हेलो फ्रेंड्स आज हम बात करेंगे कि facebook क्या है, और यह किस प्रकार कार्य करता है ,और इसका कैसा उयोग किया जाता हैं, और हम बताएंगे कि कौन है इसके अविष्कारक? कौन है इसके CEO? इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे
facebook की कंप्लीट कहानी तो चलिए शुरू करते है....
Facebook क्या है ? What is Facebook ?
Facebook को आम भाषा में सोशल नेटवर्किंग साइट कहा जाता है यानी अपने व्यक्तिगत ,पारिवारिक ,पेशावर और सामाजिक जीवन में जान पहचान के लोगों से जुड़ने संवाद और जीवन के कई आयामो को उन लोगों के साथ शेयर करने का माध्यम । फेसबुक एक नि:शुल्क सेवा है।
आमतौर पर फेसबुक का उपयोग अपने पुराने मित्रों को खोजने उनसे जुड़ने और अपने मित्रों परिजनों और परिचितों के साथ संदेश और चर्चा के लिए करते हैं।
फेसबुक के माध्यम से लोग अपने फोटो, वीडियो और अपने पसंद के लिंक समाचार जानकारियां और रचनाएं अपने मित्रों के साथ शेयर करते हैं।
फेसबुक का आरंभ सन 2004 में Harvard University के एक छात्र मार्क जुकरबर्ग ने किया था। तब इसका नाम Thefacebook था। द फेसबुक शीघ्र ही कॉलेज परिसर में लोकप्रिय होता चला गया। कुछ ही महीनों में यह नेटवर्क पूरे पूरे यूरोप में पहचाना जाने लगा। अगस्त 2005 में इसका का नाम बदलकर फेसबुक रख दिया गया। फेसबुक में अन्य भाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा में उपलब्ध है।
आखिर कौन है? कालीन भैया
Facebook के Inventor
Facebook को बनाने वाले कुल 5 लोग है जिनके नाम Mark Zuckerberg , Eduardo Saverin , Andrew McCollum , Dustin Moskovitz और Chris Hughes हैं। इसका निर्माण इन्होंने सन 2004 में 4 फरवरी को किया था। फिर अगस्त 2005 में इसका नाम बदलकर फेसबुक कर दिया गया। क्योंकि पहले इसका नाम दो फेसबुक था।
Facebook के CEO
Facebook के CEO Mark Zuckerberg हैै, उनका जन्म 14 मई 1984 में white plains, New York, America में हुआ था। मार्ग जुकरबर्ग हावर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे। उन्हें उन्हें प्रोग्रामिंग में काफी मजा आता था। उन्होंने मिडिल क्लास में ही प्रोग्रामिंग शुरू कर दी थी । उन्होंने एक प्रोग्राम भी बनाया था।
क्या?एक Facebook अकाउंट डिलीट करके दूसरा अकाउंट खोल सकते है
जी हां फ्रेंड्स अगर आप किसी कारण वंश अपना Facebook accout deleted करते हो तो आप दूसरा Facebook accout ओपन कर सकते हो ।
Facebook कैसे कार्य करता है ?
फेसबुक कैसे कार्य करता है यह जानना भी बहुत जरूरी है लेकिन यह सिंपल प्लेटफार्म है इसमें अपने नाम का खाता खोलना होता है, और अपने जान पहचान के जो भी मित्र गण है या आप जींस आप जिससे मिल नहीं सकते आप उन्हें फेसबुक के माध्यम से बात कर सकते हैं वीडियो कॉल कर सकते हैं । सिंपल प्रोसेस होती हैं इसमें फेसबुक में जाना होता है Facebook पर अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है उसमें जो भी डिटेल्स होती है वह सारी डिटेल्स फील करना होता है। अगर आपका कोई फ्रेंड फेसबुक पर हैं तो आप उसे सर्च कर सकते हो उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हो आजकल हर लोग फेसबुक के साथ से जुड़ा हुआ है चाहे छोटा हो चाहे बड़ा हर कोई फेसबुक पर आना चाहता है छोटे बच्चे की भी है । how to facebook account create , how to facebook account delete , how to facebook account close , how to facebook account deactivate फेसबुक यूजर को इस तरह की समस्या आती रहती हैं लेकिन समय के साथ-साथ वे इन सब चीजों को सीख जाते है । क्योंकि फेसबुक का प्लेटफार्म बहुत ही सिंपल है जिससे आपको इस प्रकार की समस्या से तुरंत समाधान मिलता है।
फेसबुक आईडी का इस्तेमाल आप अपने बिजनेस के लिए भी कर सकते हो और बिजनेस के लिए फेसबुक पर पेज भी बना सकते हो ताकि वहां से भी आपकी बिजनेस का प्रचार-प्रसार हो सके और अगर आपका बिजनेस ऑनलाइन है तो आपके लिए और भी अच्छी बात है यहां से सीधा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर भी लाया जा सकता है। फेसबुक का उपयोग बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रही है और अपने व्यापार को निरंतर आगे की और बढ़ा रही हैं और इससे उन्हें काफी फायदे भी हो रहे हैं फेसबुक पर रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं। Business को बढ़ाने और उनकी ब्रांडिंग करने का फेसबुक बहुत अच्छा माध्यम है ।
अपने फेसबुक अकाउंट को हैक से रोकने के लिए क्या करे?
Hello फ्रेंड्स अपने फेसबुक अकाउंट को हैक से रोकने के लिए आपको Facebook accout का पासवर्ड को ओर आधिक मजबूत करना होता है , आगर आप को Facebook account हैक होने का खतरा है तो आपको पासवर्ड में नंबर पर अल्पफेबिट्स और चीन्न का उपयोग करना होगा। इस तरह के पासवर्ड यूज करने से अकाउंट को हैक होने का खतरा कम होता है।
facebook का Use
1. अपने मित्रों परिजनों और परिचितों से जुड़ने और उन
2. के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने के लिए।
3. अपने पसंद के क्षेत्र से जुड़े लोगों से जुड़ने के लिए।
4. फेसबुक से जुड़े लोग से मुफ्त में संवाद के लिए।
5. अपने जीवन से जुड़ी घटना एवं महत्वपूर्ण जानकारी को अपने मित्रों के साथ शेयर करने के लिए।
6. Facebook video calling.
7. Facebook group.
8. Facebook page.
9. Facebook messenger chat.
10. किसी व्यक्ति, वस्तु या विचारधारा के प्रचार-प्रसार के लिए।
11. मनोरंजन के लिए फोटो और वीडियो लिंक इत्यादि के लिए।
12. अपने बिजनेस/कारोबार के प्रचार-प्रसार के लिए।
13. ऑनलाइन विज्ञापन के लिए।
14. अपनी पसंद की कंपनियों और प्रतिष्ठानों से जुड़ने और जानकारियां हासिल करने के लिए किया जाता है।
15. मधुबनी व्यक्तियों से झुंझुनू जानकारी हासिल करने के लिए किया जाता है।
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगती है , तो कृपया इसे अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है , तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे
धन्यवाद
लेबल: Technology