सर्च इंजन क्या होता है?,Search engine की कार्य प्रणाली
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है सर्च इंजन के बारे में,आप ने सर्च इंजन गूगल के बारे में तो काफी सुना होगा और उसे यूज भी करते होंगे? क्या आपको पता है,की इसके अलावा भी कोई और सर्च होते है अगर नहीं भी पता होगा तो कोई बात नहीं हम आप इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी जानकारी देंगे, तो चलिए शुरू करते है।
सर्च इंजन क्या होता है?
सर्च इंजन एक ऐसा साधन है जो इंटरनेट पर उपस्थित सूचनाओं को खोजता है इसके साथ ही यूज़र के लिए आसान प्राप्ति के लिए सूचनाओं को क्रमबद्ध वर्गीकृत और उपयुक्त श्रेणियों में विभाजित करता है।सर्च इंजन का उदाहरण है गूगल ।
जब सर्च इंजन की सहायता से वेबसाइट को खोजा जाता है तो यह अपने सर्च के परिणाम को भी एक अस्थाई वेबपेज के रूप में प्रदर्शित करता है। इन परिणाम वाले वेब पेज में उन सभी वेब पेज ओं के नाम होते हैं जिनमें प्रवक्ता के लिए दिए गए हैं Keyword आते हैं यह सभी नाम Hyperlink के रूप में होते हैं जिन पर माउस बटन क्लिक करके पहुंचा जा सकता है। इंटरनेट पर वेबसाइट खोजने के लिए बहुत से सर्च इंजन उपलब्ध है जो कि user द्वारा दी गई कैरेक्टर स्ट्रीग के आधार पर वेबसाइट खोज सकता है। यहा कैरेक्टर स्ट्रीग किसी व्यक्ति का नाम, कंपनी का नाम कोई भी keyboard या तारीख आदी कुछ भी हो सकता है। यह यूजर पर डिपेंड करता है, कि वह किस तरह की खोज सर्च इंजन पर कर रहा है।
सर्च इंजन के उपयोग
सर्च इंजन के उपयोग की बात करे तो यह किसी भी चीज की जानकारी सर्च करने के लिए किया जाता है। सर्च इंजन का उपयोग वीडियो,चित्र,जानकारी, अन्य चीजों के लिए भेे किया जाता है। यूजर इसे अपने जरूरतों के हिसाब से इसका उपयोग करता है।
Search engine की कार्य प्रणाली
वे सभी वेब सर्वर जो सर्च इंजन की सुविधा प्रदान करते हैं अपनी hard disk पर एक डाटाबेस संचित करके रखते हैं, जहा इंटरनेट पर उपलब्ध कई संसाधनों के पत्ते संचित होते हैं। सर्च इंजन user तथा डाटाबेस के बीच मध्यस्था का कार्य करता है। सर्च इंजन की सहायता से यूजर अपने Keyword वेब सर्वर को देखकर उसके database में ढूंढ सकता है।
कुछ सर्च इंजन यूजर द्वारा दिए गए शब्दों को उस वेबपेज के सिर्फ टाइटल में खोजते हैं तथा कुछ संपूर्ण वेब पेज में उनकी कीवर्ड को ढूंढते हैं जो खोज के अंतिम परिणाम के रूप में उन वेबसाइट के नाम हाइपरलिंक के रूप में प्रदर्शित हो जाते हैं जिनमें वह कीवर्ड मिले हैं। इन हाइपरलिंक पर क्लिक करके हम उन वेबसाइट तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
सर्च इंजन के अवयव
एक सर्च इंजन में मुख्यतः निम्नलिखित 3 अवयव का होना आवश्यक है-
Spider
Robot तथा crowler नाम से पहचाने जाने वाला विशेष प्रोग्राम है जो कि लगातार इंटरनेट के वेब पेज को खोजता रहता है तथा वहां उपलब्ध सूचना को प्राप्त करता रहता है किसी भी वेब पेज से सूचना को एकत्रित करने के बाद स्पाइडर वहां उपस्थित अन्य link पर क्लिक करके अपनी खोज आगे बढ़ाता जाता है। यह प्रोग्राम लगातार वेब में घूमते रहते हैं तथा सर्च इंजन की खोज को आसान बनाते हैं।
Index
index एक तरह का catalog की तरह कार्य करता है जहां खोजे गए वेब पेज से प्राप्त सूचनाओं को एकत्रित कर रख जाता है यूजर द्वारा की गई कैरक्टर स्ट्रिंग को इसी इंडेक्स में ढूंढ कर वेब पेज का लिंक परिणाम स्वरूप प्रदर्शित करता है।
Search engine program
यह सॉफ्टवेयर index में संचित हजारो वेब पेज को देखकर उन वेब पेजों का पता लगाने की कोशिश करता है ,जोकि यूजर द्वारा दिए गए keyword के आधार पर खरे उतरते हैं। वैसे तो सही मायने में सर्च इंजन शब्द का प्रयोग इस सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को ही कहा जाता है । लेकिन बोलचाल की भाषा में उस वेबसाइट को भी सर्च इंजन के नाम से जाना जाता है । जहां वेबसाइट खोजने के लिए इस प्रोग्राम के प्रयोग की सुविधा की गई है।
Search Engine का वर्गीकरण
इंटरनेट पर वेब साइटों की खोज के लिए प्रयुक्त सर्च सॉफ्टवेयर को तीन भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है।
Web आधारित search engine
इसमें उन वेबसाइटों को शामिल किया जाता है जहां वेबसाइट ढूंढने की सुविधा प्रदान की जाती है। इन वेबसाइट के पास अपना एक डाटाबेस होता है, जिसमें से ढूंढ कर वे यूजर को उसका इच्छित वेबसाइट पता दे सकता है। अपने स्पाइडर प्रोग्राम की सहायता से यह वेबसाइट को ढूंढ कर अपने डाटाबेस में उनके लिंग डालते जाते हैं।
Web directory
सर्च इंजन सॉफ्टवेयर के विपरीत वेब डायरेक्टरी उन वेबसाइटों का लिंक अपनी डायरेक्टरी में स्टोर करके रखती है जो कि उन्हें रखने के लिए दी गई है। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है,कि वेब डायरेक्टरी सर्च इंजन की भांति संपूर्ण वेब को खोज कर उपलब्ध वेबसाइट के addres अपने में स्टोर करने के बजाय सिर्फ उन वेबसाइट के addres स्टोर करके रखती है, जिन्हें स्टोर करने के लिए कहा गया है। जब कोई यूजर वेब डायरेक्टरी का प्रयोग कर किसी वेबसाइट का पता मालूम करने की कोशिश करता है तो यह यूजर द्वारा दिए गए कीवर्ड को अपने डायरेक्टरी में खोज कर उस वेबसाइट का पता लगाने की कोशिश करता है जिनमें वे शब्द पाए जाते हैं।
Hybrid
हाइब्रिड की श्रेणी में उन वेबसाइटों को शामिल किया जा सकता है,जिनमें सर्च इंजन तथा वेब डायरेक्टरी दोनों के गुण पाए जाते हैं । अर्थात यह सक्रिय रूप से पूरे www में सर्च करते हैं तथा इनके पास अपनी डायरेक्टरी भी होती है जिनमें से भी अपनी खोज कर सकते हैं।
प्रमुख search engines
Yahoo
इसका यूआरएल http://www.yahoo.com/ हैं। यहां एक सर्च डायरेक्टरी है जो श्रेणी बद्ध तरीके से विषय के आधार पर श्रेणी में व्यवस्थित होता है जिसे ब्राउज किया जा सकता है या सर्च किया जा सकता है।
याहू के माध्यम से आप सर्च इसके डायरेक्टरी के चुनाव के द्वारा भी कर सकते हैं ,तथा साथ ही इसके सर्च टैक्स बॉक्स में वांछित विषय पर आधारित कीवर्ड के द्वारा संबंधित सूचना को एकत्रित कर सकते हैं।
Lycos
इसका यूआरएल http://www.lycos.com/है। लाइकोस एक बड़ा सर्च इंजन है, जिसके अंदर लाखों की संख्या में डेटाबेस समाहित हैं। यहां कई विषयों पर आधारित सर्च के परिणाम प्रदर्शित करता है। साथी ही वाक्य के समूह जैसे वाक्यांश या प्रश्न के आधार पर परिणाम यूजर के समक्ष प्रस्तुत करता है।
Excite
इक्साइड प्रमुख पर्सनलाइजेशन वेब पोर्टल है, जिसमें वित्त से लेकर पर्यटन, खेलकूद तक के विश्वस्तरीय सर्च सुविधा उपलब्ध है। इसका यूआरएल http://www.excite.com/ है। आगे की खंड में इस पर आधारित सर्च की प्रक्रिया समझाई गई है।
Hotbot
हॉटबॉट सर्च इंजन आपको सर्च करने के लिए विकल्प प्रदान करता है जिसमें inktomi, Google अर्थात AskJeeves शामिल है। आप इनमें से किसी विकल्प का चयन करके अपने सर्च को संपन्न कर सकते हैं। इसका यूआरएल http://www.hotbot.com/ है।
Altavista
अलताविस्ता वेब पर कंप्रेसिव सर्च करने के तरीके प्रदान करती हैं। इसके माध्यम से आप किसी भी विशेष देश के आधार पर अपने सर्च को संपन्न कर सकते हैं। यह सर्च इंजन कई भाषाओं में भी सच की सुविधा प्रदान करती हैं। इसे यूनाइटेड स्टेट के डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन द्वारा बनाए गया था।इसका यूआरएल http://www.altavista.com/ है।
Dogpile
इसका यूआरएल http://www.dogpile.com/है। डॉगपाइल पे पर सर्च करना आसान है। इस सर्च इंजन में कई सबसे अच्छे सर्च इंजन को समाहित किया गया है।
गूगल इंटरनेट यूज़र को web, यूज नेट, तथा इमेज को सर्च करने मे सहायता प्रदान करता है। इसकी मुख्य विशेषताओं में पेजरैंक परिणामों का अनुवाद तथा सामान पेजों को ढूंढना शामिल है। इस का प्रयोग करने के लिए ब्राउज़र के यूआरएल बार में http://www.google.com/टाइप करें।
Mamma
मामा को सभी सर्च इंजनों की मां कहा जाता है। मामा आपको आपके सर्च का श्रेष्ठ सर्च इंजनों से सबसे बढ़िया रिजल्ट प्रदान करता है। या एक मेटा सर्च इंजन है। इसके लिए ब्राउज़र की यूआरएल बार में http://www.mamma.com/ टाइप करना होता है।
लेबल: Internet
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ