शनिवार, 1 मई 2021

बारकोड क्या है,यह कैसे कार्य करता है, इसका इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है।barcode kya hai

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि यह बार कोड क्या होता है और इसका इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है(what is barcode in Hindi) आप लोगों ने तो barcode के बारे में सुना होगा।(barcode online generator) लेकिन आप शायद ही इसके बारे में जानते होंगे की बार कोड क्या होता है।

वैसे तो हर प्रकार के प्रोडक्ट पर बारकोड देखने को मिलता है और आपने इसे ऑनलाइन प्रोडक्ट आर्डर किया है ( barcode definition in Hindi) तो उस पर वगैरह पर देखा होगा या फिर आप किसी मॉल वगैरह में गए होंगे तो वहां पर भी बारकोड का इस्तेमाल किया जाता है ।यही वह barcode है जिसके बारे में आप जानने वाले हैं

बारकोड कि शुरुआत कहां से हुई?

बारकोड एक प्रकार का कोड होता है इसमें काले काले खड़ी लाइने होती हैं इनके बीच चौड़ाई के और दो प्रतियों के बीच की दूरी के हिसाब से इस में सूचनाएं होती हैं इन सूचनाओं को barcode reader की सहायता से कंप्यूटर में डालकर वस्तु उत्पाद के प्रकार आदि का पता लगाया जाता है।(barcode scanning) बारकोड का आविष्कार 1940 में Joe Safe Woodland तथा Banard silver ने मिलकर किया था। इसका प्रचार प्रसार का श्रेय Allen haber man को दिया जाता है।

भारत में बार कोड का इस्तेमाल वर्ष 1998 में National Information Industrial Workflow Force ने सभी उत्पादों पर barcode का प्रयोग जरूरी कर दिया था। barcode online scanner लेजर बीम का प्रयोग करता है (barcode scanning)लेजर बीम से निकलने वाली परावर्तित के नौ के द्वारा डाटा computer में डालता है।आज घर barcode का इस्तेमाल Bank वह post office  online parcel  आदी के लिए भी किया जाता है।

बार कोड क्या होता है?

Barcode किसी product के बारे में आंकड़े को सूचना को लिखने का एक अलग तरीका है barcode में समांतर रेखाओं के बीच के अंतराल का उपयोग किया जाता है । barcode कि इस विधि को एक विमीय barcode कहते हैं। barcode को scanner द्वारा ही पढ़ा जा सकता है। बार कोड को स्कैन करने के लिए Optical scanner की आवश्यकता होती हैं इसके बगैर इसे नहीं पढ़ा जा सकता।

barcode ky hai

barcode 

आपने barcode को कहां देखा है आपने barcode को ऑनलाइन पार्सल, क्रीम , खाने का तेल, पाउडर, क्रीम, हेयर ऑयल, एवं अन्य घरेलू सामान पर काली-काली खड़ी लाइंस वह जरूर देखा होगा, या एक प्रकार की टेक्नोलॉजी भाषा (barcode online generator)है इसे barcode कहा जाता है।

बारकोड से किस प्रकार की जानकारी प्राप्त होती हैं?

आपके मन में यह सवाल अवश्य उत्पन्न हो रहा होगा की barcode का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है और इससे किस प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है। तो हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि barcode का इस्तेमाल उत्पाद के बारे में पूरी जानकारी जैसे कि उसकी कीमत, उसकी मात्रा, व किस देश ने उसको बनाया है, कब बनाया गया है आदि जानकारी दी जाती है। और इस barcode की खास बात यह है की इसके माध्यम से कंपनियों और स्टोरों को यह भी पता लग जाता है कि किसी उत्पाद की कितनी मात्रा उनके पास स्टॉक में उपलब्ध है। barcode के माध्यम से(barcode online generator) एक वस्तु या पैकिंग को पूरे विश्व में एक विशेष बारकोड ही प्राप्त किया जाता है । बारकोड का आवंटन इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनी एक संस्था द्वारा किया जाता है।

बारकोड कैसे कार्य करता है?

Apple MacBook का Display है और लैपटॉप है वो बहुत ही अलग है यहा पर आपको जो display मिलता है यहां पर आपको जो वीडियो को देखते वक्त जो कलर एक्सपीरियंस देखने को मिलता है या फिर कह लो वीडियो एडिटिंग करते वक्त जो आपको ट्रू कलर देखने को मिलते हैं शायद ही आपको किसी दूसरे laptop में देखने को मिलेगा। यहां पर एप्पल मैकबुक प्रो मे वीडियो एडिटिंग के समय कलर काफी नेचुरल देखने को मिलती हैं लेकिन विंडोज के लैपटॉप में कलर्स थोड़ा चेंज हो जाते हैं यही खास बात Apple MacBook Pro के लैपटॉप में होती है।

Performance

अगर आप लैपटॉप खरीदते हो तो, तो उसमें आप सबसे इंपोर्टेंट चीज क्या देखते हो परफॉर्मेंस जी हां Apple MacBook Pro लैपटॉप होते हैं इनका जो परफॉर्मेंस मिलती, मुझे नहीं लगता है कि शायद ही आपको किसी दूसरे brand के लैपटॉप में देखने को मिलेगी। यहां पर जो आपको Optimization hardware और Software का Apple MacBook Pro में शायद हमें नहीं पता की Apple किस तरह से Optimization करता है यहा इन दोनों के hardware और software से जो performance मिलती है वो बहुत बढ़िया कमाल की मिलती है एप्पल का जो UIA है smooth है इसमें आपको किसी भी तरह का lag देखने को नहीं मिलता किसी भी Applications को आप Software को एक Click पर आप इससे easy open कर सकते हैं। जबकि कई बार आपके Windows के laptop में देखते हैं तो यहा पर application को ले लो या फिर किसी software ओपन होने में बहुत ज्यादा Time लगता है। अगर यहां पर आप performance से Compare करेंगे, तो यहां आपको Apple MacBook Pro में काफी अच्छा performance देखने को मिलता है। आप यहा पर अंदाजा लगा सकते हैं कि जो optimisation है hardware और software है वह आपको Better apple के MacBook Pro में देखने को मिलता है जिससे कि वजह से आपको जो Performance वह बहुत ही बढ़िया देखने को मिलता है अगर हम इसे Compare करें किसी दूसरे windos laptop से।

Video Editing

जितने भी प्रोफेशनल होते है या फिर जो भी Video editing काम करते हैं या content creator है जो अपने Videos को Edit करते हैं एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करते रहते हैं या फिर उन्हें Portable laptop चाहिए और वह अपने Video को Edit कर सके इसीलिए और वहा पर आपको Performance top level की मिले तो ऐसे जितने भी लोग होते हैं जो Professional होते हैं Video editor होते हैं Content creator होते हैं वह सभी Basically यहां पर Macbook Pro का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर आपको जो Rendering time है Windows laptop के Comparison मैं वह बहुत कम है तो यहां पर फाइनल यहां पर बहुत ही smoothle कर सकते हैं। यहां पर आपको जो टाइमलाइन है वह किसी भी तरह का lagy देखने को नहीं मिलेगा आप यहां पर इसे Easy, Smooth Videos को Edit कर सकते हैं और बात करें Rendering time की वह यहां पर बहुत ही कम देखने को मिलता है इवान पर आपको जो 4K recording है 4K video file उन्हें भी आप Easy edit कर सकते हैं यहां पर अगर हम Compare करें Rendering time की तो यहां पर Windows के laptop होते हैं 10 मिनट के Video को Render करने में ही उसे 20 से 25 मिनट लग जाते हैं वहीं पर अगर हम बात करें Apple MacBook Pro की तो कम से कम 10 मिनट में 10 मिनट के file को Easy Rendering कर देता है चाहे वह 4K video file क्यों ना हो। तो यहां पर आपको जो Performance है Rendering time है वह आपको Apple के Macbook pro laptop में ही देखने को मिलती है। 

Easily handle heavy software

अगर यहां हम compair करें किसी Windows laptop से तो Apple MacBook Pro में आप easily, heavy से heavy Software को handle कर सकता है। यहां पर जो एप्पल का वर्क लोड है वह बहुत ही बढ़िया देखने को मिलता है। अगर हम इसे कम पर करें किसी Windows laptop से। Windows के laptop में कई बार लोगों को heavy task करना पड़ता है। Heavy से Heavy software चलाना होता है अगर आप उस Heavy से Heavy software को Windows laptop में इस्तेमाल करते हैं तो जो loading time होता है वहां बहुत ही ज्यादा होता है, और साथ में कई बार Software crush हो जाता है पर आपको यहां पर Macbook Pro में देखने को नहीं मिलता आप यहां पर हैवी से हैवी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसी वजह से जितने भी developer होते हैं App developer होते हैं Android app development करते हैं या फिर जितने भी Apple के Android ios development करते हैं वे Mostly सभी Apple MacBook Pro का ही इस्तेमाल करते। या फिर जो भी Video editor होते हैं Content creator होते हैं वे सभी को heavy से भी heavy Software का इस्तेमाल करना होता है वे सभी Apple MacBook Pro का ही इस्तेमाल करते।

लेबल:

सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

ट्विटर क्या है इन हिंदी। What is twitter in hindi

What is twitter in hindi
हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे कि twitter क्या है, और यह किस प्रकार कार्य करता है ,और इसका कैसा उयोग किया जाता हैं, और हम बताएंगे कि कौन है इसके अविष्कारक? कौन है इसके CEO? इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे twitter की कंप्लीट कहानी तो चलिए शुरू करते है....

क्या है? ट्विटर

Twitter एक American online news और social networking website है , जिसका प्रयोग एक दूसरे से संचार करने के लिए करते हैं । इनमें यूजर जो मैसेज के रूप में पोस्ट लिखते हैं उसे tweets कहते हैं । लोग जिसे पसंद करते हैं उसे इसमें उम्मीद से फॉलो करते हैं ताकि उन्हें useful और  interesting message मिल सके । पोस्ट के द्वारा audience को मैसेज पहुंचा नहीं twitting कहा जाता है। Twitter Ins. कंपनी California के San Francisco में स्थित है और पूरी दुनिया में 25 ऑफिस है।

Twitter का निर्माण मार्च 2006 Jack Dorsey , Naoha Glass. Biz Stone और Evan Williams ने किया था। और फिर इसे जुलाई के महीने में लांच भी कर दिया था। यह बहुत तेजी से पूरी दुनिया में पॉपुलर हुआ। 2012 में 100 million लोगों ने 340 million tweets हर दिन पोस्ट किए। इसके अलावा हर दिन करीब 1.6 billion search curious की गई। सन 2013 में ट्विटर ने दुनिया में सबसे ज्यादा खोले जाने वाले टॉप 10 वेबसाइट में से एक था।

ट्विटर के Inventor 

Twitter को बनाने वाले कुल 4 लोग हैं जिनके नाम Jack Dorsey , Naoha Glass. Biz Stone और Evan Williams है। इसका निर्माण इन्होंने सन 2006 में मार्च के महीने में किया था। जब Odeo company के podcasting के बोर्ड मेंबर्स पूरा दिन brainstroming कर रहे थे । उस समय New York University के undergraduate के स्टूडेंट Jack Dorsey को short message service के रूप में twitter का आईडिया आया जिससे कि छोटे ग्रुप में कम्युनिकेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सके । Flickr से inspire होकर इस सेवा का 5 letter का नाम रखा Twttr. उस वक्त twitter.com नाम का डोमेन पहले से ही यूज में था लेकिन फिर 6 महीने के बाद twitter.com खरीद कर उन्होंने twttr का नाम बदलकर twitter.com रखा।

ट्विटर के CEO Twitter CEO

टि्वटर के CEO Jack Patrick Dorsey है , उनका जन्म 19 November 1976 में Missouri के St.Louis में हुआ था।Jack Dorsey एक अमेरिकन कंप्यूटर प्रोग्राम और और इंटरनेट ईटरप्रेन्योर है और उसके साथ वो ट्विटर Co-funder भी हैं । इसके अलावा वह एक mobile payments कंपनी squareके भी CEO और Founder है।

Twitter कैसे कार्य करता है ?  

Twitter का इस्तेमाल कर हम किसी भी टॉपिक पर पोस्ट या ट्वीट कर सकते हैं। इसमें पोस्ट की सीमा तय की गई है, जो सिर्फ 140 Character की होती है। जिस प्रकार आप मोबाइल की SMS सेवा का प्रयोग करते हैं, वह भी इतने ही कैरेक्टर का होता है। इसमें जो हम पोस्ट करते हैं उसे ट्वीट कहा जाता है।

What is trending on twitter , what is twitter trending लोगों के मन में यह सवाल होते हैं , की twitter पर trending क्या है ? अगर ट्रेंडिंग की बात करें तो आप जिस तरह के लोगों या जिस भी क्षेत्र से जुड़े लोगों को फॉलो करते हैं,उनमें जो भी घटना घटित होती हैं,या जो भी मुद्दे होते हैं, तो उससे से जुड़े लोग उससे संबंधित tweet twitter पर करते हैं, और उसे follow करने वाले लोग उसे like,share और उस पर comment करते हैं,वही उस समय के लिए trending बन जाती है।

Twitter का उपयोग Broadcaster या Receiver के रूप में करना बहुत आसान है। इसमें new twitter account बनाना पूर्णता नि:शुल्क है। twitter account बनाने के साथ-साथ हम भी इसके साथ जुड़ जाते हैं। बिना twitter account के साथ ट्वीट नहीं कर सकते सिर्फ दूसरों के tweet पढ़ सकते हैं। twitter account बनाने के बाद कभी भी आप tweet कर सकते हैं। इसमें एक twitter का बॉक्स होता है, उसमें आप जाएं 280 Character का लिखकर पोस्ट कर दें। जो लोग आपको follow करते हैं उन तक यहां मैसेज पहुंच जाएगा। और जो लोग आपको follow नहीं करते हैं उन तक यह मैसेज नहीं पहुंच पाएगा। आप जिन जिन लोगों को जानते हैं उन्हें आप ट्विटर पर follow करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इस तरह मैं आपके ट्वीट को प्राप्त कर सकते हैं। दूसरे किसी जैसे सेलिब्रिटी के Twitter feed को पाने के लिए उन्हें सर्च कर उनकी प्रोफाइल मैं जाकर उन्हें follow कर subscribe बटन क्लिक कर सकते हैं। अगर आपको उनके tweet मजेदार नहीं लगता है, तो आप उन्हें Unfollow भी कर सकते हैं और इस प्रकार उनकी tweet भी बंद हो जाएंगी। twitter video download करने के अन्य किसी वेब साइट से वीडियो  डाउनलोड कर सकते है।

Twitter की tweet पढ़ने के लिए बस अपने twitter account में login करें और आसानी से किसी का भी tweet पढ़ सकते हैं। बिना twitter login के आप tweet नहीं पढ़ सकते । twitter login करके ही आप tweet  पढ़ सकते हैं।जैसे-जैसे लोग tweet करते रहेंगे वैसे ही आपको tweet प्राप्त होंगे।

ट्विटर के Benefits  

दोस्तों ट्विटर के  कुछ फायदे हैं जो इस प्रकार दिए हुए हैं-
1. ब्रांड के रूप में पहचान।
2. नि:शुल्क सेवा।
3. कस्टमर का फीडबैक डायरेक्ट ले सकते हैं ।
4. कस्टमर सेवा डिलीवर करने का प्लेटफार्म।
5. बहुत बड़ी संख्या में लोगों के साथ सीधा जुड़ने का मौका।


लेबल:

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

Facebook क्या है,और फेसबुक कैसे चलाते हैं?


What-Facebook
हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे कि facebook क्या है, और यह किस प्रकार कार्य करता है ,और इसका कैसा उयोग किया जाता हैं, और हम बताएंगे कि कौन है इसके अविष्कारक? कौन है इसके CEO? इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे facebook की कंप्लीट कहानी तो चलिए शुरू करते है....

Facebook  क्या है ? What is Facebook ? 

Facebook को आम भाषा में सोशल नेटवर्किंग साइट कहा जाता है यानी अपने व्यक्तिगत ,पारिवारिक ,पेशावर और सामाजिक जीवन में जान पहचान के लोगों से जुड़ने संवाद और जीवन के कई आयामो को उन लोगों के साथ शेयर करने का माध्यम । फेसबुक एक नि:शुल्क सेवा है।

आमतौर पर फेसबुक का उपयोग अपने पुराने मित्रों को खोजने उनसे जुड़ने और अपने मित्रों परिजनों और परिचितों के साथ संदेश और चर्चा के लिए करते हैं।

फेसबुक के माध्यम से लोग अपने फोटो, वीडियो और अपने पसंद के लिंक समाचार जानकारियां और रचनाएं अपने मित्रों के साथ शेयर करते हैं।

फेसबुक का आरंभ सन 2004 में Harvard University के एक छात्र मार्क जुकरबर्ग ने किया था। तब इसका नाम Thefacebook था। द फेसबुक शीघ्र ही कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होता चला गया। कुछ ही महीनों में यह नेटवर्क पूरे पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा। अगस्त 2005 में इसका का नाम बदलकर फेसबुक रख दिया गया। फेसबुक में अन्य भाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा में उपलब्ध है।


आखिर कौन है? कालीन भैया

Facebook के Inventor   

Facebook को बनाने वाले कुल 5 लोग है जिनके नाम Mark Zuckerberg , Eduardo Saverin , Andrew McCollum , Dustin Moskovitz और Chris Hughes हैं। इसका निर्माण इन्होंने सन 2004 में 4 फरवरी को किया था। फिर अगस्त 2005 में इसका नाम बदलकर फेसबुक कर दिया गया। क्योंकि पहले इसका नाम दो फेसबुक था।

Facebook के CEO   

Facebook के CEO Mark Zuckerberg हैै, उनका जन्म 14 मई 1984 में white plains, New York, America में हुआ था। मार्ग जुकरबर्ग हावर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे। उन्हें उन्हें प्रोग्रामिंग में काफी मजा आता था। उन्होंने मिडिल क्लास में ही प्रोग्रामिंग शुरू कर दी थी । उन्होंने एक प्रोग्राम भी बनाया था।


क्या?एक Facebook अकाउंट डिलीट करके दूसरा अकाउंट खोल सकते है


जी हां फ्रेंड्स अगर आप किसी कारण वंश अपना Facebook accout deleted करते हो तो आप दूसरा Facebook accout ओपन कर सकते हो ।


Facebook कैसे कार्य करता है ? 

फेसबुक कैसे कार्य करता है यह जानना भी बहुत जरूरी है लेकिन यह सिंपल प्लेटफार्म है इसमें अपने नाम का खाता खोलना होता है, और अपने जान पहचान के जो भी मित्र गण है या आप जींस आप जिससे मिल नहीं सकते आप उन्हें फेसबुक के माध्यम से बात कर सकते हैं वीडियो कॉल कर सकते हैं । सिंपल प्रोसेस होती हैं इसमें फेसबुक में जाना होता है Facebook पर अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है उसमें जो भी डिटेल्स होती है वह सारी डिटेल्स फील करना होता है। अगर आपका कोई फ्रेंड फेसबुक पर हैं तो आप उसे सर्च कर सकते हो उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हो आजकल हर लोग फेसबुक के साथ से जुड़ा हुआ है चाहे छोटा हो चाहे बड़ा हर कोई फेसबुक पर आना चाहता है छोटे बच्चे की भी है । how to facebook account create , how to facebook account delete , how to facebook account close , how to facebook account deactivate फेसबुक यूजर को इस तरह की समस्या आती रहती हैं लेकिन समय के साथ-साथ वे इन सब चीजों को सीख जाते है । क्योंकि फेसबुक का प्लेटफार्म बहुत ही सिंपल है जिससे आपको इस प्रकार की समस्या से तुरंत समाधान  मिलता है।

फेसबुक आईडी का इस्तेमाल आप अपने बिजनेस के लिए भी कर सकते हो और बिजनेस के लिए फेसबुक पर पेज भी बना सकते हो ताकि वहां से भी आपकी बिजनेस का प्रचार-प्रसार हो सके और अगर आपका बिजनेस ऑनलाइन है तो आपके लिए और भी अच्छी बात है यहां से सीधा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर भी लाया जा सकता है। फेसबुक का उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही है और अपने व्यापार को निरंतर आगे की और बढ़ा रही हैं और इससे उन्हें काफी फायदे भी हो रहे हैं फेसबुक पर रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं। Business को बढ़ाने और उनकी ब्रांडिंग करने का फेसबुक बहुत अच्छा माध्यम है ।


अपने फेसबुक अकाउंट को हैक से रोकने के लिए क्या करे? 


Hello फ्रेंड्स अपने फेसबुक अकाउंट को हैक से रोकने के लिए आपको  Facebook accout का पासवर्ड को ओर आधिक मजबूत करना होता है , आगर आप को Facebook  account हैक होने का खतरा है तो आपको पासवर्ड में नंबर पर अल्पफेबिट्स और चीन्न का उपयोग करना होगा। इस तरह के पासवर्ड यूज करने से  अकाउंट को हैक होने का खतरा कम होता  है।


facebook का Use     

1. अपने मित्रों परिजनों और परिचितों से जुड़ने और उन

2. के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने के लिए।

3. अपने पसंद के क्षेत्र से जुड़े लोगों से जुड़ने के लिए।

4. फेसबुक से जुड़े लोग से मुफ्त में संवाद के लिए।

5. अपने जीवन से जुड़ी घटना एवं महत्वपूर्ण जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर करने के लिए।

6. Facebook video calling.

7. Facebook group.

8. Facebook page.

9. Facebook messenger chat.

10. किसी व्यक्ति, वस्तु या विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए।

11. मनोरंजन के लिए फोटो और वीडियो लिंक इत्यादि के लिए।

12. अपने बिजनेस/कारोबार के प्रचार-प्रसार के लिए।

13. ऑनलाइन विज्ञापन के लिए।

14. अपनी पसंद की कंपनियों और प्रतिष्ठानों से जुड़ने और जानकारियां हासिल करने के लिए किया जाता है।

15. मधुबनी व्यक्तियों से झुंझुनू जानकारी हासिल करने के लिए किया जाता है।


दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है , तो कृपया इसे अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है , तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे 

धन्यवाद 



लेबल:

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

Gmail अकाउंट कैसे बनाये। How to Create Gmail Account

हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे कि new gmail account कैसे बनाते है, और हम आप को स्टेप बाय स्टेप(Gmail account Create steps) के साथ बताएंगे की आप किस प्रकार आप आपना  to gmail account create  कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है....

1. सर्वप्रथम आपको Chrome browser ओपन करना है।

2. फिर google में to Create Gmail account या gmail account new  करना है,और सर्च  button पर टाइप क्लिक करना है।

3. सर्च करने के बाद पेज कुछ इस प्रकार दिखेगा।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

4. फिर इसमें Create your Google account - Google Account पर क्लिक करना है।

5. उसके बाद पेज कुछ इस प्रकार दिखेगा ।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

6. इसमें  आपको अपना नाम लास्ट नमे यानी सरनेम लिखना होता है email address में आप अपना नाम सटीक लिखें और आप ईमेल एड्रेस में 3A के अलावा 07, 08 नंबर भी लिख सकते हैं या google आपको इसमें ईमेल एड्रेस सजेस्ट करेगा वह भी आप अपना ईमेल रख सकते हो। कुछ इस प्रकार से..

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

7. और सबसे महत्वपूर्ण बात पासवर्ड की होती हैं तो आप अपनी सिक्योरिटी के हिसाब से पासवर्ड को कुछ इस प्रकार नीचे दिए गए के अनुसार रख सकते हैं यह एग्जांपल है लेकिन आप सिंपल पासवर्ड रखते हैं तो आपका पासवर्ड हैक हो सकता है इसलिए इस तरह के पासवर्ड रख सकते हैं। दोनों बॉक्स में एक जैसा पासवर्ड लिखा होना चाहिए।

8. सारी डिटेल फील करने के पश्चात आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

9. नेक्स्ट बटन पर  करने के पश्चात कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

10. इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें अगर आप अपना पासवर्ड भूलते हैं तो रिकवरी के लिए अपने घर के किसी भी सदस्य का भी ईमेल एड्रेस डाल सकते है या नहीं भी डाला तो कोई बात नहीं।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account



11. इसमें डेट ऑफ बर्थ और जेंडर को सिलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

12. फिर कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होंगे इसमें आपका मोबाइल नंबर दिया होगा और भारत का या आप जिस भी देश में रहते हो आपके नंबर के सामने वाहा के झंडे का निशान दिखाई देगा । इसके बाद सेंड बटन पर क्लिक करें।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account



13. जैसे सेंड बटन पर आप क्लिक करते हैं वैसे ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक टेक्स्ट मैसेज आएगा इसमें एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उसको आप उस बॉक्स में फील कर दीजिए । इसके अलावा इसमें कॉल का भी ऑप्शन होता है,जैसे ही आप कॉल वाले ऑप्शन को क्लिक करते है तो कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर  वेरिफिकेशन कोड के लिए कॉल आता है आप उस कॉल को रिसीव करके इस कोड डाल सकते हैं। अगर कोड आपके मोबाइल पर नहीं आता है तो आप रीसेंड पर क्लिक कर सकते हैं।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account


14. वेरीफिकेशन कोड डालने के पश्चात नेक्स्ट पर क्लिक करें।

15. इसमें जो भी ऑप्शन ब्लू कलर में राइट साइड में नीचे की ओर आते उसे क्लिक करते हुए आगे बढ़े इस प्रकार आपका gmail account create हो चुका होगा।

gmail-अकाउंट-कैसे-बनाये। How-Create-Gmail-Account

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है,तो कृपया इसे अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है,तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे 
धन्यवाद



लेबल:

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

टॉप 5 मोबाइल ₹5000के बजट में।Top 5 Mobile ₹ 5000 Budget

टॉप 5 मोबाइल ₹5000के बजट में।Top 5 Mobile ₹ 5000 Budget

क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 5000 रुपये से भी कम है, तो कोई बात नहीं। तो यह हमारी आज की यह खबर सिर्फ आपके लिए इंपॉर्टेंट है। क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए है। देश के 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स । इन स्मार्टफोन्स में आपको दमदार बैटरी के साथ डीसेंट प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इनमें आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी भी मिलती है। इन 5 स्मार्टफोन्स में  Micromax Bharat 2 Plus, Redmi Go, iKall K110,  से लेकर Coolpad Mega 5M  और Micromax Canvas Spark भी शामिल हैं। आज हम आपको इन स्मार्टफोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर इन पर -

Micromax Bharat 2 Plus

Micromax के Bharat 2 Plus इसमें 4-इंच का WVGA डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 480 x 800 पिक्सल्स है। इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें 1,600 mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 2,950 रुपये है।

Redmi Go

Xiaomi ने अपने Redmi Go को पिछले साल भारत में  Redmi Go में 5-इंच का 720 पिक्सल वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB की रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Android Oreo Go एडिशन पर काम करता है। इसमें आपको सात भारतीय भाषा चुनने का विकल्प मिलता है। इसके रियर में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 3,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक चल सकता है।इस फोन की कीमत 2,999 रुपये है।

iKall K110

यह फोन लेटेस्ट स्मार्टफोन की तरह दिखता है। इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच मिलती है। साथ ही इसमें 2 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। पीछे की तरफ इसमें 5 मैगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 5.5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 480x490 पिक्सल है। इसमें 1,3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 6 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसमें 2500 mAh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 4899 रुपये है।

Coolpad Mega 5M

Coolpad Mega 5M स्मार्टफोन दिसंबर 2018 में लॉन्च हुआ था। इसमें 5-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.3GHz प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। । यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 2,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर में 5 मेगापिक्सल और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 4,999 रुपये है।

Micromax Canvas Spark

Micromax ने अपने Canvas Spark को वर्ष 2016 में लॉन्च किया था।  इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 1GB की रैम और 8GB की स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Android 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 2,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी फोन की 4,499 रुपये है।

लेबल:

टॉप 5 मोबाइल ₹10000 के बजट में । Top 5 Mobile ₹ 10000 Budget

टॉप 5 मोबाइल ₹10000 के बजट में । Top 5 Mobile ₹ 10000 Budget

क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10000 रुपये में, तो यह हमारी आज की यह खबर सिर्फ आपके लिए इंपॉर्टेंट है। क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए है। देश के 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स । इन स्मार्टफोन्स में आपको दमदार बैटरी के साथ बेस्ट प्रोसेसर मिलता है। इस के अलावा इनमें आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी भी मिलती है। इन 5 स्मार्टफोन्स में  Redmi 9 Prime , Realme narzo 10A, Realme C15 , से लेकर   Realme C3और Realme C 12 भी शामिल हैं। इसमें कुछ मेन हाईलाइट है 5000 एमएच की बैटरी, 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले ,3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज,ड्यूल कैमरा आदि। आज हम आपको इन स्मार्टफोन्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर इन पर-


1. Redmi 9 Prime

Redmi 9 Prime इसमें  वाटर ड्रॉप नॉच 6.53 इंच, का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें डुअल सिम, 3 जी, 4 जी, वोएलटीई, वाई-फाई, आईआर ब्लास्टर दिया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन  1080 x 2340  पिक्सल्स है। हेलियो जी 80, ऑक्टा कोर, 2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है,और इसमें 512gb तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है।इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 9999रुपये है।

2. Realme narzo 10A

Realme narzo 10A इसमें 6.5 इंच, 720 x 1600 पिक्सल डिस्प्ले वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यहां फोन डुअल सिम, 3 जी, 4 जी, वोएलटीई, वाई-फाई सपोर्ट करता है। इसमें हेलियो जी 70, ऑक्टा कोर, 2 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट दी गई है। यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Android v10.0  पर काम करता है। इसमें 12 MP + 2 MP + 2 MP ट्रिपल रियर और फ्रंट में 5 MP का कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है।

3. Realme C15

Realme ने Realme C15 फोन लॉन्च किया है। यह फोन डुअल सिम, 3 जी, 4 जी, वोएलटीई, वाई-फाई  सपोर्ट करता है । इस फोन में  6.52-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल्स डिस्प्ले वाटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें  हेलियो जी 35, ऑक्टा कोर, 2.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Android v10ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 6000 एमएएच की  बैटरी दी गई है। इसके रियर में 13MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है।

4. Realme C3

Realme ने  Realme C3 स्मार्टफोन 6 फरवरी 2020 में लॉन्च किया था। यहां फोन डुअल सिम, 3 जी, 4 जी, वोएलटीई, वाई-फाई सपोर्ट करता है। इसमें 6.52-इंच का डिस्प्ले दिया गया है।इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल्स डिस्प्ले वाटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें हेलियो जी 70, ऑक्टा कोर, 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। । यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर में 12 MP + 2 MP का डुअल और फ्रंट में 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है।

5.  Realme C 12         

 Realme ने Realme C12 को 18 August 2020 को लॉन्च किया । यहां फोन डुअल सिम, 3 जी, 4 जी, वोएलटीई, वाई-फाई सपोर्ट करता है। इसमें 6.52-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल्स डिस्प्ले वाटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। इसमें  हेलियो जी 35, ऑक्टा कोर, 2.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन Android v10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर में 13MP +2MP+2 MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी फोन की 8,999 रुपये है।

लेबल:

सोमवार, 31 अगस्त 2020

सितंबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन Realme 7 Pro,Redmi 9A और बहुत कुछ मजेदार स्मार्टफोन।Smartphones to be launched in September 2020

सितंबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन Realme 7 Pro,Redmi 9A और बहुत कुछ मजेदार स्मार्टफोन।Smartphones to be launched in September 2020

1. OPPO, Realme, और Xiaomi भारत में नए फोन सितंबर में लॉन्च करने की योजना चल रही हैं।

2. OPPO F17सीरीज़, Realme 7 सीरीज़, और Redmi 9A भारत में लॉन्च होंगे।

3. Realme X7 सीरीज चीन में लॉन्च होगी जबकि सैमसंग आधिकारिक तौर पर galaxy z fold 2 लॉन्च करेगी।

भारत और वैश्विक स्तर पर कई नए स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च हुए हैं, जिनमें मोटो जी 9,रियलमी सी 15 ,सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़, नोकिया 5.3 , रेडमी 9 प्राइम और इतने ही शामिल हैं। अगले हफ्ते, OPPO , Xiaomi , Realme ,और Samsung जैसे ब्रांड देश-विदेश और दुनिया भर में नए ब्रांड लॉन्च करने के लिए तैयार हो रहे हैं। जिनमें Realme 7 सीरीज़, Redmi 9A, Samsung Galaxy Z Fold 2, Realme X7 सीरीज़ और OPPO F17 सीरीज़ शामिल हैं।

 1 सितंबर को लॉन्च होगा :  Realme X7 और X7 Pro

चीन में Realme X7 सीरीज़ के साथ नए महीने की शुरुआत करेगा । Realme X7 , और X7 Pro सीरीज़ को शामिल करने के लिए की काफी अफवाह चल रही है ।Realme X7 स्मार्टफोन में एक पंच-होल डिस्प्ले और एक ढाल वाले रियर कैमरा के साथ लॉन्च होगा, जिसमें टैगलाइन "डेयर टू लीप" है जो पीछे की तरफ खुदा हुआ है। Realme X7 Pro 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP क्वाड कैमरा, 65W फास्ट चार्जिंग और डाइमेंशन 1000 Plus SoC के साथ आएगा।  Realme X7 वैनिला को डाइमेंशन 800U चिपसेट (प्रोसेसर)के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है, बलकि प्लेयर एडिशन फोन को स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट (प्रोसेसर) के साथ लॉन्च किया गया है।


1 सितंबर को लॉन्च होगा : Samsung galaxy z fold 2

Samsung ने पिछले महीने गैलेक्सी नोट 20 सीरीज़ के साथ galaxy z fold 2 की घोषणा की थी, लेकिन कंपनी की योजना आधिकारिक तौर पर 1 सितंबर को फोल्डेबल फोन लॉन्च करने घोषणा की है।  सैमसंग पार्ट 2 इवेंट में  galaxy z fold 2 के बारे में बात करते हुए देखा जाएगा और संभवतः कीमत और पूर्ण विनिर्देशों को भी publish करेगा। galaxy fold का display कवर पर 6.2 इंच का बेजल-लेस इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले और 7.6 इंच का इन्फिनिटी-ओ foldable display प्रदान किया है। Samsung 120Hz रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर कैमरा और 4,500mAh की डुअल इंटेलिजेंट बैटरी भी दे रहा है।


2 सितंबर को लॉन्च हो रहा है : Redmi 9A

पिछले कई महीनों से Xiaomi एक के बाद एक Redmi 9-सीरीज फोन लॉन्च कर रहा है , और कंपनी 2 सितंबर को एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Redmi 9A आ जाएगा एक स्तर स्मार्टफोन है कि नए शुरू Redmi 9 , Redmi 9A नीचे मूल्य निर्धारण के रूप में मलेशिया में पहले से ही उपलब्ध है और इसके साथ एक आता है 6.53 इंच HD + (1600 × 720) एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलीओ G25 चिपसेट(प्रोसेसर), 13MP का प्राइमरी कैमरा, और 5,000mAh की बड़ी बैटरी दि है।

2 सितंबर को लॉन्च हो रहा है : Oppo F17 and F17 Pro

Oppo F17 सीरीज 2 सितंबर को भारत में आधिकारिक हो जाएगी । कंपनी  Oppo F17 और F17 Pro मॉडल लॉन्च करने जा रही है , दोनों की कीमत लगभग 25,000 रुपये से कम होने की पुष्टि की गई है। Oppo F17 Pro , विशेष रूप से, अपने सेगमेंट में सबसे चिकना और सबसे हल्के मिड-रेंज फोन के बीच होगा । Oppo के द्वारा यह भी पता किया है, कि Pro मॉडल 48MP क्वाड-कैमरा सेटअप और 16MP डुअल डेप्थ सेल्फी कैमरा सिस्टम के साथ आएगा। इस बीच, वैनिला Oppo F17 को 6.44-इंच FHD Plus AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट(processor),16MP क्वाड-कैमरा सेटअप और साथ ही 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च करने की अफवाह आ रही है


3 सितंबर को लॉन्च हो रहा है: Realme 7 और 7 Pro

चीन में Realme X7 लॉन्च के तुरंत बाद, कंपनी भारत में Realme 7 श्रृंखला का अनावरण करेगी । Realme 7 और 7 प्रो स्मार्टफोन Realme 6 श्रृंखला सफल होने के लिए और शक्तिशाली मध्य दूरी विनिर्देशों घमंड जाएगा सेट कर रहे हैं। फोन में पहले से ही पंच-होल डिस्प्ले, 64MP क्वाड कैमरा और 65W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की पुष्टि की गई है। Realme को अभी तक फोन क प्रोसेसर, बैटरी क्षमता और डिस्प्ले जैसे विवरणों को publish करना बाकी है।



लेबल: