गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रकार ।Types of Internet Connectivity

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि कितने प्रकार के इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रकार है। इंटरनेट से जुड़ने के कई तरीके हो सकते हैं इसके लिए आपको अपना कंप्यूटर किसी भी सर्वर से जोड़ना होता है। इंटरनेट server हुए ऐसा कंप्यूटर है,जो दूसरे कंप्यूटर से भेजी गई रिक्वेस्ट को स्वीकार करता है, और उन्हें उनकी जानकारी उपलब्ध कराता है। यह server कुछ register कंपनी द्वारा स्थापित किए जाते हैं ,जिन्हें इंटरनेट सेवा प्रदाता कहा जाता है । 

ऐसी सेवा देने वाली अनेक कंपनियां है आपके पास किसी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी का कनेक्शन होना चाहिए । जब आप अपने क्षेत्र में कार्य करने वाले किसी internet service provider  कंपनी से आवेदन करते हैं, और आवश्यक शुल्क जमा करते हैं जिसके द्वारा आप उस कंपनी के सर्वर से अपने कंप्यूटर को जोड़ सकते हैं।

Internet connectivity

इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रकारो की व्याख्या

 PSTN

PSTN का पूरा Public Switched Telephone Network (पब्लिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क) है। इस को Plain Old Telephone System (POTS) भी कहते है।सामान्य टेलीफोन लाइन द्वारा, जो आपकी कंप्यूटर को डायलअप कनेक्शन के माध्यम से सेवा प्रदाता कंपनी के सर्वर से जोड़ देती है। इसलिए इसे डायलअप कनेक्शन भी कहा जाता है। कोई Dial up connection एक अस्थाई कनेक्शन होता है ,जो आपके कंप्यूटर और ISP server पर के बीच बनाया जाता है। Dial up connection modem  का उपयोग करके बनाया जाता है, जो टेलीफोन लाइन का उपयोग ISP server का नंबर डायल करने में करता है। ऐसा कनेक्शन सस्ता होता है और इसकी स्पीड कम होती है इसकी स्पीड kbps तथा mbps में मापी जाती है।

ISDN

 ISDN का पूरा नाम Integrated Services Digital Network (इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क) है तथा यह डिजिटल कम्युनिकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाता है.” ... ISDN वैसे तो सर्किट स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क सिस्टम है परन्तु इसमें पैकेट स्विच्ड नेटवर्क भी एक्सेस कर सकते है. ISDN जो है वह 64 kbps तक डेटा ट्रान्सफर रेट को सपोर्ट करता है।यह Dial up कनेक्शन के समान ही होता है परंतु यह महंगा होता है, और इसकी स्पीड डायलअप से ज्यादा होती है।

Lease Line Connection

लीज्ड लाइन एक High speed और fixed bandwidth Internet या Voice लाइन होती है,जो दो location's को एक साथ जोड़ती है। यह Service provider और Customer के बीच का एक सर्विस कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके अनुसार सर्विस प्रोवाइडर कस्टमर को एक high speed और dedicated लाइन उपलब्ध कराता है।Lease line connection एक ऐसी सीधी टेलीफोन लाइन होती हैं, जो आपके कंप्यूटर को आईएसपी के सर्वर से जोड़ती हैं। इंटरनेट से सीधे कनेक्शन के बराबर है और 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं। यह सेवा बहुत तेज लेकिन महंगी होती है।internet speed test के लिए वेबसाइट भी बनी हुई है।

V-SAT

V-SAT Very Small  Apertune Terminal का संक्षिप्त रूप है। इसे Geo-Synchronous Satellite के रूप में वर्णन किया जा सकता है, जो  Geo-Synchronous Satellite से जुड़ा होता है तथा दूरसंचार एवं सूचना सेवाओं जैसे-ऑडियो वीडियो ध्वनि द्वारा इत्यादि के लिए प्रयोग किया जाता है। यह एक विशेष प्रकार का ground station है,जिसमें बहुत से एंटीना होते हैं, जिसके द्वारा V-SAT के मध्य सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है,Hub कहलाते हैं।

Broadband Connection

यह वह लाइन होती है जो ISP द्वारा भेजी जाती है। इसके बाद उस लाइन को मॉडेम और टेलीफोन लाइन से जोड़ दिया जाता है। यह एक private network होता है, जिसका कोई ना कोई मालिक अवश्य होता है, इसलिए इसे नेटवर्क का प्रयोग केवल वही व्यक्ति कर सकता है, जिसने यहां कनेक्शन लिया है।

Wireless Connection

Wireless वह कनेक्शन होता है, जिसमें केवल का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे वाईफाई इसे चलाने के लिए किसी के ऊपर की आवश्यकता नहीं होती है वाईफाई कनेक्शन के लिए केवल राउटर की आवश्यकता होती है। 

USB Modem Connection

USB  full form-Universal Serial Bus। इस  कनेक्शन  के लिए modem की आवश्यकता नहीं  होती है USB device के माध्यम से यह कनेक्शन स्थापित किया जाता है, इसमें सिम कार्ड के द्वारा बनाया जाता है यूएसबी मॉडेम में सिम कार्ड लगाने के बाद कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर नेट चालू हो जाता है।

  जैसे-Net Sector एक USB modem  है। इसे कई कंपनी द्वारा बनाया गया है idea, Airtel, reliance,Tata docomo, MTS,jio आदि।

लेबल:

इंटरनेट के अविष्कारक कौन है।Internet ka avishkarak kaun hai

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि इंटरनेट के अविष्कारक कौन है।इंटरनेट नेटवर्क के महाजाल को कहा जाता है। यहां पर सभी नेटवर्क एक दूसरे के साथ जुड़े होते हैं। आप जिस भी Device का इस्तेमाल कर रहे हैं यह Article यदि पढ़ रहे हैं तो वह भी आप Internet का उपयोग कर ही पढ़ पा रहे हैं लगभग सभी चीजों के लिए हम इंटरनेट का उपयोग करने के लिए करना पड़ता है। क्या आपने कभी सोचा है कि इंटरनेट क्या है और उसका मालिक कौन है या फिर इसके फायदे और नुकसान क्या क्या है सच बात बोलूं तो आज की दुनिया में उसके बिना एक पल भी नहीं चलेगा घर से लेकर बाहर, तक हर जगह आपको यह किसी ना किसी रूप में Internet मिल ही जाएगा। जो चीज को हम उतना उपयोग करते हैं। उसके बारे में Knowledge भी उतना अधिक होना बहुत जरूरी है।
Internet ka avishkarak kaun hai

हम आपको Internet का Meaning क्या है इसकी जानकारी हिंदी में देगे उससे पहले मैं आपको जानकारी के लिए कुछ बातें बताना चाहता हूं। आज-कल की दुनिया में  इंसान बिना बिजली ,बिना खाए ,बिना सोए रह सकता है ,लेकिन बिना इंटरनेट के तो बिल्कुल नहीं रह सकता। वैसे आप सोच रहे होगे यह कहने की बात है क्या लेकिन आज कल की युवा पीढ़ी के लिए यही सच्चाई है। जिसको देखो वह मोबाइल में लगे रहता है उसका पूछेंगे कि वह क्या कर रहा है तो वह यही कहेगा कि मैं इंटरनेट यूज कर रहा हूं। इंटरनेट क्या होता है और इसके साथ साथ कुछ और जानकारी दूंगा मेरे इस आर्टिकल इंटरनेट से आप क्या समझते हैं को पढ़ते रहिए । लेकिन खत्म होते होते आप ज्ञान का भंडार और चुका होगा इसका दवा हम करते हैं।

इंटरनेट क्या है-What is Internet in Hindi

यह असल में एक बहुत बड़ा नेटवर्क को जाल होता है interconnected network का और साथ में यह एक दूसरे के साथ जुड़े रहने के लिए Standardized Communication और Protocols का इस्तेमाल करते हैं।

इस जाल को Internet की भाषा में Media या फिर  Transmission media बोला जाता है।वैसे थोड़ी जानकारी और दे देता हूं। यह जाल एक तरह का Wire है। जिस में information और Data दुनिया भर में घूमता रहता है। यह data इन सब में  text, image ,MP3 ,video आदी कुछ भी हो सकता है। ज्यादा ज्यादातर टैक्स इमेज MP3 वीडियो internet पे  ढूंढते रहते हैं। Net में Data और information Router और Server के जरिए जाना आना करते हैं Router और Server ही world के सारे computer को जुड़े रखते हैं जब Msg एक कंप्यूटर से दूसरे computer तक जाता है, तब यह Protocol का work करता है, जिसका नाम IP Protocol का मतलब Internet को चलने के नियम है। जिनको Programmatic में लिखा जाता है।

इंटरनेट का फुल फॉर्म

Internet का Full form होता है Interconnected network जो कि असल में एक बहुत बड़ा है Network होता है सभी web-server world Wild का है इसलिए इसे बहुत सी जगह में world Wide Web या simply the web कहां जाता है।

इस Network में  ऐसे बहुत से private और public organisation school aur colleges , research centres, hospitals के के साथ-साथ बहुत से Service भी शामिल है पूरे दुनिया भर में। 

Internet एक Collection होता है जो Interconnected Network का ,i.e network of networks का। यह बना होता है इससे Interconnected gateway और Routers के आपस में Connected होते है पूरी दुनिया में।

इंटरनेट की खोज किसने की

Internet का Invention कर पाना किसी अकेले व्यक्ति के बस की बात नहीं थी। इसे बनाने में बहुत से Scientist और Engineer की जरूरत पड़ी थी। सन् 1957 के विश्वयुद्ध के समय, America ने Advanced Research Project Agency (ARPA) की स्थापना जिसका उद्देश्य कैसे टेक्नोलॉजी को बनाना था, जिससे क कि एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ा जा सके।

सन 1969 में एजेंसी ने अपार नेट की स्थापना की। जिससे कि कंप्यूटर को भी कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता था।

सन 1980 तक आते-आते इसका नाम Internet हो गया। Vinton cerf और Robot khan ने TCP/IP को अडॉप्ट किया 1 January 1983 में और उसके बाद Researchers  शुरू किया उन्होंने Assemble करने का काम किया। उस समय उसे Network of networks कहां जाता था, बाद में आज Modern समय में इसे Internet के नाम से भी जाना जाता है।

भारत में इंटरनेट कब शुरू हुआ था?

भारत में Internet service को सन 14 अगस्त 1995 में लांच किया गया इसे State Owned Videsh Sanchar Nigam Limited (VSNL) के द्वारा। तब ही से Internet service को Publicly available कराया गया ।

इंटरनेट की परिभाषा

Internet असल में एक Global White Area Network होता है जो की दुनिया भर के Computer system को आपस में Connect करता है। इसमें बहुत से High band with data lines होते हैं जो Internet का Backbone कहलाते हैं। इन Lines को Connect किया जाता है Major Internet Hub के साथ जो कि Data को Distributed करते हैं दूसरे लोकेशन को, जैसे कि Web service और ISPs।

वह यदि आपको Internet के साथ Connect होता है, तब आपके पास एक Internet service provider (ISP)एक से होने चाहिए, जो कि एक Middleman की तरह Act करता है,और आपके Internet के बीच में।

ज्यादातर ISPs broadband Internet access प्रदान करते हैं via एक cable,DSL या फिर fiber connection के। जब आप इंटरनेट के साथ Connect होते हैं एक Public wifi Signal के माध्यम से, यहां पर भी Wifi router ISPS के साथ Connect होता है आपको Internet प्रदान करने के लिए।

वहीं Cellular data towers को भी किसी ना किसी Internet service provider से जुड़ना होता है Connected device को  Provide internet access करने के लिए।

इंटरनेट की विशेषताए


चलिए आप इंटरनेट की विशेषता के विषय में जानते हैं जिन्हें जानना भी बहुत इंपोर्टेंट होता है।

World wide web


World wide web एक हिस्सा होता है Internet का जो कि Support करता है Hypertext documents वही ये allow करता है user को विभिन्न प्रकार के Data को और Negative करने के लिए। वही एक Web page ऐसा Document होता है जो कि Encoded होता है Hyper Text Markup Language (HTML) टैग के साथ। HTML Allow करता है Designer को एक साथ Link होने के लिए via Hyperlink के साथ। प्रत्येक Webpage की एक Address होती है जिसे Uniform resource Locator (URL)कहा जाता है।


Email


Electronic mail ईमेल एक बहुत ही Popular region जिसके कारण लोग Internet का इस्तेमाल करते हैं। Email message को Create, Sand और Receive करने के लिए आपको एक Email program और एक Account चाहिए एक Internet mail server में एक Domain name के साथ। E-mail से mail करने के लिए user के पास एक E-mail address होना बहुत जरूरी होता है जिसे आप Create कर सकते हैं अपना Username email में Add कर। जैसे कि यदि आप Gmail में अपना Account बनाना चाहते हैं तब आप जैसे बना सकते हैं ।(MP gk) यहां आपको Username थोड़ा unique चुनना होता है जो कि पहले से Available ना हो।

News


एक Internet best service होती हैं News जिसमें बहुत से Newsgroup शामिल होते हैं। प्रत्येक न्यूज़ ग्रुप पोस्ट करता है Discus एक Specific topic में । सभी Topic पर अलग-अलग Newsgroup होते हैं।


Telnet


Telnet एक specialised Service होती है जो कि आपको allow करती है एक computer का इस्तेमाल कर दूसरे computer के Contact को Access करने के लिए एक Telnet host की मदद से। एक telnet program Create program करता है एक Window host पर जिससे कि आप File success कर सकते हैं Commands issue करते हैं और Data exchange करते हैं। Telnet को libraries के द्वारा widely इस्तेमाल किया जाता है जिससे visitor को allow करता है information को देखने के लिए Articles ढूंढने के लिए।

File transfer protocol


File transfer protocol एक इंटरनेट टूल होता है जिसका इस्तेमाल फाइल को कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में कॉपी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Ek special FTP program के इस्तेमाल से या एक Web browser के, आप एक ETP host computer पर log in कर सकते हैं, Internet के Over और आपकी computer के file को Copy भी कर सकते हैं। FTP बहुत ही handly होता है Software files को Find करने के लिए Copy करने के लिए, वही आप Article और दूसरे प्रकार के Data type के साथ भी ऐसा कर सकते हैं। Universities for software companies FTP service का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह Visitors को Data access करने की Permission प्रदान करते हैं।

Internet relay chat (IRC)


Internet relay chat एक ऐसी Service है जो कि User को Allow करती है एक दूसरे के साथ Communicate करने के लिए real time में वह भी एक Special window में Text type कर। न्यूज़ की तरह ही सैकड़ों IRC Channel भी होते हैं और प्रत्येक किसी एक subject या user Group को Dedicate होते हैं। आप चाहे एक Special IRC  program का इस्तेमाल कर सकते हैं इन Chat room discussion और Participating करने के लिए लेकिन ज्यादातर chat rooms को इनेबल करता है Directly ही अपने Browser window से चैट करने के लिए।

Internet क्या है?

Internet एक ऐसा private network होता है जो कि अक्सर किसी एक interpretati में देखने को मिलता है। इसमें हम तोर से बहुत से इंटरलिंक लोकल एरिया नेटवर्क होते हैं और साथ में यह लीस्ड लाइन का भी इस्तेमाल करते हैं एक वाइड एरिया नेटवर्क में टिपिकली देखा जाए तो, एक इंटरनेट में सिर्फ 1 या उससे ज्यादा गेटवे कंप्यूटर ही बाहरी इंटरनेट से जुड़े हुए होते हैं इंटरनेट का मुख्य काम ही होता है किसी कंपनी की इंफॉर्मेशन और कंप्यूटिंग रिसोर्स को सिर्फ एंप्लाइज के बीच में शेयर करना। वही इंटरनेट का इस्तेमाल वर्किंग ग्रुप्स के मध्य मैं टेलीकॉन्फ्रेंस के लिए भी कमाल किया जाता है। वही इंटरनेट का इस्तेमाल करता है टीसीपी/आईपी, एचटीटीपी, और दूसरे इंटरनेट प्रोटोकोल इसलिए आमतौर से यह इंटरनेट का एक प्राइवेट वर्जन की तरह नजर आता है।

Internet और intranet में क्या अंतर है?

 यहां पर हम और आप जानेंगे कि इंटरनेट और इंटरनेट में क्या अंतर होता है-

Internet का अर्थ

Internet एक Global network होता है जो कि एक Connection stabilizers करता है और बहुत से अलग-अलग Computers को Transmission  प्रदान करता है। यह दोनों Wire और Wireless Mode की Communication का इस्तेमाल करता है किसी भी प्रकार की information को भेजने और पाने के लिए जैसे कि Data, Audio, Video इत्यादि। इसमें अक्सर Data travel करती हैं Fiber optical cable के द्वारा, जीने की Telephone companies own करती है।

अभी के समय में internet का इस्तेमाल प्रायः सभी लोग करते हैं information प्राप्त करने के लिए, Communication के लिए, data transfer करने के लिए network को में। या एक public network होता है जिसका इस्तेमाल कर computer आसानी से एक दूसरे के साथ connect और relay कर सकते हैं। यह user को एक बहुत ही बढ़िया source प्रदान करती है information का।

intranet का अर्थ

intranet एक हिस्सा होता है इंटरनेट का जो की privately owned होता है किसी एक organisation के द्वारा। यह अपने सभी computers को आपस में जोड़ देता है और वही प्रदान करता है access अपने सभी files और folders को network के भीतर ही। इसमें एक firewall भी होता है जो कि system को घेरे हुए होता है, जिससे यह किसी unauthorised user के पास है permission होता है इस network को access करने का।

वही internet का इस्तेमाल computer को connect करने के लिए और data transmit करने के लिए होता है वह भी एक company network के भीतर ही यहां एक secure तरीका होता है details, materials, और folder share करने का क्योंकि इसमें network बहुत ही ज्यादा Secure और restricted होता हैorganisation के भीतर ही।

लेबल:

तांडव वेब सीरीज की कहानी हिंदी में।Story of Tandava web series in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं तांडव वेब सीरीज की। किस  वेब सीरीज में किस प्रकार से एक्टर ने अपना रोल प्ले किया है। यह कहानी राजनीति पर आधारित है इसमें एक दूसरे के प्रति राजनीतिक षड्यंत्र भी रचे गए हैं। कहानी कभी-कभी बोर करती है, इसलिए आपको इसमें थोड़ा सब्र करना होगा जैसी कहानी आगे बढ़ती है वैसे-वैसे एक्साइटमेंट बढ़ते जाता है। इस वेब सीरीज में समर प्रताप यानी सैफ अली खान प्रधानमंत्री का बेटा है और यह कहानी इन्हीं से शुरू होती है, इसलिए इस आर्टिकल को अच्छे से और पूरा पढ़ें।

तांडव की कहानी

तांडव कहानी है समर प्रताप सिंह नाम के एक व्यक्ति की, जो देवकीनंदन प्रधानमंत्री का बेटा है और राजनीतिक सत्ता अपने हाथ में पाने के लिए कुछ भी कर सकता किसी भी हद तक जा सकता है। समर  बहुत चालाक है, भ्रष्ट , दुस्ट है और खतरनाक भी। उनके साथ है गुरपाल है , जो मालिक के लिए कुछ भी करने को तैयार है वे अपने मालिक के प्रति वफादर है ,वे शहर के सारे लोगो को अपने काबू में करना चाहते है। गुरपाल निर्दयी है उसमे दया नाम की कोई चीज नहीं है, जो काम समर प्रताप सिंह के लिए करता वह उसे कभी बुरा भी नहीं लगता। गुरपाल समर प्रताप के लिए किसी का भी मर्डर कर सकता है। वैसे तो गुरपाल एक शांत  स्वभाव के दिखाई देते है लेकिन है, नहीं।

प्रधानमंत्री देवकीनंदन तीन शर्तों से देश के प्रधानमंत्री बने रहे हैं और एक बार फिर से लड़ते है ,एक बार पुन चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले हैं। लेकिन प्रधानमंत्री की गद्दी हथियाने के लिए उन्हें के बेटे समर प्रताप सिंह ही षड्यंत्र रचता  है। परन्तु उनका टाइम खराब होता है ,और बात उन पलट जाती है जब समर प्रताप अपने ही षड्यंत्र में खुद फंसने लगता है। लेकिन वो अपनी पूरी कोशिश के साथ इससे उबरने में लगा हुआ है। वे इसमें गुरपाल की मदद लेते है, और उन से उल्टे सीधे काम करवाता है।

कहानी बढ़ती है और बढ़ती है कहानी धीरे-धीरे बढ़ती है इसमें शायद आप बोरियत महसूस करोगे । क़भी तो ऐसा लगेगा कि आपको यह मूवी नहीं देखना चाहिए ,लेकिन आपको इसमें सब्र करना।क्योंकि कहानी काफी इंटरेस्टिंग होने वाली है, इसमें देखने के लिए बहुत से इंटरेस्टिंग टर्म्स है। यह कहानी राजनीतिक सत्ता को हथियाने के ऊपर बनी हुई है। यह कहानी आपको राजनीतिक चीजों की याद दिलाती है।शायद आपको एक समय पर ऐसा भी लगेगा कि यह कहानी का उद्देश्य क्या है ?और आखिर में कहानी क्या बताएंगी।
तांडव वेब सीरीज की कहानी हिंदी में।Story of Tandava web series in Hindi
Photo by IMDb

Movie : Tandv

Artist : Saif Ali Khan, Dimple Kapadia, Sunil Grover, Gauhar Khan, Tigmanshu Dhulia, Kumud Mishra, Anup Soni, Mohammed Jesan Ayub

Director : Ali Abbas Zafar

सीरीज का परफॉरमेंस कैसा है?

परफॉरमेंस की बात करें तो समर प्रताप सिंह यानी सैफ अली खान एक घायल शेर बने हुए है और उनकी दर्द भरी दहाड़ देखने लायक है। सैफ अली खुद इस बात को मानते हैं कि उन्हें खतरना बोलो डार्क रोल निभाने में  काफी जड़ा मजा आता है । उनकी ये बात भी सच है कि वह इसमें काम भी बेहतरीन करते हैं और वे इसमें अपना 100% भी देते। तांडव में भी उनका काम देखने लायक है। अली के साथी बने सुनील ग्रोवर ने गुरपाल के किरदार को बेमिसाल,जबरदस्त तरीके से निभाया है। सुनील ग्रोवर की बात ही अलग है ऐसा लग रहा है, के वे उनका असली रोल है। 
पूरी वेब सीरीज गुरपाल एक ऐसा व्यक्ति है जो खतरनाक हैं और वह कब क्या कर लेगा यह तो आपको भी पता नहीं होगा , लेकिन उनकी यही हरकतों से  कहानी देखते-देखते दर सा लगने लगेगा। इस वेब सीरीज सुनील ग्रोवर रोल थोड़ा हटेला दिया हुआ है, लेकिन फिर भी इस रोल में फिट लग रहे है। 

एक्टिंग का तांडव

इस शो की बात करे तो की डिम्पल कपाड़िया ने भी  जबरदस्त काम किया है। उनके साथ-साथ ही सोनी  तिग्मांशु धुलिया , गौहर खान ने अपने रोल को अच्छे से निभाया है। कुमुद मिश्रा की एक्टिंग हमने जैसी देखी है, तांडव में उससे कुछ कम है। इन सभी के लिए अलावा जीशान अयूब अपने किरदार में जबरदस्त जमे हैं। एक निडर और निष्पक्ष स्टूडेंट के रूप में जीशान जी ने  जबरदस्त काम किया है। इन सभी के अलावा और भी कई एक्टर्स इस शो में सपोर्टिंग कास्ट में हैं और सभी एक्टर ने अपने किरदारों को जबरदस्त तरीके से अदा किया है।

अली अब्बास जफर डायरेक्टर  ने इस शो को बॉलीवुड  के तरीके में बनाया है। ये सीरीज जबरदस्त टर्न्स और ट्विस्ट से भरी हुई है, इसमें आवश्कता है बस थोड़ा संयम रखने की है। स्टार्टिंग एपिसोड में भले ही आपको लगे कि आखिर ये क्या और क्यों हो रहा है, लेकिन बाद में चीजें एक दूसरे से जुड़ने लगती हैं और आप भी शो के साथ जुड़ जाते हैं। सब-मिलाकर तांडव वेब सीरीज राजनीति पर आधारित है, साथ ही यह सीरीज बढ़िया है।

लेबल:

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

एलन मस्क का जीवन परिचय । Biography of Elon Musk

एलन मस्क  का जीवन परिचय । Biography of Elon Musk

एलन रीलव मस्क
 ( जन्म 28 जून 1971) एक दक्षिण अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी निवासी है। इसके साथ वे बड़े निवेशक,व्यापारी, इंजीनियर, और आविष्कारक हैं। book on elon musk अमरीकन कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के फाउंडर और CEO भी है। एलन मस्क स्पेसएक्स के फाउंडर, CEO और मुख्य डिजाइनर है एवं  टेस्ला कंपनी के को-फाउंडर, CEO और उत्पाद के वास्तुकार; ओपनएआई के को-फाउंडर चेयरमैन Neuralink के फाउंडर और  CEO और The Boring Company के संस्थापक हैं। । वे दुनिया के 50 अरबपतियों में से एक हैं। एलन मस्क की कंपनी विद्युत् वाहन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा वे सोलरसिटी के को-फाउंडर और  ज़िप2 के को-फाउंडर और एक्स. कॉम के फाउंडर हैं, जो कि बाद में कॉन्फ़िनिटी के साथ विलय हो गया ।
वे टेस्ला कंपनी के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर  है। एलन मस्क लगजरी लाइफ का आनन्द उठाते है। 

जन्म                         28 जून 1971

नागरिकता                 अमेरिका

आवास                     अमेरिका

व्यवसाय                   इंजिनियर ,इन्वेस्टर,उद्यमी और

                                आविष्कारक

प्रसिद्धि का कारण     स्पेस एक्स पेपैल, टेस्ला,सोलरसिटी

माता                          मेई मस्क

पिता                          एरोल मस्क

पत्नी                          जस्टिन मस्क

बच्चे                              7

प्रंभिक जीवन

एलन रीलव मस्क का जन्म 28 जून 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रीटोरिया में हुआ था। उनकी माता का नाम मेई मस्क और पिता का नाम एरोल मस्क था। मस्क के पिता  एक दक्षिण अफ्रीका विद्युत इंजीनियर , पायलट, सलाहकार , नाविक होने के साथ साथ संपत्ति डेवलपर भे थे । सन् 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया। उसके बाद से वे उनके पिता के साथ प्रीटोरिया उपनगर एरिया रहते थे। उनके पिता की सौतेली बहन और एक सौतेला भाई भी है।

एलन मस्क को बचपन से कंप्यूटर में अधिक रुचि रही है।कंप्यूटर में अधिक रुचि होने से उन्होंने कुद से प्रोग्रमिक भाषा सीखी

एलन मस्क ने 12 साल के उम्र में बनाया गया वीडियो गेम को उन्होंने 500 डॉलर में बेचा था। बचपन से ही उनमें एक अलग ही क्रिएटिविटी थी। और आज वह अरबपति है।

करियर 

 सन्  1988 में  वे कनाडा चले गए और एक अमेंरीकन नागरिक बनकर रहने लगे।1990 में, मस्क ने किंग्स्टन, ओन्टारियो में क्वीन्स यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया ।   दो वर्ष बाद, उन्होंने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया । उन्होंने 1997 में व्हार्टन स्कूल से अर्थशास्त्र में विज्ञान स्नातक बीएस की डिग्री और भौतिकी में कला स्नातक बीए की डिग्री के साथ स्नातक किया। 

 सन् 1994 में  गर्मियों की छुट्टी के दौरान 2 वर्ष इंटरशिप ऊर्जा भंडारण स्टार्टअप पर आयोजित की। मस्क ने नेटस्केप  में नौकरी पाने का प्रयास किया।पर वह से उन्हें कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में ऊर्जा भौतिकी / सामग्री विज्ञान में कार्यक्रम

लेबल:

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

हनुमान जयंती 2021।Hanuman Jayanti 2021

हनुमान जयंती 2021।Hanuman Jayanti 2021
हेल्लो दोस्तो आज हम हनुमान जयंती  के बारे में बात करेंगे। हनुमान जयंती पूरे भारत में मनाई जाती है। हनुमान जयंती पर अलग-अलग जगह पर धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं। हनुमान जी को बाहुबली माना जाता है। व हनुमान जी के कई राज्यों में चमत्कारी स्थान भी है। उनमें से चमत्कारी स्थान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की तहसील सौसर में चमत्कारी जामसावली हनुमान मंदिर है। यहां पर बहुत सी संख्या में श्रद्धालु लोग आते हैं ,अलग-अलग राज्य से भी आते हैं। वैसे भारत में कुल 37 चमत्कारी हनुमान मंदिर है।

हनुमान जयंती कब मनाई जाती है? 

हनुमान जयंती चित्र महास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसे ही हनुमान जन्मोत्सव के रूप में भी जाना जाता हैं। शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती कार्तिकी कृष्णा चतुर्दशी और चैत्र शुक्ल पूर्णिमा दोनों ही दिन मनाया जाता है। 2021 में चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा 27 अप्रैल आज दिन मंगलवार को है। इसी दिन हनुमान जी के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की भी पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार बजरंगबली यानी कि हनुमान जी के आराध्य प्रभु श्री राम को माना जाता हैं। इसी लिए पवनपुत्र हनुमानजी को प्रसन्न करने के उनकी पूजा के  साथ हनुमान जी के आराध्य प्रभु श्री राम पूजा की जाती हैं। इस दिन पूर्णिमा होने के कारण भगवान विष्णु की पूजा और सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया जाता है और कथा सुनी जाती है। इस दिन बजरंगबली की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है।

हनुमान जयंती पर पूजा-अर्चना 

हनुमान जयंती के उपलक्ष में जगह जगह पर कार्यक्रम किए जाते हैं। यहां प्रमुख हिंदुओं का त्यौहार की और इसे त्यौहार की तरह भी सेलिब्रेट किया जाता है।इस दिन पूर्णिमा होने के कारण भगवान विष्णु और सत्यनारायण कथा का आयोजन भी किया जाता है और कथा सुनी जाती है। हनुमान जयंती के उपलक्ष पर मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। और हनुमान जयंती पर पैदलयात्रा निकाली जाती है। और हनुमान जयंती पर विशेष जातियों का भी आयोजन किया जाता है। और इसमें बहुत से बच्चे हिस्सा लेकर कार्यक्रम को प्रस्तुत करते हैं। परन्तु इस बार corona काल होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट बंद होगी। और इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाएंगी।

हनुमान जयंती पर कार्यक्रम

हनुमान जयंती पर गांवो-शहरो में पूजा पाठ, हनुमान चालीसा पाठ का किया जाता है। इस अवसर पर गांवो-शहरो में जगह - जगह पर भंडारों का आयोजन भी किया जाता है। हनुमान जयंती के अवसर नाटक भी किया जाता है। श्रद्धालु अपने घरों में भी हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भी किया करते है।

हनुमान जयंती का महत्व

पवन पुत्र हनुमान भगवान शिव के 11अवतार है। हनुमान जी को अन्य - अन्य नामों से भी जाना जाता है।उनके 108 नाम भी है। इसी दिन बजरग बली का जन्म हुआ था। हनुमान जी भक्तो के सभी कष्टों को दूर करते है , इस लिए इन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है।

लेबल:

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

दिव्येंदु शर्मा का जीवन परिचय । Biography of Divyendu Sharma

Divyendu Sharma

दिव्येंदु शर्मा (जन्म 19 जून 1983) एक इंडियन फिल्म एक्टर हैं, जिन्हें प्यार का पंचनामा में निशांत उर्फ लिक्विड और टॉयलेट-एक प्रेम कथा में नारायण शर्मा की एक्टिंग के लिए जाना भी जाता है। 2018 में फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में त्रिपाठी , अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज़ मिर्जापुर में कालीन भैया के बेटे मुन्ना त्रिपाठी और Alt Balaji सीरीज़ बिच्छू का खेल में अखिल श्रीवास्तव की उनकी भूमिका देखा गया है।  मिर्जापुर 2 में मुन्ना त्रिपाठी का रोल काफी बखूबी से निभाया है ऐसा लग रहा था मानो वहीं असल जिंदगी में  हो रहा है।इन्होंने अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट-एक प्रेम कथा में भे काम किया। 


जन्म         19 जून 1983 दिल्ली

पत्नी         आकांक्षा शर्मा

राष्ट्रीयता    भारतीय

शिक्षा        कीकिरोड़ीमल कॉलेज एफटीआईआई, पुणे

सक्रिय वर्ष    2011

व्यवसाय      फिल्म अभिनेता

प्रारंभिक जीवन

 शर्मा का जन्म 19 जून 1983 को दिल्ली में हुआ था । उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक डिग्री प्राप्त की । उनके पास दिल्ली में तीन साल का थियेटर का एक्सपीरियंस भी था। जिसके बाद उन्होंने FTII, पुणे से acting में दो साल का डिप्लोमा कोर्स भी किया । उन्होंने पहले वर्जिन मोबाइल , बिड़ला सन लाइफ और फिडेलिटी म्यूचुअल फंड जैसे ब्रांडों के कई विज्ञापनों में काम करते हुए देखा गया था । उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा शर्मा है। 

व्यवसायिक जीवन

उनकी पहली मुलाकात माधुरी दीक्षित से कमबैक फिल्म में मिले थे।  माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म आजा नचले में एक साइड रोल में दिखाई दिए । शर्मा पहली बॉलीवुड फिल्म प्यार का पंचनामा थी । जिसमें उन्होंने लिक्विड नामक एक रोल निभाया था। फिल्म में उनकी भूमिका के लिए, उन्होंने मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर - माले के लिए स्क्रीन अवार्ड जीता । उन्होंने डेविड धवन की चश्मे बद्दूर की रीमेक में कवि ओमी की भूमिका बखूबी से भी निभाई ।

मिर्जापुर 2 में मुन्ना त्रिपाठी,मुन्ना भैया का रोल नंबर वन किया है। मिर्जापुर 2 में अखंडानंद त्रिपाठी के बेटे मुन्ना त्रिपाठी थे।
दिव्येंदु शर्मा ने पंकज त्रिपाठी के साथ Amazon Prime Web Series Mirzapur में भी काम किया ।

लेबल:

रविवार, 25 अप्रैल 2021

ईशा तलवार का जीवन परिचय । Biography of Isha Talwar

Isha talwar

ईशा तलवार (जन्म 22 दिसंबर 1987) एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री होने के साथ- साथ एक मॉडल  भी हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम और हिंदी -भाषा फिल्मों में काम करती हैं, इसके अलावा कुछ तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी दिखाई देती हैं। उन्होंने अपना करियर एक मॉडल के रूप में शुरुआत की थी। वे  विभिन्न विज्ञापनों में  भी दिखाई दी, और बाद में उन्होंने  वर्ष 2012 की मॉलीवुड फिल्म थट्टाथिन मराठु के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की ।

जन्म               22 दिसंबर 1987

शिक्षा               सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई

पिता                विनोद तलवार 

माता                सुमन तलवार

नागरिकता        भारतीय

व्यवसाय           फ़िल्म अभिनेत्री ,मॉडल

लोकप्रियता        मिर्जापुर वेब सीरीज

प्रारंभिक जीवन

ईशा तलवार का जन्म 22 दिसंबर 1987 को हुआ।वे भारतीय फिल्म अभिनेता विनोद तलवार की बेटी है। ईशा तलवार का जन्म मुंबई में हुआ और वही पे पली- बढ़ी । उन्होंने ने St. Xavier's College, मुंबई से graduate किया । वह 2004 में Choreographer Terence Lewis के डांस स्कूल में शामिल हुईं , जहाँ उन्होंने  ballet, Jazz, Hip Hop और Salsa जैसे विभिन्न नृत्य रूपों को सीखा और Dance studio में एक Tutor बन गईं। उसने कहा कि उसकी Choreographer Terence Lewis, "एक व्यक्ति थी जिसने मुझे पूरी तरह से बदल दिया"।

व्यवसायिक जीवन

ईशा ने एक मॉडल के रूप में काम किया और pizza Hut , Vivel Fairness Cream, Kaya Skin Clinic , Dulks paints और Dhatri Fairness Cream,जैसे ब्रांडों के लिए 40 से अधिक  advertisements में दिखाई दिए । इसके अलावा जस्ट डांस प्रतियोगिता के लिए Hrithik Roshan के साथ एक music Video भी शामिल है । उन्होंने अपनी फिल्म की शुरुआत के लिए दो साल की तैयारी की। हालांकि वह 2000 Bollywood movie में एक Child artist के रूप में काम किया था । फिल्म शुरुआत मलयालम फिल्म के साथ था Thattathin Marayathu , जिसके लिए उसने चार महीने की Voice training क्लास ली थी। उन्होंने भाषा सीखने के लिए एक कोर्स किया भी किया, और साथ ही गिटार बजाना भी सीखा। 
उन्होंने तेलगु के साथ साथ बॉलीवुड के  सलमान खान के साथ हिंदी Film tubelight में माया के रूप में भी दिखाई दीं । उन्होंने कालाकांडी में Saif Ali Khan के साथ बॉलीवुड की शुरुआत की । वर्ष 2020 में, वह Amazon Prime Web Series Mirzapur में दिखाई दीं। ईशा तलवार ने पंकज त्रिपाठी के साथ Amazon Prime Web Series Mirzapur में भी काम किया ।

लेबल:

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय । Biography of Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी (जन्म 05 सितंबर 1976) एक भारतीय अभिनेता हैं जो मुख्यतः हिंदी फिल्मों में दिखाई देते हैं । उन्होंने 2004 में रन और ओमकारा में एक छोटी भूमिका के साथ शुरुआत की और तब से 60 से अधिक फिल्मों और 60 टेलीविजन शो में काम किया है। और उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक माना जाता है। पंकज त्रिपाठी की सफलता वर्ष 2012 में Gangs of wasseypur से प्राप्त हुई। उन्होंने तब से कई फिल्मों के लिए महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया । त्रिपाठी  ने एक सहित कई पुरस्कार अर्जित किया जिसमें विशेष उल्लेख - राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। 

 जन्म          05 सितंबर 1976 (आयु) 44)बरौली , बिहार , भारत

शिक्षा          राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली (नाटकीय कला में डिप्लोमा)इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, हाजीपुर, बिहार (बीएससी)

माता            हेमंती देवी 

पिता            पंडित बनारस त्रिपाठी
 
पत्नी             मृदुला त्रिपाठी

पुत्री            आशी त्रिपाठी

व्यवसाय      अभिनेता 

प्रारंभिक जीवन

Pankaj Tripathi का जन्म 05 सितंबर 1976 को एक हिंदू परिवार में हुआ था ।  त्रिपाठी गांव गोपालगंज जिला के भारतीय राज्य में बिहार , करने के लिए पंडित बनारस त्रिपाठी और हेमंती देवी  त्रिपाठी उनके चार बच्चों में सबसे छोटी है। उनके पिता एक किसान और पुजारी के रूप में काम करते हैं।  Pankaj Tripathi ने भी अपने पिता के साथ एक किसान के रूप में खेत में काम किया जब तक वह स्कूल में 11 वीं कक्षा में थे। त्योहार के मौसम के दौरान उन्होंने अपने गांव में एक महिला की भूमिका निभाने के लिए नाटक किया था, तब गाव के लोगो ने उनकी सराहना की थी । और अंत में उसे acting से बाहर एक Career बनाने के लिए प्रेरित किए। वे पढ़ने के लिए Patna चले गए हाई स्कूल के बाद जहाँ उन्होंने Institute of Hotel Management, Hajipur में पढ़ाई की । उन्होंने Theater किया और College की राजनीति में एक्टिव थे। अभिनय में असफलता के डर से उन्होंने पटना के एक फाइव स्टार होटल में भी काम किया । लगभग सात वर्षों तक पटना में रहने के बाद, वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में दाखिला लेने के लिए दिल्ली चले गए , जहाँ से उन्होंने 2004 में graduate किया। 

व्यवसायिक जीवन

Graduate from National School of Drama करने के बाद, Pankaj Tripathi 2004 में Mumbai चले गए , और बाद में फिल्म रन में एक अविश्वसनीय Role निभाई । 2012 में, उन्होंने अपनी सफलता मिली, जब उन्हें गैंग्स ऑफ़ वासेपुर में उनकी भूमिका के लिए व्यापक रूप से सराहा गया । फिल्म के लिए उनका Audition लगभग आठ घंटे चला। 200, में, उन्होंने बाहुबली टीवी श्रृंखला में अभिनय किया , और बाद में Sony TV पर पाउडर में । अपने शुरुआती करियर में, उन्होंने ज्यादातर नकारात्मक भूमिकाएँ निभाईं और Gangster पात्रों का पर्याय बन गए। बाद में, उन्होंने विभिन्न प्रकार की roles निभाईं और उसी के लिए महत्वपूर्ण मूल्यांकन जीता। मुख्य  actor के रूप में उनकी पहली  फिल्म गुड़गांव थी ।  उनकी फिल्म न्यूटन सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में academy Award के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। 

Pankaj Tripathi (kalin bhaiya,akhandanand tripathi) ने Tamil cinema में अपनी शुरुआत फिल्म काला के साथ की थी , जो 7 जून 2018 को रिलीज हुई थी। और उन्होंने Amazon prime video 2018 की वेब सीरीज़ मिर्जापुर  और मिर्जापुर के सीजन 2 में 2019 की वेब सीरीज़ में भी दिखाई दिए ।


लेबल: