एलन मस्क का जीवन परिचय । Biography of Elon Musk

Ads

एलन मस्क का जीवन परिचय । Biography of Elon Musk

एलन मस्क  का जीवन परिचय । Biography of Elon Musk

एलन रीलव मस्क
 ( जन्म 28 जून 1971) एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी निवासी है। इसके साथ वे बड़े निवेशक,व्यापारी, इंजीनियर, और आविष्कारक हैं। book on elon musk अमरीकन कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के फाउंडर और CEO भी है। एलन मस्क स्पेसएक्स के फाउंडर, CEO और मुख्य डिजाइनर है एवं  टेस्ला कंपनी के को-फाउंडर, CEO और उत्पाद के वास्तुकार; ओपनएआई के को-फाउंडर चेयरमैन Neuralink के फाउंडर और  CEO और The Boring Company के संस्थापक हैं। । वे दुनिया के 50 अरबपतियों में से एक हैं। एलन मस्क की कंपनी विद्युत् वाहन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा वे सोलरसिटी के को-फाउंडर और  ज़िप2 के को-फाउंडर और एक्स. कॉम के फाउंडर हैं, जो कि बाद में कॉन्फ़िनिटी के साथ विलय हो गया ।
वे टेस्ला कंपनी के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर  है। एलन मस्क लगजरी लाइफ का आनन्द उठाते है। 

जन्म                         28 जून 1971

नागरिकता                 अमेरिका

आवास                     अमेरिका

व्यवसाय                   इंजिनियर ,इन्वेस्टर,उद्यमी और

                                आविष्कारक

प्रसिद्धि का कारण     स्पेस एक्स पेपैल, टेस्ला,सोलरसिटी

माता                          मेई मस्क

पिता                          एरोल मस्क

पत्नी                          जस्टिन मस्क

बच्चे                              7

प्रंभिक जीवन

एलन रीलव मस्क का जन्म 28 जून 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में हुआ था। उनकी माता का नाम मेई मस्क और पिता का नाम एरोल मस्क था। मस्क के पिता  एक दक्षिण अफ्रीका विद्युत इंजीनियर , पायलट, सलाहकार , नाविक होने के साथ साथ संपत्ति डेवलपर भे थे । सन् 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया। उसके बाद से वे उनके पिता के साथ प्रीटोरिया उपनगर एरिया रहते थे। उनके पिता की सौतेली बहन और एक सौतेला भाई भी है।

एलन मस्क को बचपन से कंप्यूटर में अधिक रुचि रही है।कंप्यूटर में अधिक रुचि होने से उन्होंने कुद से प्रोग्रमिक भाषा सीखी

एलन मस्क ने 12 साल के उम्र में बनाया गया वीडियो गेम को उन्होंने 500 डॉलर में बेचा था। बचपन से ही उनमें एक अलग ही क्रिएटिविटी थी। और आज वह अरबपति है।

करियर 

 सन्  1988 में  वे कनाडा चले गए और एक अमेंरीकन नागरिक बनकर रहने लगे।1990 में, मस्क ने किंग्स्टन, ओन्टारियो में क्वीन्स यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया ।   दो वर्ष बाद, उन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया । उन्होंने 1997 में व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र में विज्ञान स्नातक बीएस की डिग्री और भौतिकी में कला स्नातक बीए की डिग्री के साथ स्नातक किया। 

 सन् 1994 में  गर्मियों की छुट्टी के दौरान 2 वर्ष इंटरशिप ऊर्जा भंडारण स्टार्टअप पर आयोजित की। मस्क ने नेटस्केप  में नौकरी पाने का प्रयास किया।पर वह से उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में ऊर्जा भौतिकी / सामग्री विज्ञान में कार्यक्रम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ