FAU-G क्या है ।What is FAU-G।2020
भारत चीन सीमा विवाद के बीच भारत में pubg ban हो गया। Pubg game को तो आप जानते ही होंगे। एक लोकप्रिय गेम है छोटे-बड़े आदि के मुंह पर pubg का नाम हमेशा आता है लेकिन भारत सरकार ने इस गेम को बैन कर दिया ईसी के बीच आत्मनिर्भर भारत में FAUG नाम का एक गेम आने वाला है , लेकिन कुछ लोग fauji mobile से पहचान रहे है खोज रहे है। तो आइए हम इसके बारे में आपको बताते हैं..
FAU-G क्या है ? (What is FAU-G)
क्यों हुआ Pubg बैन?(Why Pubg ban?)
आप के मन में यह जानने के काफी उत्सुकता होगी की pubg किस कारण भारत में बैन हुआ था।आज हम आप को बताने जा रहा इसके पीछे के क्या वजह थी । Pubg पर आरोप था के वह भारतीय खिलडियों के डेटा को बाहर के सर्वरों पर बेच रहे है और इस प्रकार वह इस डेटा का दुरूपयोग के रही है । यहां जानकारी आईटी विभाग द्वारा साझा की गई थी। इस के बाद pubg ने इस गेम में कुछ सुधार भी किए थे । परन्तु इस बार यह हुआ की भारत चीन सीमा विवादों के बीच pubg को भारत ने बैन के दिया ।pubg गेम के पब्लिशर Tecent Game (chaina) और VNG Game Publishing हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि के Pubg game चाइना का है इसमें भारतीय खिलाड़ियों के डाटा को चुरा कर इसका गलत इस्तेमाल ना करें इसलिए भारत में सावधानीपूर्वक इस गेम को भारत में बैन कर दिया इस बीच भारत में एक और नया भारतीय गेम FAUG की लहर छाई हुई है। जी हां FAU-G, या fauji new game ही है।
कब लॉन्च होगा? FAUG game(When will the FAUG game launch?)
भारत में FAU-G (fauji game launch date लोगो के प्रश्न) गेम के अक्टूबर के अंत में लॉन्च हो सकता है क्योंकि इसके पहले स्तर के सेट के साथ गालवान घाटी की पृष्ठभूमि में बाद के रिलीज में तीसरे व्यक्ति की शूटिंग गेमप्ले थी। गेम Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध होगा
Bollywood superstar Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने अपने टि्वटर (Twitter)अकाउंट के माध्यम से ट्वीट (twit) कर इस गेम की जानकारी दी है उन्होंने इस गेम की फोटो भी ट्विटर अकाउंट पर शेयर कि है अक्षय कुमार ने कहा है कि हम पूर्ण रूप से भारतीय है या PUBG के स्थान पर भारतीय खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है।
कौन है इसके संस्थापक , प्रकाशक?(Who is its founder , publisher?)
लेबल: Trending
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ