भारत चीन सीमा विवाद के बीच 118 मोबाइल ऐप समेत पब्जी सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया। PUBG पब्जी मोबाइल गेम , pubg mobile lite प्रचलित गेम है यह दुनिया भर में खेला जाने वाला गेम है भारत में भी इसके कई दीवाने हैं।
PUBG क्या है?
Pubg क्या है इसका मतलब PlayerUnknown's Battlegrounds होता है, दुनिया भर में मोबाइल पर खेला जाने वाला एक पॉपुलर गेम है अन्य देशों सहित भारत में भी इसके दीवाने हैं। गेम्स को लेकर युवाओं में अलग ही तरह की दीवानगी दिखाई पड़ती है।Pubgमोबाइल गेम मार्च 2017 में लॉन्च हुआ था। Pubg मोबाइल गेम एक जापानी थ्रिलर फ़िल्म 'बैटल रोयाल' से आकर्षित होकर बनाया गया। इसमें सरकार छात्रों को जबरन मौत से लड़ने के लिए भेजती है।
Pubg में कम से कम 100 खिलाड़ी किसी भी टापू पर पैराशूट से छलांग लगाते हैं। यहां पर पहुंचने पर उन्हें वहां पर मौजूद अलग-अलग घरों , स्थानों पर जाकर दवाइयां कॉम्बेट के लिए जरूरी चीजों को एकत्रित करना होता है।और फिर हथियारो खोजते हैं,और एक दूसरे को जब तक मारते हैं , जब तक वह खुद बचा ना रह जाए। इसमें प्लेयर को बाइक , कार और बोट भी मिलती है, ताकि वह आगे जाकर दूसरे बंदे को मार सके । इसमें 100 लोगो में से आखरी तक रहने वाला बंदा गेम का विनर होता है।
Pubg का दुष्प्रभाव
पब जी मोबाइल गेम को लेकर युवाओं में काफी दीवानगी छाई हुई है। यह गेम युवाओं के लिए लात बन गया,जो उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा था।युवाओं पर गेमिंग की नशा हावी होने पर। उनकी फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डाल रही थी।पब जी मोबाइल गेम युवाओं की माता पिता के लिए मुसीबत बन गया था। जानकारी के अनुसार इस गेम के कारण हेल्थ कंडीशन पर बुरा असर पड़ रहा था। इस गेम की युवाओं पर बुरा प्रभाव दिखाई दे रहा था जैसे नींद ना आना, कॉलेज और स्कूलों से लगातार छुट्टी लेना, गेमिंग के समय फोन आने पर गुस्सा आना आदि जैसी समस्या बढ़ रही थी।
आखिर कौन है? कालीन भैया
Pubg मोबाइल प्रतिबंध की कहानी
मोदी सरकार ने पब्जी को बैन कर दिया है और इसके साथ ही 118 चीनी को ऐप्स को बैन कर दिए हैं। सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह चीनी एप्स भारत के लिए खतरा हो सकते हैं।Pubg सहित 118 चीनी पॉपुलर ऐप भी शामिल है। Pubg, pubg mobile lite पर इससे पहले डेटा लोकलाइजेशन को लेकर सवाल उठे थे कंपनी ने अपनी पॉलिसी में हाल ही में बदलाव भी किए थे।pubg mobile lite को भी सरकार ने बैन किया है,यह pubg mobile ka लाइट वर्जन था।इन सभी ऐप्स को प्ले स्टोर एवं आईएसओ से भी बैंन किया है। यानी यह एप्स एंड्राइड और आईफोन दोनों पर भी काम नहीं करेंगे। ये ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर देखे जा सकते है।
कब मोबाइल में बंद करेगा पबजी मोबाइल ?
ये सवाल बहुत मुश्किल है, क्योंकि सिर्फ ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से ऐप हटाने पर ऐप कार्य करता रहता है ।अब सरकार पर निर्भर करता है, कि वो ऐप्स का फंक्शन पूर्ण बंद करेगी या नहीं। इस स्थिति में भारत सरकार टेलीकॉम कंपनियों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए ऐप्स का फंक्शन ब्लॉक करा सकती है।डेटा लोकलाइजेशन का जहां तक प्रश्न है,Pubg की तरफ़ से ये साफ़ कर दिया गया था कि भारत का डेटा भारत में ही स्टोर किया जाता है।
कई अलग- अलग प्रकार के ऐप्स बैन किए गए हैं..
1.एंटी वायरस
2.कैमरा ऐप,
3.क्लीनर ऐप,
4.मेमोरी बूस्टर,
5.ऐप लॉक और
6.वीपीएन शामिल हैं।
प्रश्नोत्तरी
1. पब्जी गेम के मालिक का नाम
उत्तर Chang han Kim
2. पब्जी गेम किस देश का है
उत्तर साउथ कोरिया
0 टिप्पणियाँ