तांडव वेब सीरीज की कहानी हिंदी में।Story of Tandava web series in Hindi

Ads

तांडव वेब सीरीज की कहानी हिंदी में।Story of Tandava web series in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं तांडव वेब सीरीज की। किस  वेब सीरीज में किस प्रकार से एक्टर ने अपना रोल प्ले किया है। यह कहानी राजनीति पर आधारित है इसमें एक दूसरे के प्रति राजनीतिक षड्यंत्र भी रचे गए हैं। कहानी कभी-कभी बोर करती है, इसलिए आपको इसमें थोड़ा सब्र करना होगा जैसी कहानी आगे बढ़ती है वैसे-वैसे एक्साइटमेंट बढ़ते जाता है। इस वेब सीरीज में समर प्रताप यानी सैफ अली खान प्रधानमंत्री का बेटा है और यह कहानी इन्हीं से शुरू होती है, इसलिए इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें।

तांडव की कहानी

तांडव कहानी है समर प्रताप सिंह नाम के एक व्यक्ति की, जो देवकीनंदन प्रधानमंत्री का बेटा है और राजनीतिक सत्ता अपने हाथ में पाने के लिए कुछ भी कर सकता किसी भी हद तक जा सकता है। समर  बहुत चालाक है, भ्रष्ट , दुस्ट है और खतरनाक भी। उनके साथ है गुरपाल है , जो मालिक के लिए कुछ भी करने को तैयार है वे अपने मालिक के प्रति वफादर है ,वे शहर के सारे लोगो को अपने काबू में करना चाहते है। गुरपाल निर्दयी है उसमे दया नाम की कोई चीज नहीं है, जो काम समर प्रताप सिंह के लिए करता वह उसे कभी बुरा भी नहीं लगता। गुरपाल समर प्रताप के लिए किसी का भी मर्डर कर सकता है। वैसे तो गुरपाल एक शांत  स्वभाव के दिखाई देते है लेकिन है, नहीं।

प्रधानमंत्री देवकीनंदन तीन शर्तों से देश के प्रधानमंत्री बने रहे हैं और एक बार फिर से लड़ते है ,एक बार पुन चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले हैं। लेकिन प्रधानमंत्री की गद्दी हथियाने के लिए उन्हें के बेटे समर प्रताप सिंह ही षड्यंत्र रचता  है। परन्तु उनका टाइम खराब होता है ,और बात उन पलट जाती है जब समर प्रताप अपने ही षड्यंत्र में खुद फंसने लगता है। लेकिन वो अपनी पूरी कोशिश के साथ इससे उबरने में लगा हुआ है। वे इसमें गुरपाल की मदद लेते है, और उन से उल्टे सीधे काम करवाता है।

कहानी बढ़ती है और बढ़ती है कहानी धीरे-धीरे बढ़ती है इसमें शायद आप बोरियत महसूस करोगे । क़भी तो ऐसा लगेगा कि आपको यह मूवी नहीं देखना चाहिए ,लेकिन आपको इसमें सब्र करना।क्योंकि कहानी काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है, इसमें देखने के लिए बहुत से इंटरेस्टिंग टर्म्स है। यह कहानी राजनीतिक सत्ता को हथियाने के ऊपर बनी हुई है। यह कहानी आपको राजनीतिक चीजों की याद दिलाती है।शायद आपको एक समय पर ऐसा भी लगेगा कि यह कहानी का उद्देश्य क्या है ?और आखिर में कहानी क्या बताएंगी।
तांडव वेब सीरीज की कहानी हिंदी में।Story of Tandava web series in Hindi
Photo by IMDb

Movie : Tandv

Artist : Saif Ali Khan, Dimple Kapadia, Sunil Grover, Gauhar Khan, Tigmanshu Dhulia, Kumud Mishra, Anup Soni, Mohammed Jesan Ayub

Director : Ali Abbas Zafar

सीरीज का परफॉरमेंस कैसा है?

परफॉरमेंस की बात करें तो समर प्रताप सिंह यानी सैफ अली खान एक घायल शेर बने हुए है और उनकी दर्द भरी दहाड़ देखने लायक है। सैफ अली खुद इस बात को मानते हैं कि उन्हें खतरना बोलो डार्क रोल निभाने में  काफी जड़ा मजा आता है । उनकी ये बात भी सच है कि वह इसमें काम भी बेहतरीन करते हैं और वे इसमें अपना 100% भी देते। तांडव में भी उनका काम देखने लायक है। अली के साथी बने सुनील ग्रोवर ने गुरपाल के किरदार को बेमिसाल,जबरदस्त तरीके से निभाया है। सुनील ग्रोवर की बात ही अलग है ऐसा लग रहा है, के वे उनका असली रोल है। 
पूरी वेब सीरीज गुरपाल एक ऐसा व्यक्ति है जो खतरनाक हैं और वह कब क्या कर लेगा यह तो आपको भी पता नहीं होगा , लेकिन उनकी यही हरकतों से  कहानी देखते-देखते दर सा लगने लगेगा। इस वेब सीरीज सुनील ग्रोवर रोल थोड़ा हटेला दिया हुआ है, लेकिन फिर भी इस रोल में फिट लग रहे है। 

एक्टिंग का तांडव

इस शो की बात करे तो की डिम्पल कपाड़िया ने भी  जबरदस्त काम किया है। उनके साथ-साथ ही सोनी  तिग्मांशु धुलिया , गौहर खान ने अपने रोल को अच्छे से निभाया है। कुमुद मिश्रा की एक्टिंग हमने जैसी देखी है, तांडव में उससे कुछ कम है। इन सभी के लिए अलावा जीशान अयूब अपने किरदार में जबरदस्त जमे हैं। एक निडर और निष्पक्ष स्टूडेंट के रूप में जीशान जी ने  जबरदस्त काम किया है। इन सभी के अलावा और भी कई एक्टर्स इस शो में सपोर्टिंग कास्ट में हैं और सभी एक्टर ने अपने किरदारों को जबरदस्त तरीके से अदा किया है।

अली अब्बास जफर डायरेक्टर  ने इस शो को बॉलीवुड  के तरीके में बनाया है। ये सीरीज जबरदस्त टर्न्स और ट्विस्ट से भरी हुई है, इसमें आवश्कता है बस थोड़ा संयम रखने की है। स्टार्टिंग एपिसोड में भले ही आपको लगे कि आखिर ये क्या और क्यों हो रहा है, लेकिन बाद में चीजें एक दूसरे से जुड़ने लगती हैं और आप भी शो के साथ जुड़ जाते हैं। सब-मिलाकर तांडव वेब सीरीज राजनीति पर आधारित है, साथ ही यह सीरीज बढ़िया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ