'द बिग बुल' की कहानी हिंदी में । story of 'The Big Bull' in hindi,The Big Bull Review

Ads

'द बिग बुल' की कहानी हिंदी में । story of 'The Big Bull' in hindi,The Big Bull Review

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं 'द बिग बुल' सीरीज की। इस वेब सीरीज में किस प्रकार से एक्टर ने अपना किरदार निभाया है। यह कहानी शेयर बाज़ार पर आधारित है इस वेब सीरीज में बैंकिंग सिस्टम की खामी का फायदा उठाकर किस तरह से हेमंत शाह यानी अभिषेक बच्चन आगे तो बढ़ते है और उतने जल्दी पकड़े जाते है। कहानी में कभी-कभी ऐसा लगता कि सच इस तरह से हो सकता है, क्या या नहीं । इसलिए आपको इसमें थोड़ा सब्र करना होगा जैसी कहानी आगे बढ़ती है वैसे-वैसे एक्साइटमेंट बढ़ते जाता है। इस वेब सीरीज में हेमंत शाह यानी अभिषेक बच्चन एक गुजराती मिडिल क्लास फैमिली से  है और यह कहानी इन्हीं से शुरू होती है, इसलिए इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें।

'द बिग बुल' की कहानी

इस फिल्म की कहानी मे हेमंत शाह यानी अभिषेक बच्चन एक मिडिल क्लास फैमिली से है, लेकिन वह बड़े सपने देखता है। और वह उसे हासिल करना चाहता है और जल्दी एक अमीर आदमी बनना चाहता है। उसका एक छोटा भाई है, वीरेन शाह यानी सोहम शाह। वीरेन शाह को पता होता है, कि शेयर बाजार में निवेश करके पैसों को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। हेमंत शाह भी पैसा लगता है। सीखने के बाद हेमंत भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सब-ब्रोकर बन जाता है, फिर ब्रोकर उनकी कंपनी प्रॉफिट में जाती है। हेमंत बैंकिंग सिस्टम में खामियों का फायदा उठाने लगता है। इसी वजह से वह जल्दी से अमीर बनता जाता है। बहुत जल्द ही शेयर बाजार का बड़ा बादशाह बन जाता है। वह साधारण आदमी को भी शेयर बाजार में निवेश के टिप्स देता हैं और समझाता भी है।इससे साधारण लाखों लोग पैसा कमाते हैं।

Film : The Big Bull

Artists : Abhishek Bachchan, Ileana D'Cruz, Nikita Dutta, Ram Kapoor

Director : Kuki Gulati

इस तरह से वह जनता के बीच भी बहुत फेमस हो जाता है। क्यूकी वह जमीन से जुड़ा हुआ होता है। इसी बीच उसके निजी जीवन में एक लड़की आती है वो तो उसे मिडिल क्लास थे तब से प्यार करते थे । उसका नाम प्रिया पाटिल यानी निकिता दत्ता है, जिसे वह प्यार करने लगता है, उससे शादी करना चाहता है, लेकिन लड़की के पिता अपनी बेटी की शादी एक Stock broker से नहीं करना चाहते। प्रिया पाटिल के पिता उसकी शादी कहीं और फिक्स करा देते है, तो हेमंत उस लड़के को पैसे देकर मना करा देते है। इस प्रकार उनकी शादी प्रिया पाटिल से हो जाती है। इधर, तेजी से उड़ रहा हेमंत तब घबराने लगता है, जब उसके खिलाफ एक न्यूज रिपोर्टर मीरा राव यानी इलियाना डीक्रूज़ उनके बारे में लिखने लगती है। मीरा हेमंत शाह के व्यवसाय के संचालन के तरीकों के बारे में आर्टिकल लिखती है। उसके द्वारा किए जा रहे घोटालों को पर्दाफाश करती है। इस तरह एक दिन हेमंत शाह अरेस्ट वारनेट आता है और वे कानून की गिरफ्त में आ जाता है। इसके बाद उसके साथ उन्हें जेल हो जाती है? क्या हेमंत शाह दोबारा सफलता की सीढियां चढ़ पाता है या फिर हमेशा के लिए सब खत्म हो जाता है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको वेब सीरीजी देखनी चाहिए।

कहानी में ट्विस्ट

कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलता है,जब हेमंत शाह बैंकिंग सिस्टम के लूप के जरिए उचाई पर तो चले जाते है, वैसे उनके भाई वीरेन शाह को डर लगने लगता है, की हम गलत कर रहे है, तो वह इसकी जानकारी एक लड़की के द्वारा न्यूज रिपोर्टर मीरा राव यानी इलियाना डीक्रूज़ को देते इस तरह रिपोर्टर को पता चलता है। तो वह उनके बारे में लिखने लगती है। 

'The Big Bull' वेब सीरीज का परफॉर्मेंस कैसा है?

किसी भी फिल्म को सुपरहिट बनाने में पांच बातें सबसे इंपॉर्टेंट होती है। कहानी, एक्टिंग, कैरेक्टर, एडिटिंग और म्यूजिक। वेब सीरीज 'द बिग बुल' के कहानी और कैरेक्टर तो सभी को पहले ही पता है। ऐसे में एक्टिंग, एडिटिंग और म्यूजिक पर सफलता निर्भर है। फिल्म 'The Big Bull' की पूरी टीम को शायद ये बात पहले से पता थी, इन्हीं कारणों से ही सभी बातों पर विशेष जोर दिया गया है। जैसा कि पहले ही बताया कि एक्टिंग की बात तो बहुत अच्छी है। गाने सिचुएशन के हिसाब से ठीक-ठाक लग रहे हैं। डायरेक्‍टर कूकी गुलाटी ने निर्देशन के साथ ही कहानी और script पर मेहनत की है। कुल मिलाकर यह सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ