गेम के इस टीचर में गलवान घाटी का दृश्य दिखाया गया है जो कि एक बहुत अच्छा दृश्य है यह मुझे और आपको काफी अच्छा लगेगा क्योंकि यह भारतीय वीरों के बारे में है। इस गेम की लॉन्च डेट बताई नहीं गई है लेकिन कहा जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी तक  गेम लांच हो जाएगा लेकिन यूजर को इस गेम का आनंद लेने के लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ेगा। FAU-G full from फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स है। nCore Game की और से कहा गया है की FAU-G गेम को नवंबर में रिलीज कर दिया जाएगा।

 उनका यह हिंदी में बयान -"अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय पाती है,

 प्रकाश हमेशा अंधेरे पर विजय प्राप्त करेगा।

 मई जीत आशीर्वाद फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स, हमारे एफएयू-जी।

 नवंबर 2020 में लॉन्चिंग!" आप नीचे देख सकते हैं-

nCore game Twitter tweet
https://mobile.twitter.com/nCore_games

Akshay Kumar ने भी किया tweeted  

nCore Games के अलावा सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी #tag के साथ FAU-G के टीचर को ट्विटर अकाउंट के माध्यम से शेयर किया। 

उनका यह हिंदी में बयान -"आज हम बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं, और हमारे फियरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स, हमारे FAU-G को मनाने के लिए कौन सा बेहतर दिन है!

दशहरे के शुभ अवसर पर पेश है #FAUG का टीज़र।"  आप नीचे देख सकते हैं-

Akshay Kumar Twitter tweet
https://mobile.twitter.com/akshaykumar

battle of soldiers के बारे में 

जैसा कि आपने दिखाई होगा कि इस गेम में सैनिक बिना हथियार के लड़ रहे हैं। इस गेम का दृश्य गलवान घाटी में चीन के साथ लड़ाई से प्रेरित है। FAUG  गेम की ग्राफिक्स क्वालिटी बहुत अच्छी है। हालांकि इस गेम में समय-समय के 7 गेम को और बेहतर बनाने के लिए इसमें समय-समय पर अपडेट भी आएंगे। जिससे कि यूजर को गेम खेलने में नए टास्क मिलते रहेंगे।


 

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ