नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि कितने प्रकार के इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रकार है। इंटरनेट से जुड़ने के कई तरीके हो सकते हैं इसके लिए आपको अपना कंप्यूटर किसी भी सर्वर से जोड़ना होता है। इंटरनेट server हुए ऐसा कंप्यूटर है,जो दूसरे कंप्यूटर से भेजी गई रिक्वेस्ट को स्वीकार करता है, और उन्हें उनकी जानकारी उपलब्ध कराता है। यह server कुछ register कंपनी द्वारा स्थापित किए जाते हैं ,जिन्हें इंटरनेट सेवा प्रदाता कहा जाता है ।
ऐसी सेवा देने वाली अनेक कंपनियां है आपके पास किसी इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी का कनेक्शन होना चाहिए । जब आप अपने क्षेत्र में कार्य करने वाले किसी internet service provider कंपनी से आवेदन करते हैं, और आवश्यक शुल्क जमा करते हैं जिसके द्वारा आप उस कंपनी के सर्वर से अपने कंप्यूटर को जोड़ सकते हैं।
![]() |
Internet connectivity |
इंटरनेट कनेक्टिविटी के प्रकारो की व्याख्या
PSTN
PSTN का पूरा Public Switched Telephone Network (पब्लिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क) है। इस को Plain Old Telephone System (POTS) भी कहते है।सामान्य टेलीफोन लाइन द्वारा, जो आपकी कंप्यूटर को डायलअप कनेक्शन के माध्यम से सेवा प्रदाता कंपनी के सर्वर से जोड़ देती है। इसलिए इसे डायलअप कनेक्शन भी कहा जाता है। कोई Dial up connection एक अस्थाई कनेक्शन होता है ,जो आपके कंप्यूटर और ISP server पर के बीच बनाया जाता है। Dial up connection modem का उपयोग करके बनाया जाता है, जो टेलीफोन लाइन का उपयोग ISP server का नंबर डायल करने में करता है। ऐसा कनेक्शन सस्ता होता है और इसकी स्पीड कम होती है इसकी स्पीड kbps तथा mbps में मापी जाती है।
ISDN
ISDN का पूरा नाम Integrated Services Digital Network (इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क) है तथा यह डिजिटल कम्युनिकेशन की सुविधा उपलब्ध करवाता है.” ... ISDN वैसे तो सर्किट स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क सिस्टम है परन्तु इसमें पैकेट स्विच्ड नेटवर्क भी एक्सेस कर सकते है. ISDN जो है वह 64 kbps तक डेटा ट्रान्सफर रेट को सपोर्ट करता है।यह Dial up कनेक्शन के समान ही होता है परंतु यह महंगा होता है, और इसकी स्पीड डायलअप से ज्यादा होती है।
Lease Line Connection
लीज्ड लाइन एक High speed और fixed bandwidth Internet या Voice लाइन होती है,जो दो location's को एक साथ जोड़ती है। यह Service provider और Customer के बीच का एक सर्विस कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके अनुसार सर्विस प्रोवाइडर कस्टमर को एक high speed और dedicated लाइन उपलब्ध कराता है।Lease line connection एक ऐसी सीधी टेलीफोन लाइन होती हैं, जो आपके कंप्यूटर को आईएसपी के सर्वर से जोड़ती हैं। इंटरनेट से सीधे कनेक्शन के बराबर है और 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं। यह सेवा बहुत तेज लेकिन महंगी होती है।internet speed test के लिए वेबसाइट भी बनी हुई है।
V-SAT
V-SAT Very Small Apertune Terminal का संक्षिप्त रूप है। इसे Geo-Synchronous Satellite के रूप में वर्णन किया जा सकता है, जो Geo-Synchronous Satellite से जुड़ा होता है तथा दूरसंचार एवं सूचना सेवाओं जैसे-ऑडियो वीडियो ध्वनि द्वारा इत्यादि के लिए प्रयोग किया जाता है। यह एक विशेष प्रकार का ground station है,जिसमें बहुत से एंटीना होते हैं, जिसके द्वारा V-SAT के मध्य सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है,Hub कहलाते हैं।
Broadband Connection
यह वह लाइन होती है जो ISP द्वारा भेजी जाती है। इसके बाद उस लाइन को मॉडेम और टेलीफोन लाइन से जोड़ दिया जाता है। यह एक private network होता है, जिसका कोई ना कोई मालिक अवश्य होता है, इसलिए इसे नेटवर्क का प्रयोग केवल वही व्यक्ति कर सकता है, जिसने यहां कनेक्शन लिया है।
Wireless Connection
Wireless वह कनेक्शन होता है, जिसमें केवल का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे वाईफाई इसे चलाने के लिए किसी के ऊपर की आवश्यकता नहीं होती है वाईफाई कनेक्शन के लिए केवल राउटर की आवश्यकता होती है।
USB Modem Connection
USB full form-Universal Serial Bus। इस कनेक्शन के लिए modem की आवश्यकता नहीं होती है USB device के माध्यम से यह कनेक्शन स्थापित किया जाता है, इसमें सिम कार्ड के द्वारा बनाया जाता है यूएसबी मॉडेम में सिम कार्ड लगाने के बाद कंप्यूटर से कनेक्ट करने पर नेट चालू हो जाता है।
जैसे-Net Sector एक USB modem है। इसे कई कंपनी द्वारा बनाया गया है idea, Airtel, reliance,Tata docomo, MTS,jio आदि।
0 टिप्पणियाँ