WWW क्या है?,World Wide Web कैसे कार्य करता है ?,www के Basic Features

Ads

WWW क्या है?,World Wide Web कैसे कार्य करता है ?,www के Basic Features

नमस्कार दोस्तों क्या आपको पता है www kya hai और www कैसे काम करता है आज के Article में हम आपको उसकी जानकारी दी जाएंगे। Internet के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन इसके बारे में किन-किन लोगों का हाथ रहा है यहां कोई नहीं जानता है। जब से Internet का Use हो रहा है तब से इस शब्द का प्रयोग हो रहा है और हर रोज इस word का प्रयोग किया जाता है।

वर्ल्ड वाइड वेब क्या है?

www का Full form होता है world wide web है।web का शाब्दिक अर्थ होता है जाल। चुकी यह पूरी world में फैले computer में stop एक दूसरे से जुड़ी हुई information का समूह वर्ल्ड वाइड वेब का जाता है। www एक ऐसा publicly दिखाई देने वाला वातावरण है जिसकी समस्त information, जैसे tex,image, audio एवं Video आदी, internet से ही access की जा सकती है। इन सूचनाओं को उचित प्रकार से प्राप्त करने के लिए internet मानक नियमों का पालन करना होता है। web को internet का पर्याय माना जाता है।
www kya hai

WWW का इतिहास

वर्ल्ड वाइड वेब का इतिहास काफी पुराना है।www के विकास की कहानी 1990 में शुरू हुई Switzerland स्थित एक Scientific research center CERN(Conseil European pour la Rechercne Nucleaire) साइंटिस्ट Tim Berbers Lee  एक दूसरे जुड़े Document की जाल को बनाने का प्रस्ताव रखा। इस मुख्य उद्देश्य research Scientist के बीच में Communication की सुविधा देना था। वर्ल्ड वाइड वेब के जनक टीम बर्नर्स ली को ही माना जाता है। उन्होंने web को इस प्रकार बनाया था की internet पर किसी अन्य computer के Document से link किया जा सके ।

1991 में सर्वप्रथम Text Based program तैयार किया गया जिससे Document को जोड़कर उन्हें उसी प्रकार पुनः प्राप्त किया जा सकता था।

उसके बाद 1994 में Marc Anerson ग्राफिक्स आधारित प्रोग्राम Mosaic तैयार किया गया जिससे www का प्रयोग किया जा सकता था। इसके बाद www के आगे विकास के लिए CERN तथा MLL संस्थाओं ने एक agreement sign किया गया जिसके तहत संगठन बनाया गया जिसका नाम world Wide Web कंसोर्सियम

रखा गया। इस organisation का कार्य www को और अधिक विकसित करना, मानक protocol की रचना करना तथा internet में एक दूसरे के document को जोड़ने की तकनीक विकसित करना था। इस प्रकार वर्तमान में www एक विश्वव्यापी information भंडार है जो internet का सर्वाधिक तेजी से विस्तार कर रहा है।


World Wide Web कैसे कार्य करता है ?

आप Internet use करते होंगे पर शायद आपको यह नहीं पता होगा कि WWW (World wide web)  किस तरह कार्य करता है। जब कोई user web document को open करता है तो इसके लिए एक प्रकार की application का use करता है जिसे web browser कहते हैं। जब किसी web browser में domon या URL का नाम लिखा जाता है तो browser http के doman address को search की request generate करता है क्योंकि हर dormon का अपना अलग-अलग address होता है इसके बाद browser domain name को server IP address में बदल देता है। जब address वह server जिससे dormon को host किया गया है वह match हो जाता है तो server उस Web browser के पास वापस सेंड कर देता है जिसको आप अपने Web browser पर आसानी से देख सकते हैं।

www के Basic Features

Internet की तरह www भी स्वतंत्र Platform होता है अर्थात इसकी सेवाएं प्राप्त करने के लिए किसी विशेष Hardware या Operating system आवश्यकता नहीं होती है।Www में कुछ विशेष प्रकार से तैयार किए गए server computer  को internet से जोड़ने जाता है।Internet के माध्यम से 2 computers के बीच hypertext  के transfer के लिए जिन protocol का प्रयोग किया जाता है उन्हें HTTP अर्थात hypertext transmission protocol कहते हैं। इस technology के माध्यम से कोई user यदि किसी hypertext पर mouse click करता है तो उससे संबंधित document खुलकर client के computer के Monitor पर प्रदर्शित हो जाएगा। वर्ल्ड वाइड वेब के कार्य आप जो जो सर्च करते है वो आपको प्रदान करना

Web Browser क्या होता है?

इंटरनेट से जुड़े इन www servers से किसी भी तरह का computer जोड़कर सूचना प्राप्त की जा सकती है। जिन प्रोग्रामों की सहायता से www server ओ से information प्राप्त की जाती है, उन्हें Web browser कहते हैं।Website पर उपलब्ध सूचना की इकाई एक web page कहलाती है।वेब ब्राउज़र का उदाहरण Chrome है।

Cyber Space क्या होता है ?


साइबरस्पेस मीनिंग इन हिंदी कोई भी व्यक्ति या organisation इस web servers कि disc पर कुछ मात्रा में रिक्त स्थान बुक करा सकता है तथा उसके बाद वहां जो information सामान्य प्रयोग के लिए रखना चाहे उस स्थान पर संचित कर सकता है। इस प्रकार तैयार किए गए स्थानों को website या Cyber Space कहते हैं।

Hyperlink क्या होता है ?

Web Pages पर information किसी भी प्रारूप में store की जा सकती है जैसे Text, graphics/drawing, audio, video आदी। किसी भी website पर उपलब्ध है सभी Web pages एक दूसरे से जुड़े होते हैं तथा जिस technology से जुड़े होते हैं उसे Hyperlink कहते हैं। यह word सन 1965 के करीब Ted Nelson द्वारा Use किया गया था।

Home Page क्या होता है ?


Website को जो web page सबसे पहले screen पर show होता है उसे homepage कहते हैं।

इस homepage पर अन्य सभी pages के link उपलब्ध होते हैं जिस पर mouse pointer ले जाकर click करने पर हम उस web page पर पहुंच जाते हैं। प्रत्येक main page पर फिर homepage पर आने का link भी उपलब्ध रहता है। Internet पर www द्वारा दिखाई जाने वाले या website को अद्वितीय पहचान देने के लिए प्रत्येक site को एक नाम दिया जाता है। उस नाम को Technical language में URL (Uniform Resource Locator) कहां जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ