Ad Code

Responsive Advertisement

दिव्येंदु शर्मा का जीवन परिचय । Biography of Divyendu Sharma

Divyendu Sharma

दिव्येंदु शर्मा (जन्म 19 जून 1983) एक इंडियन फिल्म एक्टर हैं, जिन्हें प्यार का पंचनामा में निशांत उर्फ लिक्विड और टॉयलेट-एक प्रेम कथा में नारायण शर्मा की एक्टिंग के लिए जाना भी जाता है। 2018 में फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में त्रिपाठी , अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज़ मिर्जापुर में कालीन भैया के बेटे मुन्ना त्रिपाठी और Alt Balaji सीरीज़ बिच्छू का खेल में अखिल श्रीवास्तव की उनकी भूमिका देखा गया है।  मिर्जापुर 2 में मुन्ना त्रिपाठी का रोल काफी बखूबी से निभाया है ऐसा लग रहा था मानो वहीं असल जिंदगी में  हो रहा है।इन्होंने अक्षय कुमार के साथ टॉयलेट-एक प्रेम कथा में भे काम किया। 


जन्म         19 जून 1983 दिल्ली

पत्नी         आकांक्षा शर्मा

राष्ट्रीयता    भारतीय

शिक्षा        कीकिरोड़ीमल कॉलेज एफटीआईआई, पुणे

सक्रिय वर्ष    2011

व्यवसाय      फिल्म अभिनेता

प्रारंभिक जीवन

 शर्मा का जन्म 19 जून 1983 को दिल्ली में हुआ था । उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक डिग्री प्राप्त की । उनके पास दिल्ली में तीन साल का थियेटर का एक्सपीरियंस भी था। जिसके बाद उन्होंने FTII, पुणे से acting में दो साल का डिप्लोमा कोर्स भी किया । उन्होंने पहले वर्जिन मोबाइल , बिड़ला सन लाइफ और फिडेलिटी म्यूचुअल फंड जैसे ब्रांडों के कई विज्ञापनों में काम करते हुए देखा गया था । उनकी पत्नी का नाम आकांक्षा शर्मा है। 

व्यवसायिक जीवन

उनकी पहली मुलाकात माधुरी दीक्षित से कमबैक फिल्म में मिले थे।  माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म आजा नचले में एक साइड रोल में दिखाई दिए । शर्मा पहली बॉलीवुड फिल्म प्यार का पंचनामा थी । जिसमें उन्होंने लिक्विड नामक एक रोल निभाया था। फिल्म में उनकी भूमिका के लिए, उन्होंने मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर - माले के लिए स्क्रीन अवार्ड जीता । उन्होंने डेविड धवन की चश्मे बद्दूर की रीमेक में कवि ओमी की भूमिका बखूबी से भी निभाई ।

मिर्जापुर 2 में मुन्ना त्रिपाठी,मुन्ना भैया का रोल नंबर वन किया है। मिर्जापुर 2 में अखंडानंद त्रिपाठी के बेटे मुन्ना त्रिपाठी थे।
दिव्येंदु शर्मा ने पंकज त्रिपाठी के साथ Amazon Prime Web Series Mirzapur में भी काम किया ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ