इंटरनेट वायरस क्या है ?वायरस से बचाव के उपाय, एंटी-वायरस प्रोग्राम

Ads

इंटरनेट वायरस क्या है ?वायरस से बचाव के उपाय, एंटी-वायरस प्रोग्राम

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले internet virus के बारे में और जानेंगे बहुत सारी बातें तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें ।इंटरनेट वायरस, वर्म और ट्रांजन हॉर्स का घर है। यह इंटरनेट का प्रयोग करते समय आपके कंप्यूटर सिस्टम में प्रवेश कर जाते हैं और अनेक प्रकार से हानि पहुंचाते हैं। इस अध्याय में हम इससे बचने के उपाय पर चर्चा करेंगे सबसे पहले जानते हैं कि आखिर यह वायरस, वर्म,ट्रांजन हॉर्स क्या होता है।

Virus

Virus एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या कंप्यूटर का टुकड़ा होता है, जो आपके कंप्यूटर में आपकी अनुमति के बिना प्रवेश कर जाता है और आपके सिस्टम को क्षति पहुंचाता है। जब भी आप कोई infected program या या ईमेल अटैचमेंट खोलते हैं, तो वायरस आपकी कंप्यूटर में फैल जाता है, virus file डाउनलोड करने, web page खोलने और इंटरनेट के जरिए फाइलों के आदान-प्रदान से फैलता है।

यह वायरस आपकी कंप्यूटर से महत्वपूर्ण फाइल डिलीट करके आपकी hard disk नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुछ वायरस पूरे कंप्यूटर में फैल कर डिस्क स्पेस घेर लेते हैं और आप कंप्यूटर की गति को धीमा कर देते हैं।

 Worm

वर्म वह कंप्यूटर प्रोग्राम होता है, जो अपनी अनेक प्रतियां बनाकर आपके कंप्यूटर की सामान्य action को बाधित करता है। वायरस के समान, वर्म स्वयं को अन्य फाइलों या प्रोग्राम से नहीं जो। यह वायरस से भी अधिक तीव्र गति से फैलता है और कंप्यूटर खोलते ही active हो जाता है। वर्मा एक कंप्यूटर से जुड़े अन्य कंप्यूटर में भी फैल जाता है और आपके डाटा फाइलों को डिलीट कर देता है। प्रायः वर्म आपके कंप्यूटर की random Access memory घेरकर कंप्यूटर की गति को slow कर देते हैं।

 Trojan horse

ट्रांजन हॉर्स उस प्रोग्राम को कहते हैं, जो एक लाभदायक प्रोग्राम के रूप में आपके सामने आता है और धोखे से आपकी सिस्टम में घुस जाता है। ऐसे प्रोग्राम  प्रायः मुफ्त इंटरनेट खेलों के रूप में आते हैं। कुछ ट्रांजन हॉर्स antivirus प्रोग्राम के रूप में आते हैं जो आपके कंप्यूटर से वायरस हटाने का वादा करते हैं, परंतु इसके विपरीत आपकी कंप्यूटर में अनेक प्रकार के वायरस डाल देते हैं।

वायरस तथा वर्म के समान,ट्रांजन हॉर्स अपनी अनेक copys नहीं बनाते। वे आपकी फाइलों और हार्ड डिस्क को नुकसान पहुंचाते हैं, और आपके कंप्यूटर से आपकी personal data गलत लोगों तक पहुंच जाते हैं और आप से फिरौती मांगते हैं।

वायरस से बचाव के उपाय

अपने कंप्यूटर सिस्टम और इसमें सुरक्षित फाइलों को वायरस,वर्म,ट्रांजन हॉर्स से बचाने के लिए निम्न सावधानियां बरतें-

1. उपयोगी एंटीवायरस प्रोग्राम को स्थापित करें जब भी हम इंटरनेट से जुड़ते हैं, वायरस,वर्म,ट्रांजन हॉर्स का खतरा बढ़ जाता है। जब तक हम एक good antivirus program का प्रयोग नहीं करेंगे, तब तक यहां खतरा बना रहेगा। इसलिए आवश्यक है कि आप अपने computer में एक अच्छा एंटीवायरस प्रोग्राम स्थापित करें। Anti-virus program के विषय में विस्तृत जानकारी आगे दी गई है।

2. अपनी आवश्यकता के अनुसार कंप्यूटर में firewall स्थापित करें। firewall आपकी कंप्यूटरो से होने वाले डेटा का आदान-प्रदान नियंत्रित करता है। इस विषय में विस्तृत जानकारी आगे दी गई है।

3. कोई भी फाइल या प्रोग्राम, जिसका प्रेषक संदेह आत्मा को उसे ना खोलें।

4. email attachment के फाइल extension को ध्यान से देखें। यदि extension exe,pif,bas,bat,cmd,com,cml,inf,js,lnk,msi,scr या vbs है, तो उस फाइल को वायरस स्कैन किए बिना ना खोलें।

5. ई-मेल जो आपको एक बड़ा इनाम मिलने की सूचना देते हैं और अधिक जानकारी के लिए किसी लिंक पर क्लिक करने या email attachment खोलने के लिए कहते हैं, ऐसे ही मेल लोगों से बचकर रहें।

6. पैच ट्यूसडे नामक सेवा का लाभ उठाएं। इसके जरिए माइक्रोसॉफ्ट हर महीने के दूसरे मंगलवार को पूर्ण सभी प्रोग्राम ओं की सूची बनाता है, जो आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसमें उन प्रोग्रामों से बचने के उपाय भी प्रदान किए जाते हैं। इन पैचो का प्रयोग करें और अपने कंप्यूटर को virus से बचाएं।

एंटी वायरस प्रोग्राम क्या है?

आजकल बाजार में आने की antivirus software उपलब्ध है, जी ने खरीद कर आप अपने कंप्यूटर में स्थापित कर सकते हैं। Norton antivirus एक प्रचलित सॉफ्टवेयर है। परंतु बाजार में मिलने वाले एंटीवायरस सॉफ्टवेयर प्रायः महंगे होते हैं। आप इंटरनेट से भी अनेक उपयोगी antivirus software download कर सकते हैं। यहां हम कुछ famous antivirus सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे जिन्हें आप इंटरनेट से मुक्त डाउनलोड कर सकते हैं-

एवीरा एंटी वायरस

एवीरा 30 अलग-अलग वैरायटी में वायरसो और ट्रांजन हॉर्सो को scan करने की क्षमता रखता है। एक बार ढूंढ ले जाने के बाद, आप तय कर सकते हैं कि आप दूषित फाइलों को डिलीट या उसमें कुछ सुधार करना चाहते हैं।

आप avira को उसकी वेबसाइट से भी download कर सकते हैं।

एवीजी फ्री

AVG free जाना माना एंटीवायरस है। इसे प्रयोग करना बहुत ही सरल है। छोटा साइज होने के कारण यहां सॉफ्टवेयर ना तो अधिक स्थान गिरता है और ना ही आपके कंप्यूटर की गति को धीमा करता है। इसकी वायरस खोजने की क्षमता ने इसे दुनिया भर में पहले हुए computer user मैं काफी प्रचलित बना दिया है। आप इस सॉफ्टवेयर को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

एंटीवायरस प्रोग्राम का उपयोग कैसे करते हैं?

इस प्रोग्राम के जरिए आप पूरे कंप्यूटर या खुद चुने हुए भागो को स्कैन कर सकते हैं। अब internet connection के जरिए इस प्रोग्राम को समय-समय पर अपडेट भी कर सकते हैं। यदि आप अपने कंप्यूटर कोई स्कैन करना चाहते हैं तो scan computer पर क्लिक कीजिए स्कैनिंग तुरंत शुरू हो जाएंगी। यदि आप कुछ विशेष भागों को स्कैन करना चाहते हैं तो इस कैन selected area विकल्प पर क्लिक कीजिए।आप जिस फोल्डर को स्कैन करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कीजिए और बटन पर क्लिक कीजिए। चुना हुआ फोल्डर तुरंत स्कैन हो जाएगा। 

जब भी स्कैनिंग के दौरान कोई वायरस पाया जाता है तो यहां आपको सूचित करेगा। अगर कोई वायरस नहीं पाया जाता तो यह स्कैनिंग का कार्य संपन्न करके आपको स्कैनिंग संपन्न होने का मैसेज प्रस्तुत करेगा। वायरस को मिटाने के लिए Heal बटन पर क्लिक करना होता है या infected file  को वायरस वर्ल्ड में पहुंचाने के लिए move to vault बटन पर क्लिक करने, virus valt एक प्रकार का स्टोर होता है, जिसमें सभी दूषित फाइलें सुरक्षित होती है।

फायरवॉल

Firewall आपके कंप्यूटर को अनेका अनाधिकृत हमलों से बचाता है, यह आपकी कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच होने वाले आदान-प्रदान पर निगरानी रखता है और बाहरी साधनों द्वारा आपके कंप्यूटर तक अनाधिकृत रूप से पहुंचने से रोकता है। आपकी कंप्यूटर से डाटा या प्रोग्राम वह बाहरी साधनों तक आपकी अनुमति के बिना पहुंचने से रुकना इसका कार्य होता है। या आपकी कंप्यूटर को सुरक्षा प्रदान करता है ताकि आपकी पर्सनल जानकारी को कोई अनाधिकृत चुरा ना सके या खराब ना कर सके।

फ़ायरवॉल का उपयोग कैसे करते हैं?

Window  के नए updats मे फ़ायरवॉल पहले से इंस्टॉल होता है आपको केवल उसे ऑन रखना होगा। सबसे पहले start button पर क्लिक कीजिए। Control panel पर क्लिक कीजिए। अब कंट्रोल पैनल की विंडो में सिक्योरिटी पर क्लिक कीजिए, और फिर विंडोज फायरवॉल पर क्लिक कीजिए। जनरल टैब में on रेडियो बटन में क्लिक कीजिए और फिर ओके बटन पर क्लिक कीजिए। उसके पश्चात इसके विपरीत यदि फायरवॉल को ऑफ करना चाहते हैं तो general tab में on बजाएं off रेडियो बटन पर क्लिक करके ओके बटन पर क्लिक कीजिए।

मुफ्त फायरवॉल

Windows firewall आपके कंप्यूटर को सीमा सुरक्षा प्रदान करता है। या वायरस आदि से तो कंप्यूटर को दूर रखता है परंतु कंप्यूटर में पहले से ही install program को, जो इंटरनेट तक सूचनाएं पहुंचा सकते हैं, नियंत्रित नहीं करता। इसलिए कुछ प्रयोग करता कंप्यूटर में एक अन्य firewall install करना पसंद करते हैं, नीचे ऐसे ही कुछ फायरवॉल की सूची है जिसे आप मुफ्त में इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं-

1. जॉन अलार्म एक मुफ्त firewall है, जिसे आप इसकी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है।


2. करियो पर्सनल firewall एक सॉफ्टवेयर है, जो आपके कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच मध्यस्थ का काम करता है। यह कंप्यूटर को इंटरनेट और नेटवर्क से जुड़े हुए अन्य कंप्यूटरो के जरिए होने वाले हमलो से सुरक्षा प्रदान करता है। आप इसे इसकी वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।


3. सिग्नेट पर्सनल firewall कंप्यूटर को घुसपैठियों, ट्रांजन हॉसो और अन्य हमलों से बचाता है। आप इसे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

विंडो में सुरक्षा के उपाय


विंडो वायरस और घुसपैठियों के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करती हैं। इसमें पहले से ही एंटीफिशिंग फिल्टर विंडोज डिफेंडर, firewall आदि स्थापित है। यहां पर हम इनके विशेषताओं के बारे में बताएंगे

एंटी-फिशिंग


विंडोज में इंटरनेट एक्सप्लोरर इंस्टॉल होता है, जो एंटी-फिशिंग फिल्टर के साथ आता है। फिशिंग उस प्रक्रिया को कहते हैं, जिसके जरिए यूजर की पर्सनल जानकारी निकालने का प्रयास किया जाता है। Internet explorer ऐसे धोखे बाजो को पहले ही पकड़ लेता है और आपको सूचित कर देता है।

विंडोज डिफेंडर


विंडोज डिफेंडर विंडो का ही एक part है। यहां स्वयं कार्य करता है और कोई भी अनाधिकृत प्रोसेस की सूचना आप तक पहुंचा देता है जिससे आपको इनफॉर्म हो जाता है।

फायरवॉल

जैसे कि आपने पढ़ा विंडोज में पहले से ही Firewall को इंस्टॉल किया गया है जो आपके कंप्यूटर को वायरस आदि से बचाता है।

सुरक्षा सेटिंग

आप विंडो की सुरक्षा विशेषताओं को कभी भी एक्शन सेंटर के जरिए शुरू या बंद कर सकते हैं आप विंडोज डिफेंडर, समय-समय पर अपडेट आदि को अपनी इच्छा अनुसार नियंत्रित कर सकते हैं।


वायरस आने पर क्या करें?

मान लीजिए, कि यदि यह सभी संबंधी सुरक्षा सावधानियां बरतने के बावजूद आपके कंप्यूटर में वायरस आ जाता है ऐसी स्थिति में निम्नलिखित उपाय कीजिए-


1. यदि आपकी कंप्यूटर में एंटीवायरस प्रोग्राम है, तो उसके जरिए अपने पूरे सिस्टम की स्कैनिंग कीजिए।

2. यदि कोई नया वायरस है तो अपने एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट कर के सिस्टम को स्कैन कर लीजिए।

3. यदि आपका वर्तमान एंटीवायरस नए वायरस को खोजने में असमर्थ है तो इसे हटा कर कंप्यूटर में नया एंटीवायरस इंस्टॉल कीजिए।

4. यदि वायरस आपके डाटा और सिस्टम को अधिक हानी पहुंच जा चुका है ,तो डाटा वापस पाने और कंप्यूटर ठीक कराने के लिए किसी computer export से संपर्क कीजिए।

जो भी चीजे आप download करते हो आप उसे भी Scan करे । क्यू की इससे भी virus आने का खतरा बना रहता है।

यदि आप किसी Website पर Visit करते हैं तो एक चीज का जरूर ध्यान रखें कि वह Popular हो और register Website हो और ऐसे किसी भी Link पर क्लिक ना करें जिससे कि बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकें।
आप यदि Removable media जैसे कि pendrive Disc, को Scan करने के बाद ही उसका Use करें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ