NEFT,IMPS,RTGS क्या है?/What is NEFT, IMPS, RTGS?,NEFT,IMPS,RTGS Full form in hindi,NEFT,IMPS,RTGS Full form in English,
NEFT(National Electronic Fund Transfer)
NEFT का full form "National Electronic Fund Transfer" या इसे हिंदी में "राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि हस्तांतरण "।भारत के बैंकों के द्वारा Fund Transfer करने की प्रणाली है जिसे RBI द्वारा संचालित किया जाता है इसकी शुरुआत सन 2005 से हुई थी। NEFT भारत में बैंक के ग्राहको को सुविधा प्रदान करता है जिससे बैंक का ग्राहक किसी दूसरे NEFT सक्षम बैंक खाते के बीच सीधे धन हस्तांतरण कर सकता है ।NEFT द्वारा कोई भी बैंक खाता धारी किसी भी अन्य बैंक के ग्राहक के खाते में अपने खाते से आसानी से पैसे transfer कर सकता है। इसके लिए आप अपने बैंक में जाकर फॉर्म भरकर पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं या net banking या mobile banking से पैसे भेज सकते हैं। NEFT प्रणाली के जरिए fund transfer वास्तविक समय के आधार पर नहीं होते। NEFT सप्ताह के दिनों में और पहले,तीसरे शनिवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:30 बजे के दौरान होने वाले 23 settlement के साथ आधे घंटे की बैच में धन हस्तांतरण तय करता है महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को रविवार को या सार्वजनिक छुट्टियों के दिन कोई settlement नहीं होता है। यह electronic संदेश के माध्यम से किया जाता है आप कितनी राशि
transfer कर रहे हैं उसी के आधार पर बैंक आपसे एक छोटी सी राशि चार्ज के रूप में ले सकता है NEFT से पैसे ट्रांसफर करना चैक या ड्राफ्ट से पैसे भेजने से ज्यादा आसान सुविधा पूर्ण और सुरक्षित है और इससे समय भी कम लगता है।
ऑनलाइन के माध्यम से NEFT से धन का हस्तांतरण करने के निम्न चरण है
- अपने बैंक के वेबसाइट को चालू करें।
- उस में net banking के विकल्प का चुनाव करें।
- आपका user id तथा Password डालें। यदि आपको पार net banking account ना हो तो बैंक में जाकर उसे प्राप्त कर सकते हैं।
- आपका net banking का पेज खुल जाएगा।
- उसमें जिस के account में पैसे भेजना है पहले उसका account number बैंक का नाम ,Branch IFSC Code आदि एक बार संग्रह करना होता है। उस व्यक्ति को beneficiary कहा जाता है। इसके and new पर विकल्प को क्लिक करें।
- उसकी संपूर्ण जानकारी डालें।
- एक बार भी जोड़ने के बाद आप उसके खाते में रकम transfer कर सकते हैं।
- इसके लिए transfer option को q करें।
- उस पर का नाम select करें,
- राशि डाले तथा Remark डालें।
- रकम Transfer की पद्धति चुने जैसे NEFT, RTGS, IMPS आदि।
- कुछ बैंक में OTP(one time password) यह मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है यदि वैसे प्रणाली है तो प्राप्त ओटीपी डाले।
- submit button को क्लिक करें।
IMPS (Immediate Payment Service)
RTGS (Real Time Gross Settlement)
लेबल: Internet
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ