इंटरनेट के अविष्कारक कौन है।Internet ka avishkarak kaun hai

Ads

इंटरनेट के अविष्कारक कौन है।Internet ka avishkarak kaun hai

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि इंटरनेट के अविष्कारक कौन है।इंटरनेट नेटवर्क के महाजाल को कहा जाता है। यहां पर सभी नेटवर्क एक दूसरे के साथ जुड़े होते हैं। आप जिस भी Device का इस्तेमाल कर रहे हैं यह Article यदि पढ़ रहे हैं तो वह भी आप Internet का उपयोग कर ही पढ़ पा रहे हैं लगभग सभी चीजों के लिए हम इंटरनेट का उपयोग करने के लिए करना पड़ता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इंटरनेट क्या है और उसका मालिक कौन है या फिर इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है सच बात बोलूं तो आज की दुनिया में उसके बिना एक पल भी नहीं चलेगा घर से लेकर बाहर, तक हर जगह आपको यह किसी ना किसी रूप में Internet मिल ही जाएगा। जो चीज को हम उतना उपयोग करते हैं। उसके बारे में Knowledge भी उतना अधिक होना बहुत जरूरी है।
Internet ka avishkarak kaun hai

हम आपको Internet का Meaning क्या है इसकी जानकारी हिंदी में देगे उससे पहले मैं आपको जानकारी के लिए कुछ बातें बताना चाहता हूं। आज-कल की दुनिया में  इंसान बिना बिजली ,बिना खाए ,बिना सोए रह सकता है ,लेकिन बिना इंटरनेट के तो बिल्कुल नहीं रह सकता। वैसे आप सोच रहे होगे यह कहने की बात है क्या लेकिन आज कल की युवा पीढ़ी के लिए यही सच्चाई है। जिसको देखो वह मोबाइल में लगे रहता है उसका पूछेंगे कि वह क्या कर रहा है तो वह यही कहेगा कि मैं इंटरनेट यूज कर रहा हूं। इंटरनेट क्या होता है और इसके साथ साथ कुछ और जानकारी दूंगा मेरे इस आर्टिकल इंटरनेट से आप क्या समझते हैं को पढ़ते रहिए । लेकिन खत्म होते होते आप ज्ञान का भंडार और चुका होगा इसका दवा हम करते हैं।

इंटरनेट क्या है-What is Internet in Hindi

यह असल में एक बहुत बड़ा नेटवर्क को जाल होता है interconnected network का और साथ में यह एक दूसरे के साथ जुड़े रहने के लिए Standardized Communication और Protocols का इस्तेमाल करते हैं।

इस जाल को Internet की भाषा में Media या फिर  Transmission media बोला जाता है।वैसे थोड़ी जानकारी और दे देता हूं। यह जाल एक तरह का Wire है। जिस में information और Data दुनिया भर में घूमता रहता है। यह data इन सब में  text, image ,MP3 ,video आदी कुछ भी हो सकता है। ज्यादा ज्यादातर टैक्स इमेज MP3 वीडियो internet पे  ढूंढते रहते हैं। Net में Data और information Router और Server के जरिए जाना आना करते हैं Router और Server ही world के सारे computer को जुड़े रखते हैं जब Msg एक कंप्यूटर से दूसरे computer तक जाता है, तब यह Protocol का work करता है, जिसका नाम IP Protocol का मतलब Internet को चलने के नियम है। जिनको Programmatic में लिखा जाता है।

इंटरनेट का फुल फॉर्म

Internet का Full form होता है Interconnected network जो कि असल में एक बहुत बड़ा है Network होता है सभी web-server world Wild का है इसलिए इसे बहुत सी जगह में world Wide Web या simply the web कहां जाता है।

इस Network में  ऐसे बहुत से private और public organisation school aur colleges , research centres, hospitals के के साथ-साथ बहुत से Service भी शामिल है पूरे दुनिया भर में। 

Internet एक Collection होता है जो Interconnected Network का ,i.e network of networks का। यह बना होता है इससे Interconnected gateway और Routers के आपस में Connected होते है पूरी दुनिया में।

इंटरनेट की खोज किसने की

Internet का Invention कर पाना किसी अकेले व्यक्ति के बस की बात नहीं थी। इसे बनाने में बहुत से Scientist और Engineer की जरूरत पड़ी थी। सन् 1957 के विश्वयुद्ध के समय, America ने Advanced Research Project Agency (ARPA) की स्थापना जिसका उद्देश्य कैसे टेक्नोलॉजी को बनाना था, जिससे क कि एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ा जा सके।

सन 1969 में एजेंसी ने अपार नेट की स्थापना की। जिससे कि कंप्यूटर को भी कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता था।

सन 1980 तक आते-आते इसका नाम Internet हो गया। Vinton cerf और Robot khan ने TCP/IP को अडॉप्ट किया 1 January 1983 में और उसके बाद Researchers  शुरू किया उन्होंने Assemble करने का काम किया। उस समय उसे Network of networks कहां जाता था, बाद में आज Modern समय में इसे Internet के नाम से भी जाना जाता है।

भारत में इंटरनेट कब शुरू हुआ था?

भारत में Internet service को सन 14 अगस्त 1995 में लांच किया गया इसे State Owned Videsh Sanchar Nigam Limited (VSNL) के द्वारा। तब ही से Internet service को Publicly available कराया गया ।

इंटरनेट की परिभाषा

Internet असल में एक Global White Area Network होता है जो की दुनिया भर के Computer system को आपस में Connect करता है। इसमें बहुत से High band with data lines होते हैं जो Internet का Backbone कहलाते हैं। इन Lines को Connect किया जाता है Major Internet Hub के साथ जो कि Data को Distributed करते हैं दूसरे लोकेशन को, जैसे कि Web service और ISPs।

वह यदि आपको Internet के साथ Connect होता है, तब आपके पास एक Internet service provider (ISP)एक से होने चाहिए, जो कि एक Middleman की तरह Act करता है,और आपके Internet के बीच में।

ज्यादातर ISPs broadband Internet access प्रदान करते हैं via एक cable,DSL या फिर fiber connection के। जब आप इंटरनेट के साथ Connect होते हैं एक Public wifi Signal के माध्यम से, यहां पर भी Wifi router ISPS के साथ Connect होता है आपको Internet प्रदान करने के लिए।

वहीं Cellular data towers को भी किसी ना किसी Internet service provider से जुड़ना होता है Connected device को  Provide internet access करने के लिए।

इंटरनेट की विशेषताए


चलिए आप इंटरनेट की विशेषता के विषय में जानते हैं जिन्हें जानना भी बहुत इंपोर्टेंट होता है।

World wide web


World wide web एक हिस्सा होता है Internet का जो कि Support करता है Hypertext documents वही ये allow करता है user को विभिन्न प्रकार के Data को और Negative करने के लिए। वही एक Web page ऐसा Document होता है जो कि Encoded होता है Hyper Text Markup Language (HTML) टैग के साथ। HTML Allow करता है Designer को एक साथ Link होने के लिए via Hyperlink के साथ। प्रत्येक Webpage की एक Address होती है जिसे Uniform resource Locator (URL)कहा जाता है।


Email


Electronic mail ईमेल एक बहुत ही Popular region जिसके कारण लोग Internet का इस्तेमाल करते हैं। Email message को Create, Sand और Receive करने के लिए आपको एक Email program और एक Account चाहिए एक Internet mail server में एक Domain name के साथ। E-mail से mail करने के लिए user के पास एक E-mail address होना बहुत जरूरी होता है जिसे आप Create कर सकते हैं अपना Username email में Add कर। जैसे कि यदि आप Gmail में अपना Account बनाना चाहते हैं तब आप जैसे बना सकते हैं ।(MP gk) यहां आपको Username थोड़ा unique चुनना होता है जो कि पहले से Available ना हो।

News


एक Internet best service होती हैं News जिसमें बहुत से Newsgroup शामिल होते हैं। प्रत्येक न्यूज़ ग्रुप पोस्ट करता है Discus एक Specific topic में । सभी Topic पर अलग-अलग Newsgroup होते हैं।


Telnet


Telnet एक specialised Service होती है जो कि आपको allow करती है एक computer का इस्तेमाल कर दूसरे computer के Contact को Access करने के लिए एक Telnet host की मदद से। एक telnet program Create program करता है एक Window host पर जिससे कि आप File success कर सकते हैं Commands issue करते हैं और Data exchange करते हैं। Telnet को libraries के द्वारा widely इस्तेमाल किया जाता है जिससे visitor को allow करता है information को देखने के लिए Articles ढूंढने के लिए।

File transfer protocol


File transfer protocol एक इंटरनेट टूल होता है जिसका इस्तेमाल फाइल को कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में कॉपी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Ek special FTP program के इस्तेमाल से या एक Web browser के, आप एक ETP host computer पर log in कर सकते हैं, Internet के Over और आपकी computer के file को Copy भी कर सकते हैं। FTP बहुत ही handly होता है Software files को Find करने के लिए Copy करने के लिए, वही आप Article और दूसरे प्रकार के Data type के साथ भी ऐसा कर सकते हैं। Universities for software companies FTP service का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह Visitors को Data access करने की Permission प्रदान करते हैं।

Internet relay chat (IRC)


Internet relay chat एक ऐसी Service है जो कि User को Allow करती है एक दूसरे के साथ Communicate करने के लिए real time में वह भी एक Special window में Text type कर। न्यूज़ की तरह ही सैकड़ों IRC Channel भी होते हैं और प्रत्येक किसी एक subject या user Group को Dedicate होते हैं। आप चाहे एक Special IRC  program का इस्तेमाल कर सकते हैं इन Chat room discussion और Participating करने के लिए लेकिन ज्यादातर chat rooms को इनेबल करता है Directly ही अपने Browser window से चैट करने के लिए।

Internet क्या है?

Internet एक ऐसा private network होता है जो कि अक्सर किसी एक interpretati में देखने को मिलता है। इसमें हम तोर से बहुत से इंटरलिंक लोकल एरिया नेटवर्क होते हैं और साथ में यह लीस्ड लाइन का भी इस्तेमाल करते हैं एक वाइड एरिया नेटवर्क में टिपिकली देखा जाए तो, एक इंटरनेट में सिर्फ 1 या उससे ज्यादा गेटवे कंप्यूटर ही बाहरी इंटरनेट से जुड़े हुए होते हैं इंटरनेट का मुख्य काम ही होता है किसी कंपनी की इंफॉर्मेशन और कंप्यूटिंग रिसोर्स को सिर्फ एंप्लाइज के बीच में शेयर करना। वही इंटरनेट का इस्तेमाल वर्किंग ग्रुप्स के मध्य मैं टेलीकॉन्फ्रेंस के लिए भी कमाल किया जाता है। वही इंटरनेट का इस्तेमाल करता है टीसीपी/आईपी, एचटीटीपी, और दूसरे इंटरनेट प्रोटोकोल इसलिए आमतौर से यह इंटरनेट का एक प्राइवेट वर्जन की तरह नजर आता है।

Internet और intranet में क्या अंतर है?

 यहां पर हम और आप जानेंगे कि इंटरनेट और इंटरनेट में क्या अंतर होता है-

Internet का अर्थ

Internet एक Global network होता है जो कि एक Connection stabilizers करता है और बहुत से अलग-अलग Computers को Transmission  प्रदान करता है। यह दोनों Wire और Wireless Mode की Communication का इस्तेमाल करता है किसी भी प्रकार की information को भेजने और पाने के लिए जैसे कि Data, Audio, Video इत्यादि। इसमें अक्सर Data travel करती हैं Fiber optical cable के द्वारा, जीने की Telephone companies own करती है।

अभी के समय में internet का इस्तेमाल प्रायः सभी लोग करते हैं information प्राप्त करने के लिए, Communication के लिए, data transfer करने के लिए network को में। या एक public network होता है जिसका इस्तेमाल कर computer आसानी से एक दूसरे के साथ connect और relay कर सकते हैं। यह user को एक बहुत ही बढ़िया source प्रदान करती है information का।

intranet का अर्थ

intranet एक हिस्सा होता है इंटरनेट का जो की privately owned होता है किसी एक organisation के द्वारा। यह अपने सभी computers को आपस में जोड़ देता है और वही प्रदान करता है access अपने सभी files और folders को network के भीतर ही। इसमें एक firewall भी होता है जो कि system को घेरे हुए होता है, जिससे यह किसी unauthorised user के पास है permission होता है इस network को access करने का।

वही internet का इस्तेमाल computer को connect करने के लिए और data transmit करने के लिए होता है वह भी एक company network के भीतर ही यहां एक secure तरीका होता है details, materials, और folder share करने का क्योंकि इसमें network बहुत ही ज्यादा Secure और restricted होता हैorganisation के भीतर ही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ