How to invest in share market?।शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?

Ads

How to invest in share market?।शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?

 आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं हा करना चाहते है लेकिन कैसे निवेश कहा निवेश करे इन बातो मे कन्फ्यूज हो रहे हैं ,ना पर यह इस लिए हो रहा है की आप को शेयर बाजार का ज्ञान नही है। इस लिए लेकिन कोई बात नही अब आप भी अपने mobile से share purchase भी सकते हैं और इन्हें बेच भी सकते , शेयर बाजार को समझना इतना बड़ा काम भी नहीं है अगर आप में सीखने की चाहत है तो जल्दी से सीख सकते हैं। अगर आप जल्दी से सीखना चाहते है, तो इसे पूरा पढ़े।
How to invest in share market?


निवेश करने में जल्दबाजी ना करे


शेयर बाजार में निवेश करने में किसी भी प्रकार के जल्दबाजी ना करे क्यो इसमें financial risk शामिल हैं। हमेशा मार्केट के टच में रहे। अपने हिसाब से ही Investment करे। आप शुरुआत में थोड़े पैसों से ही Investment करे। इस आप Share Market से जुड़ी ख़बरें देखते रहेंगे और धीरे धीरे आपका ज्ञान भी बढ़ जाएगा।

टिप्स पर भरोसा न करे

Share Market में Investment कर के लोग जल्दी से मोटा पैसा बनाना चाहते है,लेकिन आप के जानकारी के लिए बता दू Share Market में टिप्स के भरोसे से मोटा पैसा नही कमाया जा सकता है। हा एकखाद बार कमा लेंगे लेकिन हर बार आप इस तरह से पैसे नही कमा सकते है। बाजार की स्थिति को देख कर ही Investment करे। अगर आप टिप्स के भरोसे से Investment करते है, तो आपको महगा पढ़ सकता है।


बाज़ार में अतिरिक्त फंड ही निवेश करे

शेयर बाजार में अतिरिक्त फंड ही Investment करे। यह इस लिए क्यों की शेयर बाजार में Investment के चक्कर में व्यक्ति भारी कर्जे में डूब जाता है। अगर आप निवेश कर रहे है तो सरप्लस फंड ही Investment करे,सरप्लस फंड मतलब सारे खर्चों को पूरा करने के बाद जो पैसे बच वो पैसे आप कभी भी लोन लेकर Investment ना करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ