शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

Gmail अकाउंट कैसे बनाये। How to Create Gmail Account

हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे कि new gmail account कैसे बनाते है, और हम आप को स्टेप बाय स्टेप(Gmail account Create steps) के साथ बताएंगे की आप किस प्रकार आप आपना  to gmail account create  कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है....

1. सर्वप्रथम आपको Chrome browser ओपन करना है।

2. फिर google में to Create Gmail account या gmail account new  करना है,और सर्च  button पर टाइप क्लिक करना है।

3. सर्च करने के बाद पेज कुछ इस प्रकार दिखेगा।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

4. फिर इसमें Create your Google account - Google Account पर क्लिक करना है।

5. उसके बाद पेज कुछ इस प्रकार दिखेगा ।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

6. इसमें  आपको अपना नाम लास्ट नमे यानी सरनेम लिखना होता है email address में आप अपना नाम सटीक लिखें और आप ईमेल एड्रेस में 3A के अलावा 07, 08 नंबर भी लिख सकते हैं या google आपको इसमें ईमेल एड्रेस सजेस्ट करेगा वह भी आप अपना ईमेल रख सकते हो। कुछ इस प्रकार से..

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

7. और सबसे महत्वपूर्ण बात पासवर्ड की होती हैं तो आप अपनी सिक्योरिटी के हिसाब से पासवर्ड को कुछ इस प्रकार नीचे दिए गए के अनुसार रख सकते हैं यह एग्जांपल है लेकिन आप सिंपल पासवर्ड रखते हैं तो आपका पासवर्ड हैक हो सकता है इसलिए इस तरह के पासवर्ड रख सकते हैं। दोनों बॉक्स में एक जैसा पासवर्ड लिखा होना चाहिए।

8. सारी डिटेल फील करने के पश्चात आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

9. नेक्स्ट बटन पर  करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

10. इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें अगर आप अपना पासवर्ड भूलते हैं तो रिकवरी के लिए अपने घर के किसी भी सदस्य का भी ईमेल एड्रेस डाल सकते है या नहीं भी डाला तो कोई बात नहीं।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account



11. इसमें डेट ऑफ बर्थ और जेंडर को सिलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

12. फिर कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होंगे इसमें आपका मोबाइल नंबर दिया होगा और भारत का या आप जिस भी देश में रहते हो आपके नंबर के सामने वाहा के झंडे का निशान दिखाई देगा । इसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करें।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account



13. जैसे सेंड बटन पर आप क्लिक करते हैं वैसे ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज आएगा इसमें एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसको आप उस बॉक्स में फील कर दीजिए । इसके अलावा इसमें कॉल का भी ऑप्शन होता है,जैसे ही आप कॉल वाले ऑप्शन को क्लिक करते है तो कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर  वेरिफिकेशन कोड के लिए कॉल आता है आप उस कॉल को रिसीव करके इस कोड डाल सकते हैं। अगर कोड आपके मोबाइल पर नहीं आता है तो आप रीसेंड पर क्लिक कर सकते हैं।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account


14. वेरीफिकेशन कोड डालने के पश्चात नेक्स्ट पर क्लिक करें।

15. इसमें जो भी ऑप्शन ब्लू कलर में राइट साइड में नीचे की ओर आते उसे क्लिक करते हुए आगे बढ़े इस प्रकार आपका gmail account create हो चुका होगा।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है,तो कृपया इसे अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है,तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे 
धन्यवाद



लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ