मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

मिर्जापुर -2 की कहानी हिंदी में ।Mirzapur-2 story in hindi,Mirzapur-2 Review

नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं Mirzapur 2 कि किस तरह पंकज त्रिपाठी ने लगातार सुर्ख़ियों में बने हुये है ,उन्होने किस तरह Mirzapur में अपना किरदार निभाया और यह लोगों को कितना पसंद आया । Mirzapur का first part देखने के बाद दर्शक Mirzapur 2 का बेसब्री से से इंतजार कर रहे थे आखिर ही रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया। Lock down के कारण Web series की Demand काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।
क्योंकि लोग  Lockdown के समय में टाइमपास के लिए Web series ज्यादा देखना पसंद करते थे। और यही उनके इंटरनेट का साधन था। वैसे भी web series का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है और अधिक से अधिक Bollywood star  में Web series में काम कर रहे हैं और इसमें अच्छी खासी फीस भी मिल जाती है।

Web series : Mirzapur 2 Review 

Starcast : Pankaj Tripathi, Ali Fazal, Divyendu Sharma, Shweta Tripathi, Rasika Duggal, Vijay Verma

Director : Gurmeet Singh and Mihir Desai

 'Mirzapur 2' कहानी में पहले सीजन की तरह घात-प्रतिघात खूब है और दिवाली से पहले ही इसमें गोली, बारूद और तमंचों की आतिशबाजी भी जमकर है। हालांकि, कहीं-कहीं खासकर पहले दो एपिसोड में कहानी थोड़ी स्लो लग सकती है पर Overall पहले सीजन के मुकाबले ज्यादा इन्टेन्स है। एक बात और, पहले सीजन के उलट 'Mirzapur 2' में महिलाएं सिर्फ Sex object नहीं हैं। इस पार्ट में महिलाओं का कैरेक्टर स्ट्रॉन्ग है। कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी एक बार फिर अपने किरदार में कमाल कर रहे हैं। kalin bhaiya के बेटे munna tripathi का किरदार निभा रहे दिव्येंदु शर्मा ने अक्खड़ और बिगड़ैल युवक के रूप में पहली Series में जो उम्मीद जगाई थी, उसे Mirzapur 2 में भी बरकरार रखा है।


अब बात करते हैं कथानक की। इस बार कहानी पिछली बार से ज्यादा Twist के साथ हमारे सामने आती है। 'Mirzapur 2 ' की कहानी केवल राजा के बारे में नहीं है बल्कि उनके सिपाहियों, रानियों और उनकी लॉयल्टी की भी है। कहानी पिछली बार की ही तरह काफी ग्रिपिंग भी हैं और समझने में आसान भी। हां, बीच में कुछ ऐसे सीन भी हैं, जिन्हें देखते हुए धैर्य की जरूरत होती है तो कुछ ऐसे सीन भी होंगे जिन्हें देखते हुए आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा। गुड्डू पंडित और गोलू गुप्ता, munna tripathi, kalin bhaiya की बीवी Bina Tripathi और Sharad Shukla सभी Mirzapur की गद्दी पाने के लिए किसी पर भी घात करते दिखते हैं।

Ali Fazal उर्फ Guddu Pandit  'मिर्जापुर की गद्दी' के साथ भाई  पत्नी की मौत का बदला लेने आए हैं और इसमें उनका साथ देती है Shweta Tripathi यानी गोलू। गुड्डू पूरी सीरीज में घायल हैं और कदम-कदम पर Golu उनका साथ दे रही हैं। जहां ये दोनों अपने बदले की तैयारी में लगे हैं, वहीं पिछली बार की ही तरह Divyendu Sharma यानी munna tripathi खुद को 'योग्य' साबित करने में जुटे हुए हैं। सीरीज में जान डालने वाले kalin bhaiya (पंकज त्रिपाठी) एक मजबूर पिता-पति के रूप में ही नजर आ रहे हैं। जहां 'बदले' और खुद को 'योग्य' साबित करने की होड़ में ये पुराने खिलाड़ी एक-दूसरे से टक्कर ले रहे हैं, वहीं नई एंट्री Ratishankar Shukla के बेटे Sharad Shukla की हुई है, जो Mirzapur को अपना बनाकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहते हैं। शरद का किरदार अंजुम शर्मा निभा रहे हैं।Mirzapur 1  'की कहानी और जौनपुर तक सीमित थी, लेकिन इस बार उसका विस्तार लखनऊ और बिहार के सिवान तक हुआ है। Politics के तड़के के साथ कहानी में कुछ ऐसे नए ट्विस्ट और टर्न्स आएंगे, जिन्हें देखकर आप कहानी को Real life से जोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। maqbul ओरिजिनल नाम शाहजी चौधरी है उन्होंने बेस्ट एक्टिंग की है उन्होंने अच्छे बॉडीगार्ड का किरदार निभाया है उन्होंने अपने रोल के प्रति अपने मालिक के प्रति वफादारी का काम किया है।

'Mirzapur 2' की एक चीज, जो इसे पिछली बार से अलग बनाती है, वह है 'स्त्री शक्ति'। पिछली बार जहां दर्शकों को Strong female characters की कमी खली थी, वहीं इस बार शो के मेकर्स ने इस बात का पूरी तरह से ख्याल रखा है। Female characters के साथ खूब Screentime share किया गया है। कहानी में सभी महिलाएं फिर चाहे वह गोलू गुप्ता का किरदार निभा रहीं श्वेता त्रिपाठी हों, बीना के किरदार में रसिका दुग्गल हों, डिंपी के किरदार में हर्षिता गौर हों या माधुरी के किरदार में ईशा तलवार, सभी पिछली बार से ज्यादा सशक्त हैं। गोलू 'रिवॉल्वर रानी' के अवतार में नजर आएंगी, तो त्रिपाठी खानदान की बहू बीना भी बेबस और लाचार नहीं बल्कि आंखों में आंखें डालकर बाबूजी को जवाब देती हैं।

Mirzapur-2 की कहानी

गुड्डू पंडित और गोलू अपने connection से बिहार के सिवान के दद्दा त्यागी के बेटे भरत त्यागी से अफीम के बिजनेस के लिए बात करते हैं और उसे मना लेते हैं। दूसरी तरफ, रतिशंकर शुक्ला का बेटा शरद शुक्ला अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए कालीन भैया और मुन्ना त्रिपाठी के साथ आ जाता है। शरद को गुड्डू से अपनी पिता की मौत का बदला तो लेना ही है, लेकिन त्रिपाठियों से मिर्जापुर भी छीनना है। kalin bhaiyaव्यापारी और बाहुबली से आगे बढ़ते हुए राजनेता बनने की चाह में अपने बेटे मुन्ना त्रिपाठी की शादी मुख्यमंत्री की विधवा बेटी माधुरी से शादी करा देते हैं। kalin bhaiya की पत्नी बीना त्रिपाठी एक लड़के को जन्म देती है। उस बच्चे का पिता कौन है, यह सस्पेंस है।

गुड्डू के पिता अपराध की आंच में सुलगते और बर्बाद होते मिर्जापुर को बचाने तथा अपने बेटे बाबलू और बहू स्वीटी को न्याय दिलवाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं। इसमें उनका साथ देते हैं IPS अधिकारी मौर्या। अंत आते-आते एक बार फिर मिर्जापुर की गद्दी की लड़ाई kalin bhaiya और गुड्डू पंडित के बीच में सिमट जाती है। बीना अपने पति और सौतेले बेटे मुन्ना के खिलाफ गुड्डू और गोलू का चुपके-चुपके साथ देती हैं। इसमें उनका क्या स्वार्थ है और मुन्ना त्रिपाठी और शरद शुक्ला का क्या होता है, इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको Mirzapur 2 देखना पड़ेगा। कहानी का Climax बताकर हम आपका मजा किरकिरा नहीं करना चाहते हैं।

सीरीज के अमेजिंग फैक्टर्स

सीरीज का सबसे amazing और Secret character robin उर्फ Radheshyam Aggarwal हैं। राधेश्याम यूं तो Allrounder हैं, लेकिन पेशे से Investment का Business देखते हैं जो Guddu Pandit की बहन डिंपी से प्यार करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं। यह अकेला ऐसा Character है, जो इस पूरी Black and white series को कलरफुल बनाए हुए है। रॉबिन का किरदार निभा रहे प्रियांशु पैन्यूली अपने किरदार के साथ जस्टिस करते हुए नजर आते हैं और पूरे सीजन में इनकी ये सिक्रेटिव पर्सनेलिटी दर्शकों को बांधकर रखती है।  series के आखिर में Munna Tripathi का पत्नी के लिए प्यार और सपोर्ट दिल जीत लेता है। मुन्ना का, 'आदमी को ज़िन्दगी में क्या चाहिए? एक साथी और इज्जत' जैसे Dialogue उसके Character में जान डाल देता है।

कौन और क्यों न देखें Mirzapur 2?

अगर आप लाइट सीरीज देखना पसंद करते हैं तो हो सकता है यह आपको पसंद न आए। शुरुआती दो Episode में Screen पर दिखाए गए खून-खराबे से हो सकता है कि आपका मन बैठ जाए।
 भाषा के लिहाज से देखा जाए तो Mirzapur-1 की तरह ही इसमें भी भरपूर गालियां हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश या बिहार से बाहर के हैं या किसी नॉन-हिंदी बेल्ट क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं तो कहीं-कही भाषा समझने में आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप cinema में suspense पसंद नहीं करते हैं तो भी यह series आपके लिए नहीं है।

कहां कमजोर है Mirzapur-2

शुरुआती दो episode की कहानी इतनी स्लो चलती है कि एक पल को यह आपको बोर कर सकती है। आपको खुद को कम-से-कम दो episode तक बांधकर रखना पड़ता है। हां, इसके बाद स्टोरी में जैसे-जैसे नए character आते जाते हैं, स्टोरी उतनी ही पावरफुल नजर आने लगती है। दद्दा त्यागी की स्टोरीलाइन शुरुआत में जरूर आपको अमेज करती है, लेकिन अंत तक उनका पार्ट खत्म हो जाता है। दद्दा का किरदार नाममात्र ही नजर आता है। हो सकता है यह कोशिश बिहार फैक्टर को जोड़ने के लिए की गई हो।

प्रश्नोत्तरी

1.मिर्जापुर सीज़न 2 के किस एपिसोड में गुड्डू और मुन्ना की मुलाकात हुई थी?
उत्तर कॉलेेज में

2.मिर्ज़ापुर 2 में लैप डांसर का नाम
उत्तर ज़रिना

लेबल:

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

आखिर क्यों Apple MacBook Pro क्यों लेना चाहिए

क्या पता है कि Apple MacBook Pro लैपटॉप वह इतने महंगे होते हैं बावजूद इसके लोग फिर भी खरीद, आखिर क्यों क्या है इसके पीछे Reason, क्या पता है, कि Apple MacBook Pro की Price में आप 2 Windows के लैपटॉप same configuration या फिर उससे भी कई ज्यादा लेकिन फिर भी लोग यहां पर Apple MacBook Pro को पसंद करते है, और इसे ही ज्यादा पैसा देना पसंद करते हैं, क्या है इसके पीछे का कारण, और बाद में पछताते भी नहीं कि यार मैंने इतना महंगा laptop क्यों लिया तो भई इसके पीछे क्या Region है, तो जानना चाहते हो, तो चलिए शुरू करते हैं।

Looks design and build quality

Apple MacBook Pro का Design काफी Simple होता है,लेकिन दिखने में काफी Attractive होता है अगर हम इसे Compare करें किसी दूसरे laptop brand से तो Apple MacBook Pro बहुत ही Slim होते हैं अगर हम दूसरे laptop brand से Compare करते हैं, साथ में Apple MacBook Pro में जो build quality होती है, शायद ही आपको दूसरे किसी brand के laptop में देखने को मिलती हैं, इसमें किसी प्रकार का शक नहीं है, जैसी Apple प्रदान करे दूसरा brand प्रदान करेगा इसी वजह से यहा पर मेन कारण है, की Apple MacBook Pro थोड़े से महंगे होते हैं, बावजूद इसके लोग फिर भी से खरीदते हैं।

पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर 2 में मचाया धमाल

Display

Apple MacBook का Display है और लैपटॉप है वो बहुत ही अलग है यहा पर आपको जो display मिलता है यहां पर आपको जो वीडियो को देखते वक्त जो कलर एक्सपीरियंस देखने को मिलता है या फिर कह लो वीडियो एडिटिंग करते वक्त जो आपको ट्रू कलर देखने को मिलते हैं शायद ही आपको किसी दूसरे laptop में देखने को मिलेगा। यहां पर एप्पल मैकबुक प्रो मे वीडियो एडिटिंग के समय कलर काफी नेचुरल देखने को मिलती हैं लेकिन विंडोज के लैपटॉप में कलर्स थोड़ा चेंज हो जाते हैं यही खास बात Apple MacBook Pro के लैपटॉप में होती है।

Performance

अगर आप लैपटॉप खरीदते हो तो, तो उसमें आप सबसे इंपोर्टेंट चीज क्या देखते हो परफॉर्मेंस जी हां Apple MacBook Pro लैपटॉप होते हैं इनका जो परफॉर्मेंस मिलती, मुझे नहीं लगता है कि शायद ही आपको किसी दूसरे brand के लैपटॉप में देखने को मिलेगी। यहां पर जो आपको Optimization hardware और Software का Apple MacBook Pro में शायद हमें नहीं पता की Apple किस तरह से Optimization करता है यहा इन दोनों के hardware और software से जो performance मिलती है वो बहुत बढ़िया कमाल की मिलती है एप्पल का जो UIA है smooth है इसमें आपको किसी भी तरह का lag देखने को नहीं मिलता किसी भी Applications को आप Software को एक Click पर आप इससे easy open कर सकते हैं। जबकि कई बार आपके Windows के laptop में देखते हैं तो यहा पर application को ले लो या फिर किसी software ओपन होने में बहुत ज्यादा Time लगता है। अगर यहां पर आप performance से Compare करेंगे, तो यहां आपको Apple MacBook Pro में काफी अच्छा performance देखने को मिलता है। आप यहा पर अंदाजा लगा सकते हैं कि जो optimisation है hardware और software है वह आपको Better apple के MacBook Pro में देखने को मिलता है जिससे कि वजह से आपको जो Performance वह बहुत ही बढ़िया देखने को मिलता है अगर हम इसे Compare करें किसी दूसरे windos laptop से।

Video Editing

जितने भी प्रोफेशनल होते है या फिर जो भी Video editing काम करते हैं या content creator है जो अपने Videos को Edit करते हैं एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करते रहते हैं या फिर उन्हें Portable laptop चाहिए और वह अपने Video को Edit कर सके इसीलिए और वहा पर आपको Performance top level की मिले तो ऐसे जितने भी लोग होते हैं जो Professional होते हैं Video editor होते हैं Content creator होते हैं वह सभी Basically यहां पर Macbook Pro का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर आपको जो Rendering time है Windows laptop के Comparison मैं वह बहुत कम है तो यहां पर फाइनल यहां पर बहुत ही smoothle कर सकते हैं। यहां पर आपको जो टाइमलाइन है वह किसी भी तरह का lagy देखने को नहीं मिलेगा आप यहां पर इसे Easy, Smooth Videos को Edit कर सकते हैं और बात करें Rendering time की वह यहां पर बहुत ही कम देखने को मिलता है इवान पर आपको जो 4K recording है 4K video file उन्हें भी आप Easy edit कर सकते हैं यहां पर अगर हम Compare करें Rendering time की तो यहां पर Windows के laptop होते हैं 10 मिनट के Video को Render करने में ही उसे 20 से 25 मिनट लग जाते हैं वहीं पर अगर हम बात करें Apple MacBook Pro की तो कम से कम 10 मिनट में 10 मिनट के file को Easy Rendering कर देता है चाहे वह 4K video file क्यों ना हो। तो यहां पर आपको जो Performance है Rendering time है वह आपको Apple के Macbook pro laptop में ही देखने को मिलती है। 

Easily handle heavy software

अगर यहां हम compair करें किसी Windows laptop से तो Apple MacBook Pro में आप easily, heavy से heavy Software को handle कर सकता है। यहां पर जो एप्पल का वर्क लोड है वह बहुत ही बढ़िया देखने को मिलता है। अगर हम इसे कम पर करें किसी Windows laptop से। Windows के laptop में कई बार लोगों को heavy task करना पड़ता है। Heavy से Heavy software चलाना होता है अगर आप उस Heavy से Heavy software को Windows laptop में इस्तेमाल करते हैं तो जो loading time होता है वहां बहुत ही ज्यादा होता है, और साथ में कई बार Software crush हो जाता है पर आपको यहां पर Macbook Pro में देखने को नहीं मिलता आप यहां पर हैवी से हैवी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसी वजह से जितने भी developer होते हैं App developer होते हैं Android app development करते हैं या फिर जितने भी Apple के Android ios development करते हैं वे Mostly सभी Apple MacBook Pro का ही इस्तेमाल करते। या फिर जो भी Video editor होते हैं Content creator होते हैं वे सभी को heavy से भी heavy Software का इस्तेमाल करना होता है वे सभी Apple MacBook Pro का ही इस्तेमाल करते।

लेबल:

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

आश्रम 2 की कहानी हिंदी में

Ashram 2 क्यों चर्चा में है क्या है इसकी कहानी


हेलो दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं आश्रम 2 कि किस तरह त्रिधा चौधरी ने लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है ,उन्होने किस तरह आश्रम में अपना किरदार निभाया और यह लोगों को कितना पसंद आया । Aashram का first part देखने के बाद दर्शक आश्रम 2 का बेसब्री से से इंतजार कर रहे थे आखिर ही रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया। लॉक डाउन के कारण वेब सीरीज की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। क्योंकि लोग बाग लॉकडाउन के समय में टाइमपास के लिए वेब सीरीज ज्यादा देखना पसंद करते थे। और यही उनके इंटरनेट का साधन था। वैसे भी वेब सीरीज का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है और अधिक से अधिक बॉलीवुड स्टार में वेब सीरीज में काम कर रहे हैं और इसमें अच्छी खासी फीस भी मिल जाती है।

त्रिधा चौधरी कौन है?

त्रिधा चौधरी एक Indian model और एक Heroine है। वे सबसे ज्यादा famous वेब सीरीज Aashram और web series बंदिश बैंडिट्स से हुई है और चर्चा में भी। MX player पर रिलीज वेब सीरीज Aashram से वे ट्रेंडिंग में चल रही है।

करियर की शुरूआत

Tridha Chaudhary का जन्म 22 नवंबर 1990 को कोलकाता पश्चिम बंगाल मे हुआ। Tridha chaudhari कई भाषाओं फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से की थी।
2016 में Tridha Chaudhary ने अपने करियर की शुरुआत Star Plus चैनल के शो दहलीज़ से शुरू किया। जिसमे उन्हें Harshad Arora के Opposite Lead roll में cast किया गया।

2019 में वह वेब सीरीज सेंटर लॉक मर्डर में नजर आई थीं। उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट में भी कार्य किया। MX player पर release हुई web series ‘ashram’ में Bobby deol के साथ बबीता यानी की त्रिधा चौधरी ने कई सारे Intimate scene दिए हैं।उन्होंने इसके release से पहले ही अपने Bold scene को लेकर बात की थी।

Aashram की कहानी

आश्रम की कहानी शुरू होती है दलित परिवार की एक लड़की पम्मी (अदिति पोहानकर) के कुश्ती मैच से, जहां राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री(Former Chief Minister) की मौजूदगी में उसके साथ भेदभाव होता है और ऊंची जाति की लड़की को Favre से जिता दिया जाता है। हरियाणा समेत अन्य राज्यों में दलित-ऊंची जाति के विभेद की एक झलक aashram में बखूबी दिखती है, जब पम्मी के चचेरे भाई की शादी में घोड़ा चढ़ने को लेकर दलित और ऊंची जाति के लोगों के बीच भयंकर झड़प होती है। पम्मी बाद में एक लोकल Reporter की मदद से थाने जाकर अपने भाई के ऊपर हमला करने वालों के खिलाफ हत्या की कोशिश धारा में मुकदमा दर्ज कराती है।इसके बाद तो जैसे हंगामा मच जाता है।ऊंची जाति के लिए हॉस्पिटल पर हमला कर डॉक्टरों को बंधक बना लेते हैं और पम्मी के भाई सत्ती (तुषार पांडे) के इलाज में रुकावट डालते हैं।इसके बाद दलितों के मसीहा के रूप में बाबा निराला (बॉबी देओल) अपने करीबी भोपा (चंदन रॉय सान्याल) और सुरक्षा अधिकारी माइकल (जहांगीर खान) के साथ अस्पताल पहुंचते हैं और ऊंची जाति के गणमान्य लोगों को सबक सिखाकर सत्ती का इलाज कराते हैं। बाद में पम्मी के चचेरे भाई की धूमधाम से बारात भी निकलवाते हैं. इस घटना से पम्मी काफी प्रभावित होती है और परिवार के इनकार के बावजूद बाबा निराला के आश्रम में साध्वी की जिंदगी गुजारना चाहती है।काफी जतन के बाद वह बाबा निराला के आश्रम पहुंचती है और वहां हॉस्टल में रहकर कुश्ती की ट्रेनिंग भी करती है।
इस बीच बाबा निराला की लोकप्रियता की तरफ राज्य के सीएम और पूर्व सीएम (Former Chief Minister) का ध्यान जाता है और दोनों बाबा संग अपने रिश्ते बढ़ाकर फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन बाबा निराला को जहां फायदा दिखता है, वहीं उसके कदम बढ़ते हैं।बाबा निराला का अतीत और वर्तमान धोखाधड़ी, हत्या और दुष्कर्म जैसी वारदातों से भरा है, जिसकी लोगों को भनक तो है, लेकिन अंधविश्वास के सामने आलोचना और बुराई कहां टिकती है। इसी का फायदा उठाकर निराला बाबा धर्म की आड़ में अपनी पाप की दुनिया को और बढ़ाता जाता है, जहां aashram में साध्वियों(Natives) के साथ यौन शोषण (Sexual Exploitation) की वारदातें होती रहती हैं और Drugs का कारोबार भी खूब फलता-फूलता है. लेकिन एक नरकंकाल मिलने के बाद एएसआई उजागर सिंह और doctor नताशा Reporter अक्की के साथ गुत्थी सुलझाने के चक्कर में आश्रम तक पहुंच जाते हैं. हालांकि, पुलिस से लेकर राजनेता तक बाबा के कवच के रूप में काम करते हैं और उसे हर तरह के अवरोधों से बचाते हैं. Aashram web series का first season प्राण प्रतिष्ठा से शुरू होता है और फिर गृह प्रवेश, दु:स्वप्न, सेवादार, अमृत सुधा, विष हरण, गति रोध, शुद्धिकरण और फिर महाप्रसाद जैसे episode पर खत्म होता है, जहां पम्मी, सत्ती, उजागर सिंह, हुकूम सिंह, बबीता, तिनका सिंह, भोपा, माइकल और कविता समेत सभी पात्र बाबा निराला की दुनिया या उसकी दुनिया में घट रहीं घटनाओं के आगे-पीछे चक्कर लगाते दिखते हैं. Aashram के पहले सीजन में कथित तौर पर बबीता के रूप में हनीप्रीत की भी Entry हो चुकी है. बाकी अगले सीजन की कहानी और दिलचस्प होने वाली है, जहां बाबा निराला के पतन की दास्तां दिखेगी। 

मैं आश्रम 2 कहाँ देख सकता हूँ?(Where can I watch Ashram 2?)

Ashram 2 वेब सीरीज का आनंद लेने के लिए आपको फ्री में Mx player पर Web series आश्रम 2 देखने को मिल सकती हैं। आप Mx player पर और अन्य वेब सीरीज भी देख सकते हैं वह भी मुफ्त में यहां पर हर प्रकार की वेब सीरीज आपको देखने को मिलेगी।

लेबल:

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

O Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai। ओ पता नहीं जी कौन सा नशा करता है

O Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai  

हेलो फ्रेंड से आज हम बात करने वाले हैं कि किस तरह से o pata kon sa nasha karta hai song के 1 हफ्ते में ही 200 मिलियन  हो गए हैं। यह गाना लोगों को काफी पसंद आया है लोगों ने इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून ही बनाया है। और दिनों दिन इस इस गाने के वीडियो सॉन्ग डाउनलोड्स बढ़ती ही जा रहे हैं यह गाना इतनी जल्दी ऐसा पॉपुलर हो गया है कि इस पर मिलियंस view और download आने लग गए हैं YouTube पर 200 millions उस पार हो गए है। आज हम बात करेंगे कि यह गाना किसने बनाया है। तो चलिए शुरू करते हैं।
O Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai

Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai कौन है इस गाने के singer


Popular पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu's के पंजाबी गाने फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। उनके Punjabi songs , शादी, पार्टी, रिसेप्शन, बर्थडे आदि कई जगह पर सुनने को मिलता है। एवं उनके द्वारा गाए जाने वाले गानों को काफी लोग पसंद भी करते हैं

यह गाना Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai Song ,Harrdy Sandhu's ने गया है .Popular Punjabi singer है। उनका जन्म पटियाला पंजाब में हुआ था।अन्ना अपने करियर की शुरुआत पहली फिल्म यारा दा केचप के लिए भी काफी के लिए प्रशंसा प्राप्त की थी। वैसे तो वो पंजाबी सिंगर है।

इनका पूरा नाम Harrdy Sandhu's है। इन्होंने अपने  करियर की शुरुआत starting में cricketer से शुरुआत की थी। वैसे तो के दाएं हाथ के गेंदबाज थे उन्होंने क्रिकेट ने पंजाब के लिए खेला था।

O Pata Nahi Ji Konsa Nasha Karta Hai गाने की पूरी जानकारी

 
Starring :- Harrdy Sandhu and Sargun Mehta Singer :- Afsana Khan 
Music :- Avvy Sra 
Lyrics & Composer :- Jaani 
Video :- Arvindr Khaira 

DOP :- Anurag Solanki 
Editor :- Zipsi 
Choreographer:- Sahaj Singh, Shreoshi
Kumar 
Creative Director/Steadicam Operator:- Amaninder Singh 
Assistant Directors:- Sukhman Singh, Satnam Singh, Jais Sivia 
Supporting AD's :- Gurdeep Singh, Karan, Karan Maini, Monty, Viggfx, Harleen Production Head :- Richa 
Costume: Lavika Singh, Jyoti Aneja 
Asst. costume: Kavleen 
Project by :-Avadh Nagpal and Dilraj Nandha Line producer :- Neeraj ( Bhatt Production ) Art Director :- Sonu Art 
Recording Studio :- Desi Melodies Studio Mix Master :- Gurjinder Guri & Akash bambar Sound Engineer :- Man Romana & King Singh Guitars :- Shomu Seal Creative design & Art work by :- Aman Kalsi & Viggfx Stills: Shubham Lotey (Graphics Network) and Arpan Chahal 

Team Harrdy Sandhu :- 
Management: Avadh Nagpal (Artist's Network) 
Hair: Rashid the artist 
Make Up: Jimmy 
Assistant: Rahul Nayyar 

Team Sargun Mehta :- Make Up: Coco Balluci Hair: Rajshri Patil Team: Vinod Yadav, Jodha Singh 

Online Promotion by :- Net Media 

Instagram Reels Promotion :- Boss music

Productions Digitally distributed by :- UMG 

Produced by :- Jaani & Arvindr khaira 
Label :- Desi Melodies

लेबल: